दुकानदारों की धोखाधड़ी पकड़ने के लिए IAS अधिकारी ने बदला भेष, किसान बनकर खरीदने पहुंच गए खाद, पकड़ी चोरी
आजकल के समय में धोखाधड़ी हर जगह देखने को मिलती है। भले ही धोखाधड़ी को रोकने के लिए सरकार द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं परंतु इसके बावजूद भी लोग चोरी छुपे किसी न किसी तरीके से लोगों के साथ धोखाधड़ी करते हुए नजर आ जाते हैं। आप सभी लोगों ने किस्से कहानियों में राजा महाराजाओं के बारे में पढ़ा और सुना होगा। अगर कोई राजा अपना राज्य चला रहा है तो उसकी यह जिम्मेदारी बन जाती है कि वह अपनी प्रजा का ठीक प्रकार से ध्यान रखें। अगर प्रजा के साथ कोई धोखाधड़ी होती है तो एक राजा का यह कर्तव्य बनता है कि वह अपनी प्रजा की रक्षा करे और धोखाधड़ी करने वाले लोगों का पता लगाकर उनको सबक सिखाएं।
पहले राजा महाराजा भेष बदलकर उनके राज्य में क्या चल रहा है इसके बारे में पता लगाने लगाने के लिए जाते थे। जनता के बीच भेष बदलकर वह सच्चाई के बारे में जानने की कोशिश करते थे परंतु आज भी ऐसे कई ईमानदार अफसर हैं जो यही तरकीब आजमा रहे हैं। जी हाँ, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमे एक शहर के डीएम ने भेष बदल कर धोखाधड़ी कर रहे दुकानदारों की चोरी पकड़ी है।
सोशल मीडिया पर जो तस्वीर वायरल हो रही है उसमें तेलंगाना के विजयवाड़ा जिले के सब कलेक्टर जी सूर्या परवीन चंद नजर आ रहे हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि वह दुकानदार से खाद खरीदते हुए दिख रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, सब कलेक्टर जी सूर्या परवीन चंद किसानों के साथ हो रही धोखाधड़ी की जांच पड़ताल करने के लिए भेष बदलकर वह दुकान पर खाद लेने के लिए पहुंचे हुए थे। वह यह पता लगाना चाहते थे कि कईकल्लूर और मुनीपाली मंडल की खाद की दुकानों में क्या चल रहा है, जिसके लिए उन्होंने किसान का भेष बदला और खाद खरीदने के लिए दुकानदार के पास पहुंचे।
To know the ground realities, #Vijayawada sub-collector Praveen Chand went to fertilizer shops in a farmer's attire.
A shop lied that there is no stock, one charged more than MRP &refused to issue bill. Another remained shut.
Guilty were dealt with#AndhraPradesh@IASassociation pic.twitter.com/AqPwL7x1Mq— P Pavan (@PavanJourno) August 7, 2021
जब सब कलेक्टर साहब दुकान पर दुकानदार के पास पहुंचे तो उन्होंने पाया कि दुकानदार डीएपी और यूरिया एमआरपी से ज्यादा बेच रहे थे। इतना ही नहीं बल्कि कई दुकानदार तो ऐसे भी थे जो खाद का बिल भी ग्राहक को नहीं दे रहे थे। उन्होंने खाद की जमाखोरी करते हुए अपने गोदाम खाद से भर कर रखे हुए थे। सोशल मीडिया पर एक शख्स ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए यह लिखा है कि “आप देख सकते हैं कि जो शख्स खाद लेता दिख रहा है वह आईएएस अधिकारी परवीन चंद हैं। किसानों ने उनसे दुकानदारों की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद शुक्रवार को वह भेष बदलकर जांच करने के लिए पहुंच गए।
जब किसानों ने दुकानदारों की धोखाधड़ी की शिकायत की तो सब कलेक्टर परवीन चंद ने खुद जांच करने के लिए शुक्रवार को ये कदम उठाया। उन्होंने धोखाधड़ी कर रहे दो दुकानदारों को रंगे हाथों पकड़ लिया और तुरंत दुकान सील करवा दी। वह दुकानदार यूरिया जो ₹266 की बेचनी चाहिए थी लेकिन वह उसका दाम ₹280 वसूल कर रहे थे। वह दुकानदार ग्राहकों का आधार डिटेल भी नहीं मांग रहे थे जबकि वह आवश्यक है।