हम आजकल देखते हैं कि बालों के झड़ने की समस्या काफी आम हो गई है। इसके साथ साथ छोटे-छोटे बच्चों में भी सफेद बालों की समस्या देखने को मिलती है। सफेद बालों को काला करने के लिए लोग कलर्स का इस्तेमाल करते हैं। जिससे बाल और भी खराब हो जाते हैं। कैमिकल्स की वजह से इन कलर्स का आपकी आंखों पर भी बुरा असर पड़ सकता है। साथ ही कलर्स आपके बालों को और भी सफेद बना सकते हैं। ऐसे में फिर महेंदी एक नैचुरल तरीका बचती है। लेकिन कई लोगों को समस्या होती है कि मेहंदी लगाने से बालों में अच्छा रंग नहीं आता है और साथ ही बाल ड्राई हो जाते हैं।
इसीलिए आज मैं आपके साथ एक ऐसा तरीका शेयर करने जा रही हूं जिसका इस्तेमाल करने से मेहंदी से रंग भी अच्छा आएगा, ये काफी दिनों तक बालों में टिकेगी भी और बाल एकदम सॉफ्ट हो जाएंगे।
कुछ यूं करें बालों में मेहंदी का इस्तेमाल-
सामग्री-
मेहंदी (जो आप इस्तेमाल करते हैं)
चुकंदर
अंडा
विटामिन-ई कैप्सूल
विधि-
आपको सबसे पहले एक बाउल में मेंहदी को डालना है। मैं आपको एडवाइस दूंगी कि आप किसी लोहे के बर्तन का इस्तेमाल करें। इससे कलर अच्छा आता है। मेहंदी में एक अंडा डालें। इसके साथ उसमें चुकंदर का रस डालें। चुकंदर का रस निकालने के लिए चुकंदर को कद्दूकस कर लें। इसके बाद कद्दूकस किए चुकंदर को थोड़े से पानी में डालकर उबाल लें। इसके बाद इसे छान लें। चुकंदर से निकले पानी को मेहंदी में डाल दें। इसके अलावा आप मेहंदी में विटामिन-ई के कैप्सूल का भी इस्तेमाल करें। अब सारी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें। मिक्स करने के बाद मेंहदी को करीब आधे घंटे तक ऐसे ही रहने दें।
आधे घंटे के बाद मेहंदी पेस्ट को बालों में अप्लाई करें। बालों में अच्छी तरह से लगाने के बाद इसे 2 से 3 घंटे तक बालों में रहने दें। ध्यान रहें कि आप बालों में मेहंदी लगाकर धूप में ना जाएं। 2-3 घंटे के बाद बालों को साफ पानी से धो दें। आप चाहें तो बालों में तुरंत शैम्पू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
मेहंदी लगाने के अगले दिन करें शैम्पू-
लेकिन मेरी एडवाइस है कि बालों में तुरंत शैम्पू करने की बजाए अगले दिन शैम्पू से बाल धोएं। इससे बालों में रंग टिका रहेगा। बाल सूखने के लिए आप कोई भी तेल से चंपी करें। बेहतर होगा अगर आप सरसों या नारियल के तेल का इस्तेमाल करते हैं तो। रात भर तेल को लगे रहने दें। अगले दिन शैम्पू से बाल धोएं। ऐसा करने पर आपके बाल एक दम सॉफ्ट हो जाएंगे और साथ ही आपके बालों में शानदार कलर आ जाएगा।
नोट- कुछ लोग मेहंदी का कलर डार्क करने के लिए बालों में रात भर मेहंदी लगाकर छोड़ देते हैं। ऐसा बिल्कुल भी ना करें। बालों में सिर्फ 2-3 घंटे ही मेंहदी रखनी चाहिए। नहीं तो बाल ड्राई और डैमेज हो जाते हैं।
ऐसी ही ब्यूटी टिप्स जानने के लिए नमन भारत के साथ जुड़े रहें। आर्टिकल पसंद आएं तो शेयर ज़रूर करें।