Site icon NamanBharat

IAS Interview सवाल : चांद पर खेला जाने वाला सबसे पहला खेल कौन सा था?

संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में चयनित होने के लिए कैंडिडेट को कड़ी मेहनत करनी होती है और जैसा कि हम सभी जानते हैं की आईएएस की लिखित परीक्षा के साथ-साथ इसका इंटरव्यू राउंड सबसे इंपॉर्टेंट और मुश्किल चरण माना जाता है और इस इंटरव्यू के दौरान पूछे गए सवाल अक्सर ही चर्चाओं में बने रहते हैं| आज के अपने इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे ही महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जोकि कई बार यूपीएससी की परीक्षा के इंटरव्यू में पूछे गए हैं तो आइए डालते हैं इन सवालों पर एक नजर

 

सवाल : भारत का स्वदेश निर्मित (Indigenously built) दूसरी पीढ़ी का पहला उपग्रह कौनसा है?
जवाब : इनसेट-2A

सवाल : सूर्य के प्रकाश की सहायता से शरीर में किस विटामिन का निर्माण होता है?
जवाब : विटामिन एका .

सवाल : हैली पुच्छल तारा (Halley’s Comet) प्रति कितने वर्ष बाद दिखाई पड़ता है?
जवाब : 76 वर्ष .

सवाल : किन तरंगों की सहायता से चमगादडे (Bats) रात में सुरक्षित उड़ती हैं?
जवाब : पराश्रव्यUltrasonic) तरंगों की सहायता से .

सवाल : हवाओं का मौसमी रिवर्स आमतौर पर किसकी विशेषता है ?
जवाब : मानसून जलवायु

सवाल : गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी का नाम एक विज्ञप्ति जारी किया, जो नाबार्ड से 695 करोड़ रुपये के ऋण वित्तपोषण के संबंध में पहले जारी की गई है।
जवाब : मणप्पुरम वित्त

सवाल : अमेज़न इंडिया ने छोटे व्यवसायों और उद्यमियों को क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से धन जुटाने में मदद करने के लिए एक नया विक्रेता-वित्तपोषण कार्यक्रम शुरू किया। इसे नाम दिया गया था
जवाब :अमेज़न विंग्स

सवाल : किस देश के साथ, भारत का केंद्रीय मंत्रिमंडल अपतटीय पवन ऊर्जा पर ध्यान देने के साथ नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में एक समझौते को मंजूरी देता है?
जवाब : डेनमार्क

सवाल : कौन सा हॉस्पिटल वायसराय की पत्नी के नाम पर है?
जवाब : यह हॉस्पिटल मध्यभारत के वायसराय की पत्नी एल्गिन के नाम से बनाया गया था. अब यह रानी दुर्गावती अस्पताल के नाम से जाना जाता है. जबलपुर का यह पहला हॉस्पिटल है.

सवाल : वह कौन सा जानवर है जो घायल होने पर इंसानों की तरह रोता है?
जवाब : भालू.

सवाल : सूर्य की किरण में कितने रंग होते हैं?
जवाब : रंग. (बैंगनी, जामुनी, नीला, हरा, पीला, नारंगी और लाल)

सवाल : अगर एक लड़का एक लड़की को प्रपोज करता है तो प्रपोज करना क्या अपराध की श्रेणी में आएगा?
जवाब : नही सर. आईपीसी के किसी भी सेक्‍शन में प्रपोज करने को अपराध की श्रेणी में नहीं रखा गया है.

सवाल : किस देश को “दक्षिण का ब्रिटेन” के नाम से जाना जाता है?
जवाब : न्यूजीलैंड

सवाल : हार्मोन्स शब्द का नामकरण किसने किया था?
जवाब : बेलिस एंड स्टारलिंग

सवाल : किस देश में राष्ट्रपति का कार्यकाल सिर्फ एक साल का होता है?
जवाब : स्विट्जरलैंड दुनिया का इकलौता ऐसा देश है, जहां हर साल राष्ट्रपति बदल जाते हैं. यहां राष्ट्रपति का कार्यकाल एक साल से ज्यादा नहीं होता है. साथ ही उसे दुबारा चुनाव लड़ने की अनुमति भी नहीं दी जाती है|

सवाल : चांद पर खेला जाने वाला पहला खेल कौन सा था?
जवाब :  1971 में 6 फरवरी को अपोलो-14 ने चांद की सतह को छुआ था। इस मिशन पर गए अंतरिक्षयात्री एलेन शेफर्ड गोल्फर थे और वो इस मिशन पर अपने साथ गोल्फ स्टिक और गोल्फ की गेंदें भी लेकर गए थे  और उन्होंने चांद पर गोल्फ खेला था |

Exit mobile version