हमारे देश के ज्यादातर युवाओं के ये ख्वाब होता है की वो IAS या IPS ऑफिसर बने और अपने देश के साथ परिवार वालों का भी नाम रोशन करें |वही IAS या IPS अधिकारी बनने का ख्वाब देखने वाले कैंडिडेट को UPSC सिविल सर्विसेस की परीक्षा पास करनी होती है और ये परीक्षा हमारे देश की सबसे प्रतिष्ठित और कठिन परीक्षा मानी जाती है जिसमे हर साल लाखों की संख्या में उम्मीद्वार शामिल होते है पर उनके से कुछ ही ऐसे कैंडिडेट होते है जो की इस एग्जाम को क्वालीफाई कर पाते है |
वही UPSC सिविल सर्विसेस में लिखित परीक्षा पास करने के बाद अंतिम चरण में उम्मीद्वार का इंटरव्यू होता है और इस इंटरव्यू में उम्मीद्वार की तर्कशक्ति ,रीजनिंग पॉवर ,मेंटल एबिलिटी और पर्सनालिटी सब कुछ परखा जाता है और आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आए है जो की काफी महत्वपूर्ण है तो आइये डालते है इसपर एक नजर
सवाल : Buxwaha Forest अभियान क्यों शुरू किया गया है?
जवाब : यह अभियान मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में लगभग 2.15 लाख पेड़ों की कटाई के खिलाफ है. इस क्षेत्र में स्थानीय लोगों द्वारा हीरा खनन प्रक्रिया के खिलाफ आवाज उठाई गई है.
सवाल : भारतीय सेना के लिए एक एक्सोस्केलेटन सूट (Exoskeleton suit) किसके द्वारा बनाया गया है?
जवाब : भारतीय सेना के लिए एक्सोस्केलेटन सूट (Exoskeleton suit) का निर्माण रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा किया गया है.
सवाल : FAO किसकी एजेंसी है?
जवाब : संयुक्त राष्ट्र का खाद्य और कृषि संगठन (FAO) संयुक्त राष्ट्र की एक विशेष एजेंसी है जो भूख को हराने के लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों का नेतृत्व करती है.
सवाल : पृथ्वीराज चौहान ने मुहम्मद गोरी से कौन सी लड़ाई जीती थी?
जवाब : पृथ्वी राज चौहान ने तराओरी की पहली लड़ाई या तराइन की लड़ाई जीती लेकिन तराइन की दूसरी लड़ाई हार गए थे.
सवाल : विश्व महासागर दिवस (World Ocean Day) कब मनाया जाता है?
जवाब : विश्व महासागर दिवस (World Ocean Day) हर साल 8 जून को मनाया जाता है.
सवाल : जून के महीने का नाम किसके नाम पर रखा गया है?
जवाब : जून का नाम रोमन देवी जूनो (Roman Goddess Juno) के नाम पर रखा गया है.
सवाल : LAC पर तैनात करने के लिए भारत को किस इज़रायली ड्रोन को लीज़ (Lease) पर दिया जा रहा है?
जवाब : भारतीय सशस्त्र बल जल्द ही उन्नत इज़रायली ड्रोन, Heron TP प्राप्त कर सकते हैं और उन्हें LAC पर तैनात कर सकते हैं.
सवाल : सीबीआई किस मंत्रालय के तहत काम करती है?
जवाब : भारत का केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के अधिकार क्षेत्र में कार्य करता है.
सवाल : Baitoushan Volcano कहाँ स्थित है?
जवाब : (Baitoushan) ज्वालामुखी उत्तर पूर्वी चीन में एक बड़ा स्टेटिक ज्वालामुखी है.
सवाल : World No Tobacco Day कब मनाया जाता है?
जवाब : World No Tobacco Day हर साल 31 मई को मनाया जाता है.
सवाल:किस राज्य में लोकटाक झील स्थित है?
जवाब:लोकटाक झील मणिपुर में स्थित है
सवाल:पहियों के साथ सूर्य देवता के रथ के रूप में कौन सा मंदिर बनाया गया है ?
जवाब:कोणार्क का सूर्य मंदिर
सवाल:भारत की राजकोषीय नीति कौन तय करता है
जवाब:वित्त मंत्रालय
सवाल : परमाणु ऊर्जा संयंत्रों में किस यूरेनियम समस्थानिक का उपयोग बिजली उत्पादन के लिए किया जाता है
जवाब : U-235
सवाल : वह कौन सा कार्य है जो सिर्फ रात में ही किया जाता है?
जवाब : डिनर