Site icon NamanBharat

IAS Interview सवाल : किस देश में भिखारियों को भीख मांगने के लिए लाइसेंस लेना होता है?

The back of a female in her late teens can be seen sitting at a table opposite a man dressed in a suit. The man smiles at the teenager from across the table. Papers and a glass of water can be seen on the table.

हमारे देश में हर साल लाखों की संख्या में युवा आईएएस या आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए यूपीएससी की परीक्षा की जमकर तैयारी करते हैं और वही संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी की परीक्षा किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होती और इस परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए उम्मीदवार को कड़ी मेहनत करनी होती है| यूपीएससी की परीक्षा 3 स्टेज में कंप्लीट होती है जिसमें से पहले स्टेज में प्री एग्जाम होता है और इसके बाद मेंस का पेपर होता है और वही 2 रिटन एग्जाम पास कर उम्मीदवार का इंटरव्यू होता है और इस इंटरव्यू में किताबी नहीं बल्कि दिमागी सवाल पूछे जाते हैं और यह चरण सबसे ज्यादा कठिन माना जाता है|

बता दे यूपीएससी के इंटरव्यू में उम्मीदवार की सोच, तर्कशक्ति और प्रेजेंस ऑफ माइंड को परखा जाता है और आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही जरूरी सवाल लेकर आए हैं जो कि प्रतियोगिता दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है तो आइए डालते हैं इन सवालों पर एक नजर

सवाल: सोलर एनर्जी देश में कब तक साकार हो सकती है?
जवाब: 2030 तक देश में सोलर एनर्जी का सपना पूरा हो सकता है। 2022 तक देश में 100 गीगाबाइट सोलर एनर्जी का लक्ष्य है।

सवाल :लन्‍दन में द्वितीय गोलमेज सम्‍मलेन का आयोजन किस भवन में किया गया था?
जवाब :सेंट जेम्‍स पैलेस में

सवाल :भारत में मुसलमानों के आधुनिकीकरण का कार्य किसने प्रारम्‍भ किया था?
जवाब :सर सैयद अहमद खाँ ने

सवाल :भारत की स्‍वतंत्रता के समय महात्‍मा गांधी कांग्रेस में किस पद पर थे?
जवाब :कांग्रेस के सदस्‍य भी नहीं थे

सवाल :सरदार वल्‍लभ भाई पटेल का सर्वाधिक महत्‍वपूर्ण कार्य क्‍या रहा?
जवाब :देशी राज्‍यों का विलय

सवाल :मुस्लिम लीग की स्‍थापना के समय भारत का वायसराय कौन था?
जवाब :लॉर्ड मिनटो II

सवाल :हमारी आकाशगंगा के केन्‍द्र की परिक्रमा करने में सूर्य को अनुमानत: कितना समय लगता है?
जवाब :25 मिलियन वर्ष

सवाल :चावल की खेती के लिए आदेर्श जलवायु परिस्थितियाँ मानी जाती है?
जवाब :100 सेमी से ऊपर वर्षो तथा 250C से ऊपर का तापक्रम

सवाल: इंसान को खूबसूरत बनाने वाला डर कौन सा है?
जवाब:  इंसान को खूबसूरत बनाने वाला डर पाउडर है।

सवाल: NCC की शुरुआत कर हुई थी?
जवाब: एनसीसी की शुरुआत 15 जुलाई 1948 को नेशनल कैडेट कोर एक्‍ट के तहत हुई थी. इसे यूनिवर्सिटी ऑफ ऑफिसर्स ट्रेनिंग कोर (UOTC) का उत्‍तराधिकारी माना गया था।

सवाल: राजस्थान में औरत के शिक्षा के लिए कौन-कौन सी यूनिवर्सिटी फेमस है?
जवाब: वनस्थली विद्यापीठ, मोदी यूनिर्सिटी

सवाल:  सोशल मीडिया में हिन्दी को प्रयोग करने में क्या दिक्कत है?
जवाब:  सबसे बड़ी समस्या टाइपिंग की होती है। कई शब्दों की सही ट्रांसलेशन नहीं होता है।

सवाल :टारस जलसन्धि किन दो देशों को अलग करती है?
जवाब :आस्‍ट्रेलिया और पापुआ न्‍यूगिनी को

सवाल :कौनसा शहर दो राज्‍यों की संयुक्‍त राजधानी है?
जवाब :चण्‍डीगढ़ (पंजाब व हरियाणा की राजधानी)

सवाल :कोच्चि भारत के किस समुद्री तट पर स्थित है?
जवाब :पश्चिमी (अरबसागर) तट पर

सवाल :भारत का दक्षिणतम स्‍थान इन्दिरा पॉइन्‍ट स्थित है?
जवाब :वृहत निकोबार द्वीप में

सवाल :पार्वती परियोजना किस राज्‍य की सबसे बड़ी जलविद्युत परियोजना के रूप में विकसित की जाएगी?
जवाब :हिमाचल प्रदेश की

सवाल:  किस देश में भिखारियों को भीख मांगने के लिए लाइसेंस लेना होता है?
जवाब:  स्‍वीडन स्थित ‘एस्किलस्टूना’ शहर में

Exit mobile version