Site icon NamanBharat

फनी जोक्स : बॉयफ्रेंड के साथ बाइक पर घूम रही थी गर्लफ्रेंड ,तभी लड़के ने बीच जंगल में बाइक रोक दी , फिर जो हुआ वो जान लोटपोट हो जाओगे

दोस्तों जैसा की हम सभी जानते है की हमारी एक प्यारी सी मुस्कान हमारे स्वास्थ के लिए कितनी फायदेमंद साबित हो सकती है और अक्सर ही हम देखते है की जब हम मुस्कुराकर तस्वीरे क्लिक करवाते है तो वो तस्वीर बेहद ही खुबसूरत आती है तो सोचिये अगर एक छोटी सी मुस्कान हमारी तस्वीर को खुबसूरत बना सकती है जो अगर हम अपने जीवन में कुछ पल खुश रहकर बिताये तो हमारी जिंदगी कितनी खुबसूरत हो सकती है  और खुश रहने से हमारी सेहत और सीरत दोनों ही अच्छी रहती है और आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये है जिन्हें पढने के बाद आप अपनी सारी थकान और टेंशन मिनटों में भूल जायेंगे तो फिर डर किस बात की आइये शुरू करते है हंसने हंसाने का ये सिलसिला

पति और पत्नी का झगड़ा हो गया और बात तलाक तक आ गयी.
जज- तुम अपने पति से क्यों तलाक लेना चाहती हो?
पत्नी- मुझे इसके साथ नहीं रहना
जज- पर तुम्हारा पति तो कबड्डी चैंपियन है.
पत्नी: यही तो दिक्कत है, कुछ करता ही नहीं बस
छूकर ही भाग जाता है.

टीचर डंडा लेके क्लास में आयी.
टीचर- पिंकी तू कल स्कूल क्यों नहीं आयी थी?
पिंकी- मैडम मैं सपने में जापान पहुंच गयी थी
टीचर- बिल्लू तू कहां था कल?
बिल्लू- मैडम मैं पिंकी को एयरपोर्ट छोड़ने गया था

बेरोजगारी से तंग आकर जो लोग
बाबाजी बन जाते है…
बाद में लोग उसी के पास
रोजगार के लिये ताबीज बनवाने
पहुंच जाते है

शादी में एक हसीना को इम्प्रेस कर ही रहा था कि तभी
दूर के जलकुकड़े चाचा पास आकर बोले – “और बेटा
अकेले आये हो ?
बहु को साथ नहीं लाये…?”

एक आदमी होशयारी झाड़ रहा था –
लोहा लोहे को काटता हैऔर हीरा हीरे को
भी पीछे से आकर एक कुत्ते ने उसे काट लिया.

गौर फरमाईयेगा जरा…
“बावरी होकर इश्क़ मे यारो, वो कमाल कर बैठी
बावरी होकर इश्क़ मे यारो, वो कमाल कर बैठी
लिखा “I Love You” और Send To All कर बैठी.

मोबाइल में घण्टे घण्टे भर म्यूजिक सुनने में भी
वो मज़ा नही आता….
जो क्लास के बेंच पर खुद तबला बजाते हुए
गाना गाने में आता था.

 

गाँधी जी अपने पिता की चौथी पत्नी के बेटे थे…
बाबा साहब अपने पिता को चौदहवीं सन्तान थे…
रविन्द्रनाथ टैगोर भी चौदहवीं सन्तान थे…
सुभाषचन्द्र बोस 14 सन्तानों में से 9वें नंबर पर थे…
विवेकानंद 10 सन्तानों में से छठे नंबर पर थे…
अब कमबख़्त हम दो हमारे दो के चक्कर में महापुरुष पैदा ही होना बन्द हो गए।

संता पैराशूट बेच रहा था।
“ले जाओ” “सस्ते में ले जाओ”
“हवाई जहाज से कूदो”
“बटन दबाओ और सुरक्षित जमीन पर उतर जाओ।”
बंता- और अगर बटन दबाने के बाद पैराशूट नहीं खुला तो??
संता- तो क्या, पूरे पैसे वापस ले जाओ!!

गांव में आधार कार्ड बन रहा था।
कम्प्यूटर ऑपरेटर ने एक महिला से पूछा, ‘तुम्हारे घरवाले का क्या नाम है? ये कॉलम भरना है।’
महिला: हमारे यहाँ घरवाले का नाम नहीं लिया जाता ।
ऑपरेटर: कुछ हिंट दो मैं भर देता हूँ।
महिला: 3 गंजी संग 3 गंजी। ऑपरेटर चकरा गया ।
तभी बगल में खड़ा एक लड़का बोला, ‘छगनजी’

Exit mobile version