IAS इंटरव्यू सवाल : अंग्रेजी के 3 अक्षरों का वो कौन सा शब्द है जो एक लड़की को महिला बना देता है ?
हमारे देश के लाखों युवा IAS, IPS ऑफिसर बनने का टारगेट फिक्स करते है और हर साल लाखों बच्चे UPSC की परीक्षा देकर अपनी किस्मत अजमाते है पर ये परीक्षा हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है और वही तीन चरणों में होने वाली इस आईएएस की परीक्षा का सबसे कठिन चरण होता है इसका इंटरव्यू और वही जो उम्मीदवार UPSC का प्री और मेंस क्लियर करने के बाद इस इंटरव्यू तक पहुँचते है उनसे बेहद ही पेचीदे सवाल पूछे जाते है जिनका जवाब देने में अच्छे अच्छों की भी हालत खराब हो जाती है और ऐसे में कई बार उम्मीदावर के लिखित परीक्षा पास करने के बावजूद भी इनका इंटरव्यू क्लियर नहीं हो पाता और इसके लिए कैफ तैयारी करनी होती है और साथ ही हर एक विषय की काफी अच्छी नॉलेज भी रखनी पड़ती है |
बता दे आईएएस के इस इंटरव्यू में कैंडिडेट के केवल ज्ञान का परीक्षण नहीं होता बल्कि सवाल के जरिये कैंडिडेट की , तर्कशक्ति और कैंडिडेट की पर्सनैलिटी देखने के लिए भी पूछे जाते है और आज हम आपके कुछ बेहद ही इम्पोर्टेन्ट सवाल और उनके जवाब लेकर आये है तो आइये डालते है इनपर एक नजर
सवाल : किस तेल की लकड़ी सोने से भी ज्यादा महंगी होती है?
जवाब : लाल चंदन।
सवाल : स्मेलीकॉप्टर क्या है ?
सवाल : स्मेलीकॉप्टर एक ऐसा उपकरण है जो गंध पहचानने का काम करता है। ये एक स्वायत्त ड्रोन है जो गंध से नेविगेट करने के लिए एक पतंगे के एंटीना का उपयोग करता है।
सवाल : NITI Aayog की छठी गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता कौन करेगा?
सवाल : श्री नरेंद्र मोदी
सवाल : भोजन के सभी तत्वों को संतुलित मात्रा में प्रतिदिन लेने को कहते हैं ?
जवाब : संतुलित आहार
सवाल : छोटी चेचक बीमारी रोगाणु है ?
जवाब : विषाणु
सवाल : स्वाइन फ्लू शरीर के किस तंत्र प्रणाली को प्रभावित करता है ?
जवाब : श्वसन तंत्र
सवाल : जीवित कोशिकाएं जो यांत्रिक बल प्रदान करती हैं ?
जवाब : कौलेनकाइमा
सवाल : पौधे में द्वितीय वृद्धि के लिए उत्तरदायी होते हैं ?
जवाब : लैटरल मेरीस्टेम
सवाल : लिग्नीनयुक्त मृत कोशिकाएं हैं ?
जवाब : स्कैलेरेनकाइमा
सवाल : मृत कोशिकाओं द्वारा निर्मित होती है ?
जवाब : एपिडर्मिस
सवाल : सिलिएटिड एपिथीलिएम उपस्थित होते हैं ?
जवाब : ट्रैकिया में
सवाल : ऑस्टियो ब्लास्ट उपस्थित होते हैं ?
जवाब : लैमिला में
सवाल : लिगामेंट द्वारा आपस में जुड़ते हैं ?
जवाब : पेशियाँ अस्थियों से
सवाल : रुधिर के द्र्वीय भाग को कहते हैं ?
जवाब : प्लाज्मा
सवाल : वो कौन है जो न ही भोजन करता है न ही कोई वेतन लेता है पर फिर भी डटकर पहरा देता है ?
जवाब : ताला
सवाल : यदि किसी व्यक्ति को उच्चतम न्यायालय में कोई जनहित याचिका लगानी हो तो याचिका किस भाषा में लिखी जानी चाहिए?
जवाब : संसद ने उच्चतम न्यायालय में हिंदी के प्रयोग के लिए कोई व्यवस्था नही की है. अतः उच्चतम न्यायालय केवल उन्ही याचिकाओं के सुनता है जो कि अंग्रेजी में हों.
सवाल : वर्तमान में भारतीय संविधान में कितनी राजभाषाएं वर्णित हैं?
जवाब : वर्तमान में भारतीय संविधान में 22 राजभाषाएं वर्णित हैं
सवाल : अरुणाचल प्रदेश में कौन सी मुख्य क्षेत्रीय भाषा है?
जवाब : मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में राज्य की मुख्य क्षेत्रीय भाषा अंग्रेजी है.
सवाल : अंग्रेजी के 3 अक्षरों का वो कौन सा शब्द है जो एक लड़की को महिला बना देता है ?
जवाब : AGE