जोक्स की दुनिया में आप सबका एक बार फिर से स्वागत है और जैसा की हम जानते है की खुश रहना हमारे सेहत के लिए कितना जरूरी होता है और जब हम खुश रहते है तो हमारे जीवन की आधी समस्या खुद ही दूर हो जाती है और ऐसे में हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
एक बार पति-पत्नी में जमकर लड़ाई हो गई।
गुस्से में आकर पत्नी (पति से) बोली- अब तो हद हो गई, पानी सिर से ऊपर चला गया है।
मैं अपनी मां के घर जा रही हूं और कभी वापस नहीं आऊंगी।
पति बोले- जाने से पहले एक खुशखबरी सुनती जाओ।
कल तुम्हारी मां भी अपने पति से लड़कर अपने मायके चली गई है।
आदमी शादी से पहले ‘गर्मजोशी’ में…
शादी के बाद कुछ दिनों तक ‘मदहोशी’ में…
और
उसके बाद का पूरा जीवन
‘खामोशी’ में रहता है…!
सिक्योरिटी गार्ड से नौकरी के लिए इंटरव्यू में पूछा गया कि
अंग्रेजी आती है…?
गार्ड का शांतिपूर्ण जवाब –
क्यों चोर इंग्लैंड से आएंगे क्या…?
अभी छत की 3-4 सीढ़ियां चढ़ा ही था कि
भाभी बोली – कहां जा रहे हो…?
पप्पू – चिड़िया को दाना देने…!
भाभी – तुम्हारी चिड़िया सात दिन के लिए नानी के घर गई है…!
काका – कमर में बहुत दर्द है…
जरा गुप्ता जी के घर से आयोडेक्स ले आओ…!
काकी – अरे वो नहीं देंगे, बहुत कंजूस हैं…!
काका – हां हैं तो खानदानी कंजूस,पता नहीं इतने पैसे लेकर कहां जाएंगे…?
मर जाएंगे यूं ही…
ऐसा करो अलमारी से तुम अपनी ही निकाल लो, दर्द कुछ ज्यादा ही है…!
संता पेट्रॉल पंप पर-अरे भाई , जरा एक रुपए का पेट्रॉल डाल दो…
सेल्समैन- चौंकते हुए भाई , इतना पेट्रॉल डलवाकर जाना कहां है?
संता- अरे यार, कहीं नहीं जाना हम तो ऐसे ही पैसे उड़ाते रहते हैं…
सेल्समैन- बेहोश
पत्नी ने सुबह-सुबह पति से कहा –
मेरा आधा सर दुख रहा है…!
पति ने गलती से बोल दिया कि
जितना है उतना ही तो दुखेगा…!
तब से पति का पूरा शरीर दुख रहा है…!
पप्पू – आपका कुत्ता क्या खाता है…?
गप्पू – जी ये लोगों को ‘काट’ खाता है…!
फिर पप्पू तुरंत वहां से रफूचक्कर हो गया…!
लड़की (मैकेनिक से) – भैया स्कूटी का ब्रेक खराब हो गया है…!
मैकेनिक – ब्रेक तो ठीक है मैडम,
आपका सैंडल घिस गया है,
इसलिए गाड़ी नहीं रूक पा रही…!
पप्पू होटल में चेक इन करता है और बोलता है-
एक डबलबेड वाला रूम चाहिए…!
होटल मैनेजर – लेकिन सर आप तो अकेले हैं…!
पप्पू – हां, लेकिन मैं एक शादीशुदा इंसान हूं तो मेरी इच्छा है कि
बेड की दूसरी साइड खामोशी को एंजॉय करूं…!
पप्पू एक शादी के रिसेप्शन में गया…!
वहां आइसक्रीम देकर माथे पर बहुत ही सुंदर तिलक कर रहे थे।
पप्पू ने कहा कि आपके परिवार में ये बहुत ही सुंदर और अच्छा रिवाज है, तो उन्होंने बताया कि
ये कोई रिवाज नहीं है…
ये तो इसीलिये है कि अगर कोई दूसरी बार आइसक्रीम के लिये आता है,
तो तुरंत पता चल जाए…!
पप्पू की टीचर – कितनी बदबू आ रही है तुझ से,
कल मम्मी को बुलाकर लाना।
अगले दिन टीचर पप्पू की मम्मी से –
अपने बच्चे को नहलाकर भेजा करो।
पप्पू की मम्मी – आप बच्चों को पढ़ाया करो,
उन्हें सूंघा मत करो।