Site icon NamanBharat

IAS इंटरव्यू सवाल : गाय दूध देती है और मुर्गी अंडे देती है मगर वो कौन है ,जो दोनों देता है ?

Serious employer and HR manager talking to job candidate at interview. Back view, closeup. Human resource and career concept

भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) हमारे  देश की सिविल सेवाओं में सबसे  प्रतिष्ठित सेवा मानी जाती है और वही जो भी उम्मीद्वार IAS ऑफिसर बनने का सपना देखते है उन्हें यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा पास करनी होती है जो की हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती  है और ये परीशा तीन चरणों में पूरी होती है जिसमे प्री ,मेंस के बाद इंटरव्यू होता है और इन तीनो चरणों में जो उम्मीद्वार उत्तीर्ण होता है उसे ही आईएएस (IAS) के लिए चयनित किया जाता है और आज हम आपके लिए आईएएस इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कुछ सवाल और उनके जवाब लेकर आये है तो आइये डालते है इसपर एक नजर

 

सवाल : भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में कहा गया है कि राष्ट्रपति भारत का राष्ट्राध्यक्ष है?
जवाब : अनुच्छेद 52

सवाल : भारत का प्रथम नागिरक किसे कहा जाता है?
जवाब : राष्ट्रपति

सवाल : भारत की समस्त कार्यपालिका शक्तियां किसमें निहित है?
जवाब : राष्ट्रपति

सवाल : भारत के राष्ट्रपति पद की योग्यता क्या होनी चाहिए?
जवाब : संविधान के अनुच्छेद 58 के अनुसार कोई भी व्यक्ति तभी राष्ट्रपति बन सकता है जब वह – भारत का नागिरक हो ।

सवाल : राष्ट्रपति के उम्मीदवार के लिए निर्वाचक-मंडल के कितने प्रस्तावक और अनुमोदक होते हैं?
जवाब : 50 प्रस्तावक और 50 अनुमोदक

सवाल : राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए निर्वाचन-मंडल का सदस्य कौन होता है?
जवाब : राज्यसभा, लोकसभा और राज्यों की विधानसभाओं के निर्वाचित सभी सदस्य

सवाल : नई व्यवस्था के तहत किन केंद्रशासित राज्यों की विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों को राष्ट्रपति के निर्वाचन मंडल में शामिल किया गया है?
जवाब : दिल्ली और पुडुचेरी

सवाल : कोई व्यक्ति कितनी बार राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित हो सकता है?
जवाब : जितनी बार निर्वाचित हो सके ।

सवाल : राष्ट्रपति का कार्यकाल कितने सालों का होता है?
जवाब : पांच वर्ष

सवाल : राष्ट्रपति का मासिक वेतन कितना निर्धारित किया गया है?
जवाब : दो लाख रुपए (आयकर से मुक्त)

सवाल : सेवानिवृत्ति के बाद भारत के राष्ट्रपति को कितना सालाना पेंशन मिलता है?
जवाब : नौ लाख रुपए

सवाल : भारत के राष्ट्रपति के पास कौन-सी विधायी शक्ति होती है?
जवाब : राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बगैर कोई कानून नहीं बन सकता ।

सवाल : लोकसभा को भंग करने का अधिकार किसके पास है?
जवाब : राष्ट्रपति

सवाल : संसद के सत्र आहूत करने और सत्रावसान करने की जिम्मेदारी किसे दी गई है?
जवाब : राष्ट्रपति । वो लोकसभा का प्रथम सत्र संबोधित करता है । संयुक्त अधिवेशन बुलाकर अभिभाषण दे सकता है ।

सवाल : 24 किसी राज्य या पूरे देश में आपातकाल लागू करने का अधिकार किसके पास होता है ?
जवाब : राष्ट्रपति

सवाल : कॉफी मंगाकर उम्मीदवार के सामने रखी गई और उससे पूछा गया व्हॉट इज़ बिफोर यू?
जवाब : कैंडिडेट ने जवाब दिया T comes before U.

सवाल : वह कौन सा जीव है जिसका सिर काट देने के बाद भी वह कई दिन तक जिंदा रह सकता है?
जवाब : कॉकरोच

सवाल : विश्व में ऐसा कौन सा देश है जहां एक भी खेत नहीं है?
जवाब : सिंगापुर

सवाल : चित्रों में पतलून जैसी पोशाक पहने हुए दिखाए जाने वाला प्रथम शासक कौन है?
जवाब : कनिष्क

सवाल : दिल्ली सल्तनत का कौनसा सुल्तान लाख बख्श के नाम से जाना जाता था?
जवाब : कुतुबुद्दीन ऐबक

सवाल : राजा राम मोहन राय को ‘राजा’ की उपाधि किसने दी थी?
जवाब : स्वामी विवेकानंद

सवाल : गाय दूध देती है और मुर्गी अंडे देती है मगर वो कौन है ,जो दोनों देता है ?
जवाब : दूकानदार

Exit mobile version