सवाल: वो कौन सा जीव होता है जिसके दिल का आकार कार जितना बड़ा होता है?
जैसा की हम सभी जानते है की यूपीसएसी की सिविल सर्विस परीक्षा (UPSC Civil Service Exam) बहुत हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है और इस परीक्षा को क्लियर करने के बाद उम्मीदार IAS या IPS ऑफिसर का पद प्राप्त करता है और वही इस एग्जाम को क्लियर करना इतना आसान नहीं होता पर कई बार तो कुछ उम्मीदवार इस परीक्षा को अपने जीवन का लक्ष्य बनाकर इस परीक्षा की तैयारी में पूरी तरह से जुट जाते है और ऐसे ही उम्मीदवारों की इस परीक्षा में सफलता भी मिलती है |
वही यूपीसएसी की लिखित परीक्षा के साथ ही आईएस इंटरव्यू के सवाल भी काफी ज्यादा चर्चाओं में बने रहते है और ये सवाल सुनने में जितने आसान लगते है इनके जवाब उतने ही कठिन और पेचीदे होते है और आज हम आपके लिए कुछ महत्वपूर्ण IAS इंटरव्यू के सवाल लेकर आये है तो आइये डालते है इस सवालों और उनके जवाबो पर एक नजर
सवाल : वह कौन सी चीज है जो लड़कों का लंबा और लड़कियों का गोल होता है।
जवाब : इस सवाल का सही जवाब है तिलक क्योंकि जब लड़का तिलक लगाता है तो वह तिलक लम्बा होता है जबकि यही तिलक लड़कियां लगाती हैं तो यह गोल होता है।
सवाल : यदि 2 एक कंपनी है और 3 भीड़ है, तो 4 और 5 क्या होंगे?
जवाब : 4 और 5 हमेशा 9 होते है।
सवाल : भारत की प्रथम महिला IAS ऑफिसर कौन थी?
जवाब : अन्ना रामजन मल्होत्रा
सवाल : वह क्या है जो एक बाप अपनी बेटी के जन्म पर उसको देता है, और शादी होने पर ले लेता है?
जवाब : इसका सही जवाब है “उपनाम”
सवाल : दुनिया की सबसे पुरानी पिज्जा की दूकान किस देश में है ?
जबाब : नेपल्स, जो इटली में स्थित हैं |
सवाल : किस देश में महिलाओं को विश्व कप का मैच देखना बैन हैं ?
जवाब : पूरी दुनिया में मात्र ईरान ही एक ऐसा देश हैं जहा पर महिलाओं को विश्व कप का मैच देखना बैन हैं |
सवाल : एक किसान के पास कुछ मुर्गे और बकरियां हैं. अगर सबके कुल 90 सिर और 224 पैर हैं तो बकरियों की संख्या कितनी होगी?
जवाब : 22 बकरियां होंगी
सवाल : वह कौन सा फल है जिसे लोग बिना धोए आसानी से खा सकते हैं?
जवाब : “केला” ऐसा फल है जिसको बिना धोए आसानी से खाया जा सकता है।
सवाल : अगर तुम्हारे मामा की बहन तुम्हारी मौसी नहीं है तो क्या?
जवाब : इस सवाल का सही जवाब है वह “मां” है।
सवाल : बंदूक की गोली की स्पीड कितनी होती है ?
जवाब: एवरेज बंदूक की गोली की स्पीड 2500 फीट पर सेकंड होती है। लगभग 1700 मील प्रति घंटे के हिसाब से।
सवाल : बुर्ज खलीफा के मालिक कौन है ?
जवाब: अबू धाबी के शासक और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति HH शेख खलीफा बिन जायद बुर्ज खलीफा के मालिक हैं।
सवाल : मरने के बाद शरीर का वजन कितना कम हो जाता है?
जवाब : इसका जवाब 21 ग्राम, कहा जाता है क्योंकि वेद-पुराणों के अनुसार आत्मा का वजन 21 ग्राम बताया गया है।
सवाल: वह कौन सा जीव है जिसका दिल कार जितना बड़ा होता है?
जवाब: व्हेल मछली का, इसकी लंबाई 115 फुट और वजन 150 से 170 टन तक होता है।