हमारे देश में हर साल यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा होती है जिसमें लाखों की संख्या में युवा शामिल होते हैं और अपना आईएएस या आईपीएस ऑफिसर बनने का ख्वाब पूरा करने के लिए अपनी किस्मत आजमाते हैं |वही इस परीक्षा को पास करने के लिए उम्मीदवार जी जान से इसकी तैयारी करते हैं जिसमें से बहुत कम ही ऐसे उम्मीदवार होते हैं जो कि मेरिट लिस्ट में स्थान पाकर आईएएस या आईपीएस ऑफिसर बनते हैं|
यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 3 स्टेज में पूरी होती है इसमें से दो लिखित परीक्षाएं होती हैं जोकि प्री और मेंस होते हैं वहीं परीक्षाओं में सफल होने के बाद उम्मीदवार को सबसे अंतिम चरण यानी कि इंटरव्यू राउंड के लिए भेजा जाता है यूपीएससी के इस इंटरव्यू में उम्मीदवार से बहुत ही अजीबोगरीब और ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं और इन सवालों के जरिए उमेदवार की तर्कशक्ति रीजनिंग एबिलिटी और प्रेजेंस ऑफ माइंड को परखा जाता है और आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं जोकि प्रतियोगिता दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है तो आइए डालते हैं इन सवालों पर एक नजर
सवाल: किस साइड का फेफड़ा छोटा होता है?
जवाब:बाएं साइड का फेफड़ा छोटा होता है, ताकि दिल को जगह मिल सके.
सवाल: जूते के फीते के आखिर में जो प्लास्टिक का कवर लगा होता है, उसे क्या कहते हैं?
जवाब: एगलेट्स (Aglets)
सवाल : एक डायनेमो का उपयोग परिवर्तित करने के लिए किया जाता है
जवाब : यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
सवाल : किस शासक ने ग्रांड ट्रक रोड का निर्माण कराया था?
जवाब : शेरशाह
सवाल : जब दूध को सख्ती से मथ लिया जाता है, तो इसकी वजह से क्रीम अलग हो जाती है.
जवाब : अभिकेन्द्रीय बल
सवाल : विशव में सर्वाधिक अखबारी कागज उत्पादित करने वाला देश कोन-सा है ?
जवाब : कनाडा
सवाल : प्रकृति में सबसे मजबूत बल है
जवाब : परमाणु बल
सवाल:“स्वतन्त्रता मेरे जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूँगा” किसने कहा था?
जवाब:लोकमान्य तिलक
सवाल:राज्य सभा के सदस्यों का चुनाव कितनी अवधि के लिए किया जाता है?
जवाब: छह वर्ष
सवाल:हिंदी भाषा की लिपि कौनसी है ?
जवाब: देवनागरी
सवाल:हमारी आकाशगंगा का नाम क्या है ?
जवाब: दुग्ध मेखला या मिल्की वे
सवाल:हिंदी भाषा का पहला समाचारपत्र कौनसा था ?
जवाब: उदंत मार्तण्ड
सवाल:तुलसीदासकृत रामचरितमानस हिंदी भाषा की किस बोली में लिखी गयी है ?
जवाब: अवधी
सवाल:हरियाणा के राज्यकवि कौन कहलाते हैं ?
जवाब:उदयभानु हंस
सवाल:आधुनिक ओलंपिक खेलों की शुरूआत कब और कहाँ से हुई ?
जवाब:एथेंस (यूनान) में 1896 में
सवाल:भारत ने किस खेल में ओलंपिक खेलों में 8 बार स्वर्ण पदक जीता है ?
जवाब:हाकी
सवाल:भारत ने आखिरी बार हाकी में स्वर्ण पदक कहाँ और कब जीता था ?
जवाब:1980 मास्को में
सवाल:ओलंपिक खेलों का आयोजन कितने वर्षों के बाद होता है ?
जवाब:4 वर्ष
सवाल:अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
जवाब:लुसान (स्विट्जरलैंड)
सवाल : 15 अगस्त, 1947 ई. को भारत ने अपनी आजादी का पहला जश्न कहाँ मनाया था ?
जवाब : कोलकाता
सवाल :1857 ई. के विद्रोह में झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई ने किसके सहयोग से ग्वालियर में विद्रोह किया था?
जवाब : तात्यां टोपे
सवाल :1K और 2K का अर्थ क्या है?
जवाब : 1000 और 2000
सवाल :2011 में जिस बैंक के 100 साल पुरे होने के उपलक्ष मे डाक विभाग ने एक स्मारक डाक टिकट जारी किया है ?
जवाब : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
सवाल : वो क्या है जो सुखी हो तो 2 किलो गीली हो तो 1 किलो और जल जाये तो 3 किलो हो जाता है ?
जवाब : सल्फर