Site icon NamanBharat

IAS इंटरव्यू सवाल : वो क्या है जिसका इस्तेमाल करने से पहले उसे तोड़ना पड़ता है ?

हमारे देश के लाखों युवाओं का ये सपना होता है की वे पढ़कर लिखकर IAS या IPS ऑफिसर बने और अपने देश  का और अपने माता पिता का नाम रोशन करें और वही इस सपने को साकार करने के लिए हर साल लाखों बच्चे UPSC की सिविल सेवा परीक्षा  में शामिल होते है और अपनी किस्मत आजमाते है और वही UPSC की ये सिविल सेवा परीक्षा  हमारे देश की सबसे कठिन एक्साम्स में से एक माना जाता है और इस एग्जाम को क्लियर करने में उम्मीदवार को काफी मेहनत करनी पड़ती है और तब जाकर इस परीक्षा में सफलता मिलती है |

वही UPSC की तैयारी करने वाले लाखो बच्चे इस एग्जाम के इंटरव्यू के लिए अलग से काफी मेहनत करते है और तैयारी के साथ ही वे समय समय पर  मॉक टेस्ट देते रहते है और इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल जवाब के बारे में अच्छी नॉलेज गेन करते है और वही आईएएस के इस इंटरव्यू में कैंडिडेट से करंट अफेयर्स के साथ ही रीजनिंग के सवाल भी पूछे जाते है और साथ ही इस इंटरव्यू के द्वारा कैंडिडेट की तर्क शक्ति और उसके पर्सनालिटी को भी परखा जाता है और उम्मीद्वार से इस आईएएस के इंटरव्यू में दिमागी पहेली भी पूछी जाती है और जो की अच्छे अच्छों का भी दिमाग हिला कर रख देता है और आज हम आपके लिए आईएएस इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कुछ ऐसे ही सवाल और जवाब लेकर आये है जो की काफी ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है और ये सवाल कई बार इंटरव्यू में पूछे जाते है तो आइये डालते है इनपर एक नजर

सवाल : किसे दुनिया का सबसे तेज़ डूबता शहर (World’s fastest sinking city) माना जाता है?
जवाब : जकार्ता, इंडोनेशिया हर साल धीरे-धीरे डूब रहा है. इसे दुनिया का सबसे तेज डूबता शहर माना जाता है.

सवाल : जकार्ता किस देश की राजधानी है?
जवाब : जकार्ता इंडोनेशिया की राजधानी है.

सवाल : 2020 में सबसे बड़ा लौह अयस्क (Iron ore) उत्पादक देश कौन सा था?
जवाब : दुनिया के शीर्ष पांच लौह अयस्क उत्पादक देश ऑस्ट्रेलिया, ब्राज़ील , भारत, चीन और रूस हैं.

सवाल : नवंबर 2021 में COP 26 किस देश में आयोजित किया जाएगा?
जवाब : संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (United Nation Climate Change Conference) COP 26 नवंबर 2021 में ग्लासगो में आयोजित किया जाएगा.

सवाल : बस्तर क्षेत्र में किस लौह अयस्क की किस्म पाई जाती है?
जवाब : दुर्ग बस्तर चंद्रपुर बेल्ट में अत्यंत उच्च श्रेणी का Hematite पाया जाता है. यह बस्तर क्षेत्र की पहाड़ियों की बैलाडिला श्रेणी में पाया जाता है.

सवाल : मनुष्य में ऐच्छिक गतियों का नियंत्रण किसके द्वारा होता है ?
जवाब : सेरीब्रम

सवाल : किस हिंदी फिल्म को दादा साहब फाल्के बेस्ट फिल्म अवार्ड 2021 (Dadasaheb Phalke Best Film Award 2021) मिला है?
जवाब : तानाजी: द अनसंग वॉरियर (Tanhaji: The Unsung Warrior) ने दादासाहेब फाल्के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव पुरस्कार 2021  में ‘सर्वश्रेष्ठ फिल्म’ का पुरस्कार जीता है.

सवाल : अमीबा में भोजन का अंतर्ग्रहण किसके द्वारा होता है ?
जवाब : कूटपाद

सवाल : वह प्रक्रिया जिसके द्वारा मनुष्य श्वास ग्रहण करता है तथा छोड़ता है वह है ?
जवाब : श्वासोच्छ् वास

सवाल : ऊर्जा उत्पादन के लिए कोशिका प्रायः किसका उपयोग करती है ?
जवाब : ग्लूकोज

सवाल : इस वर्ष ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (BRICS Summit) की मेज़बानी कौन सा देश करेगा?
जवाब :भारत 2021 के लिए ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (BRICS Summit) की मेज़बानी करेगा.

सवाल 7- वह क्या है जिसे इस्तेमाल करने से पहले उसे तोड़ना पड़ता है?
जवाब :  “अंडा”, क्योंकि अंडे को बिना तोड़े इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।

Exit mobile version