हंसते मुस्कराते रहने से जिंदगी बहुत ही आसान हो जाती है। जीवन जीते रहना भी एक कला है। जिंदगी सिर्फ काटनी थोड़ी ही है, जिंदगी जो जीनी है। ऐसे में जिंदगी को खुलकर जीने के लिए हंसना जरुरी है। आपके लिए लाएं हैं ऐसे ही मजेदार जोक्स जिसे पढ़कर नहीं रुकेगी आपकी हंसी।
एक शराबी सड़क के किनारे बहुत ज्यादा पीने के कारण लगभग बेहोश सा पड़ा हुआ था।
एक भले आदमी ने उसके पास आकर पूछा, “आखिर इतनी ज्यादा पीने की क्या जरूरत थी?”
शराबी: मजबूरी थी पीने के अलावा और कोई चारा ही नहीं था।
भला आदमी: आखिर ऐसी क्या मजबूरी हो गई थी?
शराबी: बोतल का ढक्कन गुम हो गया था।
परीक्षा में सवाल आया- सच्चा मित्र किसे कहते हैं…?
पप्पू ने धमाकेदार जवाब दिया – सच्चा मित्र वो होता है, जो आपकी गालियां सुनता है
और आपकी सेटिंग करने में आपकी सहायता करता है।
आपकी क्रश को भाभी-भाभी बोलता है, जो आपके घरवालों की नजरों में गिरा रहता है।
कुल मिलाकर सच्चा मित्र बेटे समान होता है…!
पत्नी – मैं एक महीने के लिए मायके जा रही हूं…!
यह सुनकर पति बहुत खुश हुआ, लेकिन
पत्नी को दिखाने के लिए बोला –
मैं तुम्हें बहुत मिस करूंगा…!
पत्नी बोली – ठीक है तो फिर नहीं जाती…!
एक लड़की की नई शादी हुई और वो ससुराल गई उसने
अपने ससुर से कहा- बाबू जी इलाइची खत्म हो गयी है, बाजार से ले आइएगा…
ससुर- बेटा तुम्हारी सास का नाम इलाइची है और इस तरह बड़ों का नाम नहीं लिया जाता…
बहू- जी ठीक है बाबूजी, मैं आगे से ध्यान रखूँगी… अगली बार इलायची खत्म होने पर…
बहू- पिता जी मां जी खत्म हो गई है , बाजार से लेते आना , ससुर बेहोश…
चंपक- पापा मैं एक लड़की को पसंद करता हूं और मैं उसी से शादी करना चाहता हूं।
पापा- अच्छा एक बात बता, क्या वो भी तुझे पसंद करती है?
संजू- संजू खुश होते हुए, हीहीही, हां जी हां
पापा- जिस लड़की की पसंद ऐसी हो मैं उसे अपनी बहू नहीं बना सकता
संता एक डॉक्टर के पास गया और उससे पूछा
संता- डॉक्टर साहब, घर जाकर चेक करने की क्या फीस है?
डॉक्टर ने कुछ सोचा और बोला: 300 रुपए…,संता- ठीक है, तो चलिए.
इतना सुनते ही डॉक्टर ने अपनी बाइक निकाली और संता के साथ उसके घर जा पहुंचा.
वहां पहुंच कर डॉक्टर ने पूछा: मरीज किधर है?,संता- अरे मरीज वरीज कोई नहीं है , टैक्सी वाला 500 रुपए मांग रहा था और आप 300 में ले आया!
बड़े भाई ने छोटे भाई से कहा – लड़की वालों के सामने बड़ी-बड़ी बातें करना।
लड़की वालों के आते ही छोटे भाई ने बड़े भाई से कहा –
भइया चाबी देना वो हवाई जहाज धूप में खड़ा है, उसे अंदर कर दूं।
एक मच्छर परेशान होकर बैठा था,
तभी दूसरे मच्छर ने पूछा…क्या हुआ?
पहला मच्छर- कुछ नहीं यार सोच रहा हूं कि
चूहेदानी में चूहा… साबुन दानी में साबुन…
ये गजब ही है कि मच्छरदानी में इंसान सो रहा है।
साली जी बड़ी ध्यान से बुक पढ़ रही थी
जीजा जी- कौन सी किताब पढ़ रही हैं साली जी?
साली- लड़कियों का पालन पोषण कैसे करें, जीजा- क्यों क्या हुआ?
साली- मैं जानना चाहती हूं कि
मेरा पालन-पोषण सही से हो रहा है या नहीं