IAS इंटरव्यू सवाल : ऐसी कौन सी चीज़ है जो तुम्हारी है लेकिन, उसे दूसरे इस्तेमाल करते है ?
हमारे देश के ज्यादातर नवजवानों का ये सपना होता है की वो पढ़ लिखकर IAS IPS ऑफिसर बने और इनके लिए यूपीएससी कैंडिडेट्स जमकर मेहनत करते है और इस परीक्षा को पास करने के लिए वो अपनी पूरी ताकत लगा देते है |वही संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) एग्जाम हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है और ये एग्जाम तीन स्टेज में कंडक्ट कराया जाता है जिसमे से दो लिखित तीसरा स्टेज Personality Test (इंटरव्यू) राउंड होता है |
ये इंटरव्यू आपकी तर्कशक्ति और रीजनिंग पावर को परखने के लिए होता है जिसमे उम्मीद्वार से बेहद ही ट्रिकी और दिमाग घुमाने वाले सवाल पूछे जाते है और ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं जो आपकी बौद्धिक क्षमता को टेस्ट करने के लिए पूछे जाते हैं तो आइये डालते है इनपर एक नजर
सवाल : किस भारतीय राज्य को मसालों का बगीचा कहा जाता है?
जवाब: केरल. (केरल का प्राचीन बंदरगाह, मुसीरी लगभग सदियों पहले विश्व मसाला व्यापार का आधार बन गया था)
सवाल : वर्णांध व्यक्ति किन रंगों में भेद नहीं कर पाता?
जवाब: लाल-हरा
सवाल : जन्म-दर और मृत्यु-दर के अंतर के परिणाम को क्या कहते है ?
जवाब: जनसंख्या की वृद्धि-दर.
सवाल : राजनीतिक दलों का पंजीकरण किसके द्वारा होता है ?
जवाब: निर्वाचन आयोग द्वारा.
सवाल : शरीर के किस अंग में आयोडीन संचित रहता है?
जवाब: थायरॅायड ग्रंथि
सवाल : प्रधानमंत्री बनने के लिए आपकी उम्र कितनी होनी चाहिए?
जवाब: प्रधानमंत्री पद के लिए योग्यताएं भी काफी हद तक लोकसभा सदस्य बनने जैसा ही होता है. प्रधानमंत्री बनने के लिए न्यूनतम उम्र 25 साल होनी चाहिए
.
सवाल : व्यास सम्मान का संबंध किस क्षेत्र से है?
जवाब: साहित्य क्षेत्र.
सवाल : विश्व में पत्रकारिता के क्षेत्र में दिया जाने वाला पुरस्कार कौन सा है?
जबाव: पुलित्जर
सवाल : रेल पटरियों के किनारे लगे W/L (Whistle Board) बोर्ड का क्या मतलब है?
उत्तर- W/L (Whistle Board) का मतलब हार्न बजाने से है. जहां पर इस प्रकार के बोर्ड लगे होते हैं वहां पर हार्न बजाना होता है.
सवाल : कौन सा यंत्र दूध में पानी की मात्रा मापने के लिए प्रयोग किया जाता है?
जवाब: लैक्टो मीटर
सवाल : QR Code का फूल फॉर्म करा होता है?
जवाब: Quick Response Code
सवाल : भोजन में उपस्थित ऊर्जा को किसमें मापा जाता है?
जवाब: कैलोरी में
सवाल : वकील काला रंग का कोट क्यों पहनते हैं?
जबाव: काला रंग दृष्टिहीनता का प्रतीक होता है और दृष्टिहीन लोग किसी के प्रति पक्षपात नहीं करते हैं, इसलिए वकील के कोट का रंग काला होता है.
सवाल : कौन-से देश में सिर्फ 40 मिनट की रात होती है?
जवाब- नार्वे. (इसलिए नॉर्वे को इंट्री ऑफ मिडनाइट सन कहा जाता है.
सवाल : कौन-सा जीव है जो नर से मादा बन सकता है?
जवाब- ऑक्टोपस. (Octopus)
सवाल : फ्रिज में रखा पानी ठंडा कैसे हो जाता है ?
जवाब- फ्रिज में अमोनिया गैस की वजह से पानी ठंडा हो जाता है.
सवाल : भारत में सबसे पहले सूर्य किस राज्य में निकलता है ?
जवाब- अरुणाचल प्रदेश
सवाल : कागज का आविष्कार किस देश में हुआ ?
जवाब- चीन.
सवाल : ऐसी कौन सी चीज़ है जो तुम्हारी है लेकिन, उसे दूसरे इस्तेमाल करते है ?
जवाब : नाम