IAS इंटरव्यू सवाल : वह कौन सा इंसान है जो कहीं भी जाये लेकिन उसका टिकट नही लगता ?
UPSC की सिविल सर्विस परीक्षा को लेकर हमारे देश के युवाओं में एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है और वही UPSC एग्जाम तीन चरणों में कंडक्ट कराया जाता है जिसमे दो लिखित परीक्षाएं होती है और अंतिम चरण में लिखती परीक्षा में सफल हुए उम्मीद्वार का इंटरव्यू होता है और इन तीनो चरणों को पास करने के बाद उम्मीद्वार का IAS और IPS ऑफिसर बनने का सपना पूरा हो पाता है और वही UPSC की सिविल सर्विस परीक्षा का इंटरव्यू राउंड सबसे कठिन माना जाता है और इस राउंड में उम्मीद्वार की हाजिर जवाबी और IQ को चेक करने के लिए काफी ट्रिकी सवाल पूछे जाते है जिनका जवाब देना आसान नहीं होता है और कई बार इन सवालों को सुनकर उम्मीद्वार का दिमाग चकरा जाता है और इस इंटरव्यू के माध्यम से UPSC कैंडिडेट की समझदारी और तर्कशक्ति को परखा जाता है और आज हम आपको UPSC के कुछ दिमागी सवाल बताने जा रहे हैं तो आइये डालते है इसपर के नजर
सवाल : जन्म-दर और मृत्यु-दर के अंतर के परिणाम को क्या कहते है ?
जवाब : जनसंख्या की वृद्धि-दर
सवाल : वर्णांध व्यक्ति किन रंगों में भेद नहीं कर पाता?
जवाब : लाल-हरा
सवाल : राजनीतिक दलों का पंजीकरण किसके द्वारा होता है ?
जवाब : निर्वाचन आयोग द्वारा
सवाल : शरीर के किस अंग में आयोडीन संचित रहता है?
जवाब : थायरॅायड ग्रंथि
सवाल : फ़ोर्ब्स की ओर से जारी ताजा रैंकिंग में सर्वाधिक कमाई करने वाले 100 खिलाड़ियों की सूची में किस एकमात्र भारतीय खिलाड़ी को 197 करोड़ रूपए कमाई के साथ 59वां नम्बर प्राप्त हुआ है?
जवाब : विराट कोहली। (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (एमएमए) के दिग्गज खिलाड़ी कॉनर मैकग्रेगर करीब 1517 करोड़ रुपये की कमाई के साथ दुनिया के सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाड़ी हैं)
सवाल : गेल गैस लिमिटेड के नए सीईओ के रूप में किसने पदभार संभाल लिया है?
जवाब :: रमन चड्डा।
सवाल : भारत की प्रसिद्ध अर्थशास्त्री कल्पना कोचर अगले महीने आईएमएफ में मानव संसाधन प्रमुख के पद से हटने के बाद किससे जुड़ेंगी?
जवाब : बिल एन्ड मेलिंडा फॉउंडेशन।
सवाल : आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग का वार्षिक अपडेट जारी होने पर कौन सी टीम 121 रेटिंग अंको के साथ प्रथम स्थान पर है?
जवाब : भारतीय टेस्ट टीम।
सवाल : किस देश ने एक सरकारी एप को एंड्रॉइड ऑटो प्लेटफॉर्म पर न चलने देने के कारण गूगल पर 904 करोड़ रूपए का जुर्माना लगाया है?
सवाल : इटली।
सवाल : बीसीसीआई ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच के रूप में किसे नियुक्त किया है?
सवाल : रमेश पोवार।
सवाल : 65. किसके नेतृत्व में 1776 में अमेरिका को स्वतंत्रता प्राप्त हुई?
जवाब :जार्ज वाशिंगटन
सवाल : 70. 1857 ई. के विद्रोह में झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई ने किसके सहयोग से ग्वालियर में विद्रोह किया था?
जवाब :तात्यां टोपे
सवाल : आगरा की जामा मस्जिद’ का निर्माण किसने कराया था?
जवाब :शहज़ादी जहाँआरा बेगम
सवाल : किस सिख गुरु ने फारसी भाषा में जफरनामा लिखा था?
जवाब :गुरु गोविंद सिंह
सवाल : दांडी यात्रा में गाँधी जी ने कितनी दूरी तय करके नमक कानून का विरोध किया था ?
जवाब :385 किमी.
सवाल : जनसमस्याओं के निराकरण के लिए किस अधिनियम को लागू करने में राजस्थान पहला राज्य है?
जवाब :सुनवाई का अधिकार अधिनियम
सवाल : राजस्थान ओलम्पिक एसोसिएशन के नवनिर्वाचित चेयरमैन कौन है?
जवाब :धनराज चौधरी
सवाल : वह कौन सा इंसान है जिसका कही कोई टिकट नही लगता ?
जवाब : नवजात शिशु