IAS इंटरव्यू सवाल : किस ग्रह पर सूरज पश्चिम से निकलता है और पूरब में डूब जाता है ?
आज के इस वर्तमान समय में हमारे देश के ज्यादातर युवाओं का ये सपना होता है की वो पढ़ लिखकर आईएएस, आईपीएस अफसर बने और अपने देश के साथ साथ अपने परिवार वालों का भी नाम रोशन करें |वही IAS या IPS ऑफिसर बनने के लिए कैंडिडेट को यूपीएससी की परीक्षा पास करनी होती है जो की हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है और इस साल यूपीएससी की परीक्षा क्लियर करने के लिए लाखों की संख्या में युवा इस एग्जाम की प्रिपरेशन करते है और यूपीएससी की परीक्षा में प्री और मेंस क्लियर करने के बाद कैंडिडेट को इंटरव्यू राउंड से गुजरना पड़ता है जो की सबसे कठिन माना जाता है और इस इंटरव्यू में पास होने के बाद ही कैंडिडेट का फाइनल सिलेक्शन होता है |
वही आईएएस के इस इंटरव्यू में उम्मीद्वार से काफी अजीबोगरीब और ट्रिकी सवाल पूछे जाते है जो की किसी का भी दिमाग घुमा सकते है और आज हम आपको इस लेख के माध्यम से कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब बताने वाले हैं, जो की काफी महत्वपूर्ण है तो आइये डालते है इसपर के नजर
सवाल : रविन्द्रनाथ टैगोर ने भारत के राष्ट्रीय गान के अलावा किस एक और देश का राष्ट्रीय गान लिखा?
जवाब :बांग्ला देश
सवाल : 119. किस वृहत मंदिर की आरंभिक कल्पना तथा निर्माण सूर्यवर्मन द्वितीय के राज्य काल में हुआ था ?
जवाब :अंकोरवाट का मंदिर
सवाल :. भारत का अंतिम मुगल सम्राट बहादुरशाह जफ़र (द्वितीय) का मकबरा कहाँ स्थित है ?
जवाब :रंगून (यंगून), म्यांमार
सवाल : आगरा की जामा मस्जिद’ का निर्माण किसने कराया था?
जवाब :शहज़ादी जहाँआरा बेगम
सवाल : स्वतंत्रता सेनानी डॉ० भोगराजू पट्टाभि सीतारामय्या द्वारा स्थापित बैंक कौन सा है?
जवाब :आंध्रा बैंक
सवाल :”राजकोषीय घाटा “ से क्या तात्पर्य है?
जवाब :बजटीय घाटे का योग और सरकार का बाजार ऋण तथा दायित्व
सवाल :भारतीय रिजर्व बैंक जिस बैंक के माध्यम से भारत के विदेश व्यापार का वित्त पोषण करने के लिए मदद करता है?
जवाब :एक्जिम बैंक
सवाल : चाय पीने के बाद पानी क्यों नहीं पीना चाहिए ?
जवाब: चाय पीने के बाद पानी पीने से पाचन खराब हो जाता है। दूसरा दांत में पायरिया रोग की संभावना हो जाती है और इसके अलावा इससे पेट खराब हो सकता है।
सवाल : सार्स क्या है ?
जवाब :विषाणु द्वारा फैलने रोग
सवाल : ऐसा कौन सा प्राणी है जो नर से मादा बन जाता है?
जवाब : ऑक्टोपस और छिपकली
सवाल : ऐसा कौन सा प्राणी है जो कभी पानी नहीं पीता?
जवाब : चूहा और कंगारू
सवाल : DJ की फुल फॉर्म क्या होती है ?
जवाब : DJ की फुल फॉर्म डिस्क जॉकी होती है। जिसे हिंदी में ‘रिकॉर्ड संयोजित करना’ कहते है।
सवाल : ऐसा कौन–सा देश है जो भारत के साथ सबसे लंबी सीमा साझा करता है ?
जवाब : बांग्लादेश भारत के साथ सबसे लंबी सीमा साझा करता है, जो 4096 किलोमीटर है।
सवाल : ऐसा कौन सा पेड़ है जिस पर हम नहीं चढ़ सकते है ?
जवाब : केले का पेड़।
सवाल : पूरी दुनिया में कौन सा ऐसा देश है जहां पर खेती नहीं होती है ?
जवाब : पूरी दुनिया में में सिंगापुर ऐसा देश है जहां पर एक भी खेत नहीं है।
सवाल : किस ग्रह पर सूरज पश्चिम से निकलता है और पूरब में डूब जाता है ?
जवाब : सूर्यमण्डल के अरुण यानी यूरेनस ग्रह पर सूरज पश्चिम से निकलता है और पूरब में डूब जाता है।