सवाल : ऐसा कौन-सा देश है, जहां आप Coca-Cola नहीं खरीद सकते?

UPSC की सिविल सेवा परीक्षा हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है और इस परीक्षा में हर साल लाखों की संख्या में नवजवान शामिल होते है और अपना IAS और IPS बनने के सपने को पूरा करने के लिए अपनी किस्मत आजमाते है |वही UPSC की सिविल सेवा परीक्षा के बाद अंतिम चरण में इंटरव्यू होता है और इस इंटरव्यू में कैंडिडेट से काफी अजीबोगरीब और दिमाग घुमाने वाले सवाल पूछे जाते है और आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही ट्रिकी और जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल लेकर आये है तो आये डालते है इसपर एक नजर

सवाल : ‘पौधों में जीवन होता है’ यह किस भारतीय वैज्ञानिक ने बताया था ?
जवाब : जगदीश चन्द्र बसु

सवाल : महात्मा गाँधी द्वारा साबरमती आश्रम कहाँ स्थापित किया गया ?
जवाब : अहमदाबाद

सवाल : मनुष्य के शरीर में कितने गुणसूत्र होते हैं ?
जवाब : 23 जोड़े या 46

सवाल : चंद्रग्रहण कब लगता है ?
जवाब : पूर्णिमा

सवाल : भारत छोड़ो आन्दोलन कब शुरु हुआ ?
जवाब : 8 अगस्त 1942

सवाल : मनुष्य के शरीर का सामान्य रक्तदाब कितना होता है ?
जवाब : 80 से 120 मि.मी.

सवाल : उत्तरी गोलार्द्ध में सबसे छोटा दिन कब होता है ?
जवाब : 22 दिसंबर

सवाल : ‘रामचरितमानस’ किसने लिखी ?
जवाब : तुलसीदास

सवाल : प्रथम एशियाई खेल कब और कहाँ आयोजित किए गए ?
जवाब : मई 1951 में नयी दिल्ली में

सवाल : वायुमंडलीय दाब किस यंत्र से मापा जाता है ?
जवाब : बैरोमीटर

सवाल : हरियाणा का पहला महिला विश्वविद्यालय कौनसा है और कहाँ है ?
जवाब : भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलां (सोनीपत)

सवाल : टेस्ट मैचों की एक पारी में सभी दसों विकेट लेने वाला भारतीय कौन है ?
जवाब : अनिल कुंबले

सवाल : सन 2018 में फुटबॉल विश्वकप कहाँ होगा ?
जवाब : रूस

सवाल : संसार में सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश कौनसा है ?
जवाब : चीन

सवाल : जलियाँवाला बाग में गोलीबारी का आदेश किस जनरल ने दिया था ?
जवाब : माइकल ओ डायर

सवाल : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष कौन था?
जवाब : बदरुद्दीन तैयब जी

सवाल : भारत के प्रथम गृह मन्त्री कौन थे?
जवाब : सरदार वल्लभभाई पटेल

सवाल : संसार की प्रथम महिला प्रधान मन्त्री कौन हैं?
जवाब : सिरिमाओ भंडारनायके

सवाल : उगते और डूबते समय सूर्य लाल प्रतीत क्यों होता है ?
जवाब : क्योंकि लाल रंग का प्रकीर्णन सबसे कम होता है

सवाल : वायुमंडल की कौन सी परत हमें सूर्य से आने वाली अल्ट्रावायलेट किरणों से बचाती है ?
जवाब : ओजोन परत हमें सूर्य से आने वाली अल्ट्रावायलेट किरणों से बचाती है

सवाल : ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह कहाँ है ?
जवाब : ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह अजमेर में है

सवाल : सम्राट अशोक ने किस युद्ध के बाद बोद्ध धर्म ग्रहण कर लिया था ?
जवाब : कलिंग युद्ध

सवाल : भारत का केन्द्रीय बैंक कौन सा है ?
जवाब : भारत का केन्द्रीय बैंक भारतीय रिज़र्व बैंक है

सवाल : भारत में राजमार्ग क्षेत्र के लिए अम्ब्रेला परियोजना (Umbrella project) कौन सी है?
जवाब : भारतमाला परियोजना

सवाल : उस व्यक्ति का नाम बताएं जिसने 13 घंटे 40 मिनट तक लगातार किशोर कुमार के 151 गाने गाकर भारतीय रिकॉर्ड बनाया था?
जवाब : श्रीकांत कृष्णन नायर

सवाल : भारत में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (National Safety Council of India) की स्थापना कब की गई थी?
जवाब : 4 मार्च 1966

सवाल : ईज़ ऑफ लिविंग लिस्ट (Ease of Living list) 2020 में कौन सा शहर शीर्ष पर रहा है?
जवाब : 2020 में भारत के 49 मिलियन से अधिक शहरों के बीच रहने वाले मापदंडों में आसानी पर बेंगलुरु को सबसे अच्छा शहर कहा गया है

सवाल: ऐसे कौन से स्थान हैं जहां से आप कोका-कोला नहीं खरीद सकते?
जवाब: उत्तर कोरिया और क्यूबा