Site icon NamanBharat

IAS इंटरव्यू में लड़की से पूछा गया सवाल की आखिर वो कौन सी चीज है जो मात्र बोलने से टूट जाती है?

आईएएस ऑफिसर बनने का सपना हर छात्र देखता है और वही आईएएस की परीक्षा हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक होती है और आईएएस ऑफिसर बनने के लिए हर साल यूपीएससी की परीक्षा कंडक्ट करायी जाती है औरइस परीक्षा मेंलाखोंकरोड़ों के संख्या मेंछात्र सम्मिलित होते है और अपनी किस्मत आजमाते है |वही ये परीक्षा तीनचरणों में कंडक्ट करायी जाती है जिसमे पहले प्री एग्जाम होता है और इसमें सिलेक्शन होने के बाद मेंस में सम्मिलित होने का अवसर मिलता है

इसके बाद बारी आती है इंटरव्यू की और यूपीएस सी के इंटरव्यू आईएएस ऑफिसर बनने के लिए आखिरी राउंड होता है और इस राउंड में उम्मीदवार के कई तरह के ट्रिकी सवाल पूछे जाते है और इन सवालों में उम्मीदवार के आत्म विश्वास और उसकी जनरल नॉलेज को परखा जाता है और आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए यूपीएससी एग्जाम के इंटरव्यू के कुछ सवाल और जवाब लेकर आये है जो की पिछले कई सालों में यूपीएससी के इंटरव्यू में पूछे गये है तो आइये एक नजर डालते है इन सवाल जवाब पर

1.सवाल 1: आप सिर्फ 2 का प्रयोग करते हुए 23 को कैसे लिख सकते हैं?
जवाब:  22+2/2

2,सवाल 2: वह क्या हैं, जो वर्ष और शनिवार में एक बार ही आता है?
जवाब: वर्ष और शनिवार में हिन्दी का अक्षर ‘व’ ही एक बार  आता है?

3.सवाल  एक रुमाल का एक कोना काट दिया, तो बताओ कितने कोने शेष बचे हैं?

जवाब- रुमाल के चार कोने होते हैं। जब रुमाल का एक कोना काट दिया जाएगा तो कटे हुए कोने से दो कोने और बन जाएंगे, यानी कि रुमाल के पांच कोने शेष बचेंगे।

4.सवाल – ऐसा कौन सा जवाब है जिसका जवाब कभी “हां” में नहीं दिया जा सकता?

जवाब- इस सवाल का सही जवाब है “क्या आप सोए हुए हैं?”

5.सवाल – ऐसी कौन सी चीज है जो एक ही वक्त में आप किसी को दे सकते हैं और अपने पास रख भी सकते हैं?

जवाब- इस सवाल का सही जवाब है “जुबान”, आप किसी अन्य व्यक्ति को जुबान दे भी सकते हैं और जुबान आपके पास ही रहेगी।

6.सवाल – अगर तुम्हारे मामा की बहन तुम्हारी मौसी नहीं है तो क्या है?

जवाब- इस सवाल का सही जवाब है “माँ”

7.सवाल- किसने सर्वप्रथम अशोक के अभिलेखों को पढ़ा?

जवाब- जेम्स प्रिंसेप

8.सवाल- कांग्रेस द्वारा पूर्ण स्वाधीनता का प्रस्ताव कब और कहां पारित किया गया?

जवाब- सन 1929 के लाहौर अधिवेशन में

9.सवाल- एक औरत सबको यह चीज दे सकती है लेकिन अपने पति को नहीं दे सकती?

जवाब- राखी

10.सवाल- कौन से देश में सूरज आधी रात को भी चमकता है?

जवाब- नॉर्वे

11.सवाल- टीवी का अविष्कार किसने किया?

जवाब- जॉन लोगी बेयर्ड

12.सवाल- किस धातु का प्रयोग मानव द्वारा सबसे पहले किया गया?

जवाब- तांबा

13. सवाल- भारत में स्पीड पोस्ट सेवा कब शुरू हुई ?
जवाब – भारत में स्पीड पोस्ट सेवा 1986 में शुरू हुयी थी।

14. सवाल – विश्व डाक दिवस कब मनाया जाता है ?
जवाब- विश्व डाक दिवस 9 अक्टूबर को मनाया जाता है।

15. सवाल -किसकी मदद से चन्द्रगुप्त मौर्य ने भारत में प्रथम महान राज्य की स्थापना की थी ?
जवाब – कौटिल्य की मदद से चन्द्रगुप्त मौर्य ने भारत में प्रथम महान राज्य की स्थापना की थी।

16. सवाल-  चाय को शुध्द हिंदी में क्या कहते है ?
जवाब – चाय को शुध्द हिंदी में “दुग्ध जल मिश्रित शर्करा युक्त पर्वतीय बूटी” कहते है।

17. सवाल-  दुनिया का ऐसा कौन सा देश है जहां पर मच्छर नहीं पाया जाता है?
जवाब – फ्रांस एक ऐसा देश है जिसमें मच्छर नहीं पाया जाता है।

18.सवाल- रेडियम की खोज किसने की?
जवाब- रेडियम की खोज “मैडम क्यूरी” ने की थी।

19 सवाल – किस स्थान पर महात्मा बुद्ध ने ज्ञान प्राप्त किया था?
जवाब- महात्मा बुद्ध ने “गया” में ज्ञान प्राप्त किया था।

20 . सवाल- वो कौन सी चीज है जो मात्र बोलने से टूट जाती है?
जवाब- “खामोशी” एक ऐसी चीज़ है जो  बोलने से ही टूट जाती है।

 

 

 

Exit mobile version