हनुमान जी की ऐसी मूर्ति की पूजा करने से सारी मनोकामनाएं होंगी पूरी, बनेंगे सारे काम
राम भक्त हनुमान जी को सबसे शक्तिशाली देवता माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि महाबली हनुमान जी कलयुग में जागृत और साक्षात देवता है। हनुमान जी को संकट मोचन भी माना गया है। ऐसा कहा जाता है कि जो भक्त अपने सच्चे मन से हनुमान जी की पूजा अर्चना करता है उसके जीवन के दुख तुरंत भगवान दूर करते हैं। सभी लोग बजरंगबली की शक्तियों से भली-भांति परिचित हैं। हनुमान जी सभी देवताओं में से एक ऐसे देवता माने जाते हैं जो हमेशा हर समय किसी ना किसी रूप में साक्षात प्रकट रहते हैं। हनुमान जी की पूजा आराधना का सबसे शुभ दिन मंगलवार और शनिवार माना गया है। इस दिन भक्त हनुमान जी की कृपा पाने के लिए विशेष पूजा-अर्चना करते हैं।
ऐसा माना जाता है कि जो व्यक्ति मंगलवार और शनिवार के दिन मंदिर में जाकर हनुमान जी की मूर्ति के दर्शन करता है उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से महाबली हनुमान जी की कैसी मूर्ति या तस्वीर के दर्शन करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं, इसके बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। हनुमान जी की यह मूर्ति बहुत ही शुभ मानी गई है। इसके दर्शन मात्र से ही आपके जीवन की कई बाधाएं दूर होंगी। तो चलिए जानते हैं हनुमान जी की कैसी मूर्ति या तस्वीर के दर्शन करने चाहिए।
हनुमान जी की ऐसी मूर्ति की पूजा करने से बनते हैं सारे काम
1. आजकल के समय में लोग अपनी नौकरी को लेकर काफी परेशान रहते हैं। लोग मनचाही नौकरी पाने के लिए अधिक भागदौड़ करते हैं परंतु किसी न किसी प्रकार की परेशानी लगी रहती है। इसके अलावा नौकरी के क्षेत्र में भी कई प्रकार की बाधाओं का सामना करना पड़ता है। अगर आप नौकरी की सारी समस्याओं को दूर करना चाहते हैं तो इसके लिए हनुमान जी की रोजाना ऐसी तस्वीर की पूजा करें, जिसमें उनका स्वरूप सफेद रंग का हो। ऐसा करने से हनुमान जी की कृपा दृष्टि आपके ऊपर बनी रहेगी।
2. अगर किसी व्यक्ति का मन किसी ना किसी बात को लेकर बेचैन रहता है। इसके अलावा अगर आपका मन कामकाज में बिल्कुल भी नहीं लग रहा है। मन में अशांति बनी हुई है तो ऐसी स्थिति में कामकाज में मन लगाने और मन को शांत करने और एकाग्रता पाने के लिए आप हनुमान जी की ऐसी मूर्ति की पूजा आराधना कीजिए जिसमें वह भगवान श्री राम जी की भक्ति में लीन हों, इससे आपको लाभ मिलेगा।
3. जिस मूर्ति या तस्वीर में हनुमान जी भगवान राम की सेवा में लीन होते हुए नजर आ रहे हैं. अगर आप ऐसी मूर्ति या तस्वीर की पूजा करते हैं तो इससे सेवा या समर्पण की प्राप्ति होती है।
4. अगर आप हनुमान जी के पराक्रम को प्रकट करने वाली मूर्ति की पूजा-आराधना करते हैं तो इससे साहस और पराक्रम में वृद्धि होती है।
हनुमान जी की पूजा आराधना करने से मिलते हैं यह लाभ
- हनुमान जी की रोजाना पूजा-आराधना करने से जीवन के सारे संकट दूर हो जाते हैं और सुख शांति की प्राप्ति होती है।
- अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि जैसे ग्रह अशुभ प्रभाव डाल रहे हैं तो ऐसी स्थिति में विधि-विधान पूर्वक हनुमान जी की पूजा जरूर करनी चाहिए। इससे शनि से जुड़ी हुई सारी समस्या दूर हो जाती है।
- हनुमान जी की आराधना करने से नकारात्मक ऊर्जा, भूत-प्रेत बाधा से छुटकारा मिलता है।