कपड़े पर लगे हैं तेल के दाग? तो घबराईये नहीं अपनाएं ये 4 आसान नुस्खे, एकदम नया लगेगा कपड़ा
रोजमर्रा की जिंदगी में कपड़ों पर दाग लग जाना कोई नई बात नहीं है. खास कर अगर आप घर का काम करते हैं तो ऐसा होना स्वाभाविक है. घरेलू काम करते समय दाग धब्बे लगना आम बात है, जब हम रसोई में काम करते हैं तब अक्सर ही हमारे कपड़ों में चिकने दाग भी लग जाते हैं. इस समस्या से लगभग हर कोई परेशान है लेकिन जैसा की हर समस्या का समाधान होता है वैसे ही इन दागों से कपड़ों को बचाने का तरीका भी हम आज लाए हैं, चलिए बताते तेल के दागो से कपड़ों को कैसे बचाया जाए.
कपड़े पर लगे तेल का दाग हटाने के तरीके
1. बेबी पाउडर
दरअसल बेबी पाउडर के सहारे भी आप तेल का दाग हटा सकते है, इसके लिए सबसे पहले पेपर टॉवल से तेल को जितना हो सके, सोख लो, उसके बाद दाग के ऊपर बेबी पाउडर को चम्मच की सहायता से जितना छिड़क सकते हैं, छिड़क दो, बेबी पाउडर छिड़कने से तेल का दाग उसे सोखने लग जाएगा, जिससे तेल पूरी तरह पाउडर में समा जाएगा. पूरी तरह से सोखने के बाद चम्मच की सहायता से बेबी पाउडर को हटाए, अब थोड़ा सा डिटर्जेंट (कपड़े धोने का पाउडर) और पानी को अपने अँगूठे से दाग पर मिलाये और झाग बनने तक का रुके, फिर मुलायम ब्रश ले कपड़े के दोनों तरफ अच्छी तरह मिला ले. अब इस कपड़े को धो कर सूखा दो, दाग हट जाएगा.
2. शैंपू या साबुन की टिकिया
दूसरा तरीका है जिसमें तेल का दाग हटाने के लिए शैंपू या साबुन की टिकिया ले, जिससे तेल आसानी से निकल पाए. चिकनाई हटाने के लिए डव जैसे मुलायम साबुन काम नहीं आते. शैंपू या घुले हुये साबुन को दाग पर टूथब्रश की सहायता से लगाए, इसमें ऐसे तत्व होते है जो तेल से लड़ पाते है. अच्छी तरह लगा कर धोए. धो कर अच्छे से सूखाए फिर दाग हट जाता है.
3. सिरका
दरअसल सिरका(विनेगर) एक प्राकृतिक क्लीनिर है. इसको सीधे ही दाग पर लगा कर कपड़े को पानी से धो ले उसके बाद कपड़े को सूखा दे. अगर आप ऊपर वाली विधि में सिरके का उपयोग कर रहे है तो कृपा कर के ना करें, क्योंकि साबुन के तत्व सिरके के तत्व को प्रभावहीन बनाते हैं. उससे इसका असर नहीं रहता है.
4. गर्म पानी
वैसे दाग हटाने के इस तरीके में ज्यादा कोई ताम-झाम करने की जरूरत नहीं होती है. केवल और केवल आपको एक भगौना गर्म पानी चाहिए होता है. इस विधि को उपयोग में लाने से पहले कपड़े के पीछे दिये हुये टैग में लिखे निर्देश पढ़े और उसके बाद ही ये विधि करें. सबसे पहले भगौने को गैस पर चढ़ाये और उसके अंदर पानी डाल कर गैस को शुरू करे. पानी गुनगुना होने पर तेल लगे कपड़े को भगौने में डाले, याद रखे वो ही भाग अंदर डाले जिस पर दाग लगा हो, 20 मिनिट तक उसके डाले रखे फिर कमरे के तापमान पर ठंडे पानी से धो ले. धोने के बाद सूखा ले दाग नहीं रहेगा.