Site icon NamanBharat

बीवी की कीच-कीच से परेशान पति ध्यान दे, ये उपाय कर देंगे उनकी बोलती बंद

दोस्तों ऐसा कहा जाता हैं कि ‘शादी एक ऐसा लडडू हैं जो खाए वो भी पछताए और जो ना खाए वो भी पछताए.’ अक्सर देखा जाता हैं कि लड़के अपनी शादी को लेकर बहुत उत्साहित रहते हैं. अपनी पसंद की लड़की के साथ एक ही छत के नीच 24 घंटे रहने के ख्याल से ही उनके मन में लडडू फूटने लगते हैं. लेकिन जब उनकी सच में शादी हो जाती हैं और वो कुछ महीने उस लड़की के साथ रहना शुरू करते हैं तब उन्हें पता चलता हैं कि शादी का असली रूप क्या होता हैं. शादी के बाद लड़कों की कई जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं. साथ ही उन्हें अपने घर के लोगो और अपनी बीवी के झगड़ों में पीसना पड़ता हैं. ऐसे में उससे जरा सी भी गलती होती हैं तो बीवी की कीच-कीच चालु हो जाती हैं. फिर लड़का यही सोचता हैं कि मैंने आखिर ये शादी क्यों कर ली?

वैसे तो पति पत्नी के बीच नोकजोंक होना आम बात हैं. लेकिन कई बार कुछ महिलाएं ऐसी होती हैं जिनका मुंह बंद होने का नाम ही नहीं लेता हैं. वे हमेशा किसी ना किसी बात से नाराज़ रहती हैं और लड़ाई झगड़े करने के लिए एक पाँव पर बैठी रहती हैं. ऐसे में पति अपनी बीवी से तंग आ जाता हैं और कई बार गुस्से में कुछ उल्टा सीधा भी कह जाता हैं. यदि आपकी भी हालत कुछ ऐसी हैं और आप अपनी बीवी की कीच-कीच से परेशान हैं तो टेंशन ना ले. आज हम आपको कुछ ऐसी ख़ास टिप्स बताएंगे जिससे आपकी बीवी की कीच-कीच बंद हो जाएगी.

1. जब भी आपकी बीवी का मूड खराब हो जाए और आपको लगे कि अब उसके दिमाग का पारा चढ़ने वाला हैं तो उसका ध्यान कहीं ओर भटका देगे. उदहारण के लिए उसके सामने गाना गाने लगे या डांस करे. आप चाहे तो थोड़ा सा रोमांटिक भी हो सकते हैं. आपकी इन हरकतों से उसका गुस्सा हंसी में बदल जाएगा और मूड शांत हो जाएगा.

2. जब कोई महिला दिनभर घर ही घर में रहती हैं तो वो चिडचिडी हो जाती हैं. ऐसे में आप उसे हफ्ते में एक से दो बार बाहर घुमाने फिराने जरूर ले जाए. इस तरह वो घर की परेशानियों से दूर आपके साथ कुछ अच्छा टाइम बिता सकती हैं. इससे उसका दिमाग शांत रहेगा और हफ्ते भर के लिए घर में सभी परेशानियों को झेलनी की एनर्जी आ जाएगी.

3. कई बार पति अधिक व्यस्त होने की वजह से भी पत्नी को पर्याप्त टाइम नहीं दे पाता हैं. ऐसे में पत्नी खुद को अकेला महसूस करती हैं और जल्दी गुस्सा भी होने लगती हैं. आपको अपने बीजी समय में से कुछ टाइम पत्नी के साथ बिताना होगा. साथ ही अपनी शादीशुदा लाइफ में रोमांस का थोड़ा सा तड़का लगाना ना भूले. इससे आपकी बीवी आपके कंट्रोल में ही रहेगी और आप से लड़ाई नहीं करेगी.

4. जब भी घर में बीवी की परिवार के किसी सदस्य से लड़ाई हो जाए तो उसे सबके सामने बेज्जत ना करे. बल्कि उसे अकेले में प्यार से समझाए. और यदि गलती उसकी ना हो तो उसका बराबर साथ दे. इस तरह उसे आप पर भरोसा हो जाएगा और उसे अपनी लड़ाई नाह लड़नी पड़ेगी.

Exit mobile version