पत्नी को खुश करने के लिए दिया 1 किलो का सोने का हार, पुलिस ने पति को बुला लिया थाने, और फिर…
जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं शादी की सालगिरह पति और पत्नी दोनों के लिए ही बहुत ही खास पल होता है। यह खास पल साल में सिर्फ एक बार ही आता है और इस दिन पति और पत्नी अपनी शादी के खास पल को याद करते हैं और हसीन लम्हों को याद करते हुए आपस में हंसते मुस्कुराते हैं। शादी की सालगिरह पर पति और पत्नी दोनों ही एक दूसरे को कोई ना कोई तोहफा जरूर देते हैं। ताकि उनके जीवनसाथी को अच्छा लगे और उनके चेहरे पर खुशी देख सके लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिसने अपनी शादी की सालगिरह पर अपनी पत्नी को एक ऐसा हार उपहार के रूप में दिया जो बहुत बड़ा था। इस हार की चर्चा सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है।
आपको बता दें कि हाल ही में सोशल मीडिया पर मुंबई का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमें एक कपल अपनी शादी की सालगिरह को सेलिब्रेट करते हुए नजर आया था। इस खास मौके पर पति ने अपनी पत्नी को एक सोने का हार पहनाया, यह हार देखने में बहुत बड़ा था। इसी वजह से इस हार को लेकर कई तरह के कयास लगने शुरू हो गए। यह दावा किया जा रहा था कि इस वीडियो में जो हार नजर आ रहा है वह सोने का है और उसका वजन 1 किलो बताया गया था। सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस वीडियो पर जब पुलिस की नजर पड़ी तो पूछताछ के लिए पति को थाने बुला लिया गया।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा था और पुलिस ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह सब किया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अपनी पत्नी को 1 किलो वजनी सोने का हार देने वाले बाला कोली ने बताया कि उसने जो आभूषण अपनी पत्नी को दिया था वह नकली है, जिसकी कीमत सिर्फ ₹38 हजार रूपए है। पुलिस ने बालू कोली के इस दावे की भी जांच की, जिसमें यह पाया गया कि वह सच बोल रहा है। पुलिस ने उस ज्वैलर के पास जाकर भी पूछताछ की थी जिसमें यह हार बनाया था और ज्वैलर ने भी पुलिस को यह बताया था कि यह हार नकली है।
आपको बता दें कि यह शख्स अपनी शादी की सालगिरह को यादगार बनाना चाहता था और वह चाहता था कि वह अपनी पत्नी को सालगिरह के मौके पर कोई खास तोहफा दे, जिसके चलते उस शख्स ने ऐसा किया परंतु उसको यह क्या मालूम था कि अपनी पत्नी को खुश करने के चक्कर में उसको थाना जाना पड़ेगा। वैसे पुलिस की जांच में यह पाया गया कि बाला कोली ने जो भी बात कही है वह बिल्कुल सच है जब सारी सच्चाई सामने आई तो पुलिस ने उसको छोड़ दिया।
आपको बता दें कि कोंगांव के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर गणपत पिंगले ने लोगों को यह सलाह दी कि वह सोने के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से हमेशा बचें क्योंकि इस तरह की चीजें शहर में चोरी और लूटपाट की घटनाओं को बढ़ावा देती हैं।