फनी जोक्स : पति की पत्नी से जबरदस्त लड़ाई हुई.. पत्नी गुस्से में बाजार से जहर लाख खा ली…पर वो बीमार पड़ गयी

हंसना हम सबके सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है  और इसीलिए हमे हंसने मुस्कुराने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहिए और जब भी हम खुश रहते है तो इससे हमारे स्वास्थ और हमारी मानसिक सेहत भी एकदम दुरुस्त रहती है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज के इस पोस्ट में हम आपके  कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जिन्हें पढ़ने के बाद यकीनन आपकी हंसी रुक नहीं पाएगी. तो देर किस बात की है चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला.

पति भागा भागा होटल के मेनेजर के पास आया और चिल्लाता हुआ बोला
जल्दी चलो, मेरी बीवी खिड़की से कूद कर जान देना चाहती है
मेनेजर-मैं क्या करूं
पति-कमीने, खिड़की नहीं खुल रही है

दो चूहे एक पेड़ पर बैठे थे,
नीचे से एक हाथी गुजरा,
एक चूहा हाथी पर गिर गया
तभी दूसरा चूहा बोला…
दबा कर रख साले को मैं भी आता हूं….

एक हाथी ने जिन्दगी में पहली बार चूहा देखा
हाथी ( चूहे से ) -तुम कौन हो ?,चूहा ( हाथी से ) – मैं चूहा हूं
हाथी – तुम्हारी उम्र क्या है ? चूहा – एक साल
हाथी – उम्र तो मेरी भी एक साल है लेकिन तुम तो बहुत छोटे हो यार !
चूहा – दरअसल मैं तीन-चार महिने से बीमार चल रहा हूं

 

कुछ लोग गर्मियों में इतना पानी पीते हैं
कि पेट के चूहे भी बोल पड़े…
थोड़ा खाना भी डाल दे। थक गए हैं
तेरे स्विमिंग पूल में डुबकी लगा लगाकर।

फेसबुक पर सोच समझकर रिक्वेस्ट भेजा करो।
प्रोफाइल फोटो देखकर नहीं…
क्योंकि सब पापा की परी ही नहीं होतीं।
इनमें से कुछ ममी के मगरमच्छ भी होते हैं।

पप्पू: मुझे सारे सड़े हुए, खराब आम दे दीजिए।
दुकानदार: सड़े हुए?
पप्पू: हां, सड़े और खराब।
दुकानदार: ठीक है, यह लीजिए।
पप्पू: अब इसे बगल में रखिए और बचे हुए अच्छे आमों में से 1 किलो दे दीजिए।

पत्नी- शादी से पहले तुम मुझे होटल,
सिनेमा, और न जाने कहां- कहां घुमाते थे
शादी हुई तो घर के बाहर भी नहीं ले जाते..
पति- क्या तुमने कभी किसी को…
चुनाव के बाद प्रचार करते देखा है..

टीचर- बताओ…सबसे चतुर प्राणी कौन सा है ?
गोलू- हिरण..
टीचर- कैसे ?
गोलू- सतयुग में प्रभु राम को फंसाया था और कलयुग में सलमान को…

पति- आज मैं बहुत टेंशन में हूं
मूड खराब है और सिर भी दुख रहा है
पत्नी- अच्छा…! खैर
ये सब छोड़ो, देखो मेरा नया पर्स

टीचर : भोलू तुम परिंदों के बारे में सब जानते हो?
भोलू : जी हां…
टीचर : जरा बताओ कौन-सा परिंदा उड़ नहीं सकता?
भोलू : टीचर, वो मरा हुआ परिंदा…!!

एक दिन मिंटू साइकिल से बाजार जा रहा था।
एक विदेशी आदमी आया और उसने मिंटू को रोक लिया।
विदेशी- मुझे ताजमहल जाना है।
मिंटू- तो जा न…सबको बताता रहेगा तो पहुंचेगा कब?

टीचर ने क्लास में पूछा
सीनियर और जूनियर में क्या अंतर है बताओ?
सिर्फ चिंटू ने हाथ खड़ा किया…
टीचर ने कहा- शाब्बाश बेटा, बताओ?
चिंटू- सर, जो समुद्र के पास रहता हो उसे सीनियर (see-near) कहते हैं,
और जो चिड़ियाघर के पास रहता है, उसे जूनियर (zoo-near)…