संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) एग्जाम हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है और इस परीक्षा में सफलता हांसिल करने के लिए यूपीएससी कैंडिडेट्स काफी मेहनत करते है और 16 -16 घंटे पढ़ाई करते है और तब जाकर कही यूपीएससी कैंडिडेट्स इस परीक्षा को क्लियर कर पाते है और वही संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) एग्जाम तीन स्टेज में कंडक्ट करायी जाती है जिसमे से पहले स्टेज में में Preliminary एग्जाम होता है ,दुसरे स्टेज में Main एग्जाम होता है और तीसरे स्टेज में Personality Test (इंटरव्यू) होता है |
वही ये इंटरव्यू यूपीएससी कैंडिडेट्स के लिए सबसे कठिन स्टेज माना जाता है और इस इंटरव्यू में यूपीएससी कैंडिडेट्स की तर्कशक्ति और रीजनिंग पावर को परखा जाता है और इसमें करंट अफेयर से लेकर रीजनिंग के ट्रिकी सवाल पूछे जाते है जो की किसी का भी दिमाग घुमा सकते है और आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब लेकर आये है तो आइये डालते है इन सवालों पर एक नजर
सवाल : आपके जेब में 5 चोकलेट्स है 2 आपने निकाल ली तो आपके पास कितनी चोकलेट्स बची ?
जवाब. पांच, क्योंकि जो दो मैंने जेब से निकाली हैं अभी भी वो मेरे पास ही हैं।
सवाल : फ्रिज में रखा पानी ठंडा कैसे हो जाता है ?
जवाब : फ्रिज में अमोनिया गैस की वजह से पानी ठंडा हो जाता है।
सवाल : चांद पर खेला जाने वाला पहला खेल कौन सा था?
जवाब : गोल्फ ऐसा खेल है जो चांद में भी खेला जाता है।
सवाल : ‘गेहूं का मामा’ किसे कहते हैं ?
जवाब : फेलेरिस माइनर
सवाल : भारत के किस राज्य में लड़कियां सबसे लंबी होती हैं?
जवाब : रिसर्च के अनुसार जम्मू-कश्मीर की महिलाएं सबसे ज्यादा लंबी होती हैं। वहां की महिलाएं 154 सेमी से अधिक लंबी होती हैं।
सवाल : सोने की कौन सी चीज सुनार या ज्वेलर्स शॉप में नहीं मिलती है?
जवाब : चारपाई, चारपाई का प्रयोग सोने के लिए किया जाता है पर यह सुनार की दुकान में नहीं मिलती है।
सवाल : उन ओर्गंस के नाम बताएं जिनकी संरचना अलग-अलग प्रकार की है लेकिन समान रूप से दिखते हैं और एक ही जैसे कार्य करते हैं?
जवाब : एनालॉगस ओर्गंस की संरचना अलग-अलग होती है लेकिन ये एक जैसे दिखते हैं और एक ही प्रकार के कार्य करते हैं.
सवाल : एचआईवी पॉजिटिव उम्मीदवारों के लिए भारत के किस राज्य ने पहली बार सरकारी नौकरी आरक्षित की है?
जवाब : केरल राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी (KSACS) ने एचआईवी पॉजिटिव उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी आरक्षित करने की घोषणा की है.
किस प्रकाश के संपर्क में आने से उम्र बढ़ने में तेजी आ सकती है?
जवाब : ओरेगन स्टेट यूनिवर्सिटी के अनुसार, लंबे समय तक नीली रोशनी के संपर्क में रहने से उम्र बढ़ने में तेजी आ सकती है
सवाल : जीका वायरस का नामकरण किस देश के जीका वन के नाम पर किया गया था?
जवाब : युगांडा
सवाल : मान लीजिये आप DM हैं और आपको खबर मिले की दो ट्रेन आपस में टकरा गई है तो आप उस समयक्या करेंगे ?
जवाब : सबसे पहले तो पता लगाएंगे कि कौन सी गाड़ी में टक्कर हुई है, वह मालगाड़ी या सवारी गाड़ी उसके बाद एक्शन लिया जाएगा।