IAS अवनीश शरण ने शेयर की अपनी 10वीं की मार्कशीट, थर्ड डिवीजन के साथ पास की थी परीक्षा, फिर भी बने अधिकारी

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं शिक्षा हम सभी के जीवन के लिए बहुत ही जरूरी है। शिक्षा एक ऐसा हथियार है, जिसके बिना आप जीवन की कोई भी जंग नहीं जीत सकते हैं। शिक्षा एक ऐसी कुंजी के समान है, जिससे आप हर मुश्किल का ताला खोल सकते हैं। शिक्षा के माध्यम से ही जीवन का हर मुकाम हासिल किया जा सकता है। हमारे जीवन में शिक्षा का बड़ा महत्व होता है।

कई बार ऐसा होता है कि परीक्षा की तैयारी के लिए तो हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश करते हैं परंतु हम परीक्षा में सफल नहीं हो पाते हैं या फिर उम्मीद से बहुत कम अंक आते हैं। ऐसी स्थिति में हम पूरी तरह से निराश और हताश हो जाते हैं। परंतु ऐसे में हमें परेशान होने या फिर घबराने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है, जरूरत है तो बस मेहनत करने की। जी हां, लगातार प्रयास से ही हम अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते हैं।

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर ऐसे कई अधिकारी हैं, जो रोजाना ही लोगों की जिंदगी के महत्व के बारे में बताते हैं। हाल ही में 2009 बैच के आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने अपनी 10वीं की मार्कशीट की तस्वीर ट्वीट की है, जो लोगों के लिए प्रेरणा है।

IAS अवनीश शरण ने दिखाई अपनी 10वीं की मार्कशीट

आपको बता दें कि आईएएस अधिकारी अवनीश शरण सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और वह अक्सर अपने ट्विटर अकाउंट पर कोई ना कोई पोस्ट शेयर करते रहते हैं जो लोगों के लिए प्रेरणादायक होती है। आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने अपनी दसवीं की जो मार्कशीट शेयर की है उसमें देखा जा सकता है कि उन्होंने थर्ड डिवीजन से परीक्षा पास की थी। उन्होंने बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की यह परीक्षा 314/700 अंकों (थर्ड डिवीजन) के साथ 1996 में पास की थी।

अब उनका यह ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस पोस्ट से प्रेरित होकर यूजर्स कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स को आईएएस अधिकारी अवनीश शरण की यह पोस्ट बहुत पसंद आ रही है।

ट्विटर यूज़र ने इसे बताया “प्रेरणादायक”


आईएएस अधिकारी अवनीश शरण के द्वारा शेयर की गई इस पोस्ट पर यूजर्स जमकर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। उनकी यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। एक ट्विटर यूजर ने इसे “प्रेरणादायक” बताया है और इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए यह लिखा है कि “सर डिग्री तो सिर्फ एक कागज़ का टुकड़ा है और कुछ नहीं।” वहीं इस पोस्ट से प्रेरित होकर एक यूजर ने कमेंट करते हुए यह लिखा है कि “सर, आप विश्वास नहीं करेंगे, मुझे भी 314 अंक प्राप्त हुए थे। मगर मैंने अपनी यूपीएससी की तैयारी छोड़ दी। मगर आपके मार्क्स देखकर मैं काफी प्रभावित हुई। मैं फिर से तैयारी करूंगी।”

आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने ट्वीट का रिप्लाई करते हुए बधाई दी है। कई बार हमें कम अंक मिलते हैं, इसका मतलब यह नहीं कि हम अपनी तैयारी छोड़ दें। लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हमेशा मेहनत करते रहना चाहिए। आपको बता दें कि आईएएस अधिकारी की इस पोस्ट को 16 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।