शबाना आज़मी से करीना तक अपने पति की पहली शादी के समय बहुत छोटी थी ये एक्ट्रेस ,एक तो महज एक साल की ही थी
बॉलीवुड इंडस्ट्री के सितारे अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने लव लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में बने रहते हैं और इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार मौजूद है जिन की लव लाइफ काफी इंटरेस्टिंग है|बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे अभिनेता मौजूद है जिन्होंने एक बार नहीं बल्कि कई कई बार शादियां रचाई है|
इन अभिनेताओं ने पहली शादी फ्लॉप होने के बाद दूसरी और तीसरी शादी करने में भी परहेज नहीं किया और आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने एक से ज्यादा बार शादियां की है और इनमें से कुछ ने तो खुद से उम्र में काफी छोटी अभिनेत्रियों को अपना लाइफ पार्टनर बनाया है तो आइए जानते हैं अपने पति के पहले शादी के दौरान इन अभिनेत्रियों की उम्र कितनी थी
इस लिस्ट में पहला नाम बॉलीवुड अभिनेता और डायरेक्टर कबीर बेदी का शामिल है| कबीर बेदी के मैरिड लाइफ की बात करें तो इन्होंने साल 1969 सबसे पहले प्रतिमा बेदी के साथ शादी रचाई थी और पहली शादी फ्लॉप होने के बाद कबीर बेदी ने तीन बार और शादी रचाई थी | वही तीनों शादियां फ्लॉप होने के बाद कबीर बेदी ने चौथी शादी परवीन दुसंज के साथ की है और आपको बता दें परवीन दुसंज का जन्म साल 1975 में हुआ था और वही परवीन कबीर बेदी की पहली शादी के समय महज 6 साल की थी|
बॉलीवुड के जाने-माने लेखक जावेद अख्तर ने पहली शादी साल 1972 में हनी ईरानी के साथ किया था और दूसरी शादी इन्होंने बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री शबाना आजमी के साथ किया है| आपको बता दें जावेद अख्तर ने जब हनी ईरानी सॉन्ग पहला ब्याह रचाया था उस वक्त शबाना आजमी की उम्र महज 21 साल थी |
बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस सैफ अली खान ने साल 1991 में बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता सिंह के साथ शादी रचाई थी हालांकि इनकी शादी फ्लॉप साबित हुई जिसके बाद इन्होंने दूसरी शादी साल 2012 में बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान से रचाई है |आपको बता दें सैफ अली खान की पहली शादी के दौरान करीना कपूर की उम्र महज 11 साल थी और करीना सैफ अमृता की शादी में शामिल भी हुई थी|
बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर किशोर कुमार ने साल 1951 में रूमा गुहा के साथ पहली शादी रचाई थी हालांकि किशोर कुमार की पहली शादी फ्लॉप होने के बाद इन्होंने तीन शादियां और रचाई थी| इन सबके बाद किशोर कुमार की चौथी पत्नी साठ के दशक की बेहद खूबसूरत और मशहूर अदाकारा लीना चंदावरकर बनी थी और आपको बता दें किशोर कुमार की पहली शादी के वक्त उनकी चौथी पत्नी लीना चंदावरकर की उम्र महज 1 साल थी
बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र बॉलीवुड में कदम रखने से पहले ही साल 1954 में प्रकाश कौर के साथ पहली शादी की थी हालांकि शादीशुदा होते हुए भी धर्मेंद्र बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी पर दिल हार बैठे थे जिसके बाद साल 1980 में धर्मेंद्र ने अपना धर्म परिवर्तन करके हेमा मालिनी के साथ दूसरी शादी रचा ली थी| आपको बता दें धर्मेंद्र ने जब 1954 में प्रकाश कौर के साथ पहली शादी की थी उस दौरान हेमा मालिनी की उम्र महज 7 साल ही थी|