यूपीएससी सिविल परीक्षा पास करने के बाद IAS और IPS ऑफिसर बनने का ख्वाब हमारे देश के ज्यादातर युवा देखते है और वही यूपीएससी कैंडिडेट्स के लिए यूपीएससी सिविल परीक्षा किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं होती है और इस परीक्षा को पास करने के लिए कैंडिडेट दिन रात एक करके मेहनत करते है तब जाकर उन्हें कही इस परीक्षा में सफलता हांसिल होती है | इस एग्जाम में लिखित परीक्षा के अलावा इंटरव्यू राउंड भी कंडक्ट कराया जाता है और ये सबसे अंतिम चरण माना जाता है और इस इंटरव्यू में उम्मीद्वार से बेहद ही अजीबोगरीब और ट्रिकी सवाल पूछे जाते है जो की कैंडिडेट की आपकी तर्कशक्ति और रीजनिंग पावर को परखने के लिए पूछे जाते है और आज हम कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब लेकर आए है जो आपको आईएएस के इंटरव्यू में मदद करेंगे।
सवाल : पृथ्वी पर सबसे गहरा स्थल कौन सा है?
जवाब : मृत सागर या डेड सी।
सवाल : COVID19 दवा 2-DG का विकास किसने किया है ?
जवाब : Anti-COVID-19 दवा को परमाणु चिकित्सा और संबद्ध विज्ञान संस्थान, DRDO और डॉ. रेड्डीज लैबोरेट्रीज, हैदराबाद की एक प्रयोगशाला द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया है।
सवाल : यूरोप में रहने वाली महिला को भारत में क्यों नहीं दफनाया जा सकता है ?
जवाब : किसी भी जीवित महिला को कहीं नहीं दफनाया जा सकता है।
सवाल : कौन सा ऐसा जानवर है जो भूखे होने पर कंकड़, पत्थर भी खा सकता है ?
जवाब : शुतुररमुर्ग।
सवाल : विश्व रेड क्रॉस दिवस कब मनाया जाता है?
जवाब : विश्व रेड क्रॉस दिवस 2021, 8 मई को मनाया जाता है।
सवाल : 404 Error क्या होता है? इसे 404 ही क्यों लिखते हैं ?
जवाब : क्योंकि वेब पेज न खोज पाने पर सभी सर्च इंजन में एरर दिखाने के लिए 404 नंबर को ही मान्यता प्राप्त है।
सवाल : 2 बेटे और 2 पिता फिल्म देखने गए उनके पास मात्र 3 टिकिट हैं फिर भी सबने फिल्म देख ली कैसे ?
जवाब : वो तीन लोग थे जिसमें दादा, पोता और बेटा शामिल थे। इसलिए तीनों ने 3 टिकिट पर फिल्म देख लीं।
सवाल :एशिया के सबसे बड़े सोलर प्लांट कहाँ बनाया गया है ?
जवाब : भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 10 जुलाई, 2020 को एमपी के रीवा में एशिया के सबसे बड़े सोलर प्लांट का बनाया गया है.
सवाल :जब किसी द्रव की 1 किग्रा मात्रा अपने क्वथनांक पर द्रव से वाष्प में परिवर्तित होती है, तो इसमें अवशोषित होने वाली ऊष्मा को क्या कहते हैं?
जवाब :वाष्पीकरण की गुप्त ऊर्जा|
सवाल :जनसमस्याओं के निराकरण के लिए किस अधिनियम को लागू करने में राजस्थान पहला राज्य है?
जवाब :सुनवाई का अधिकार अधिनियम
सवाल :समाज की विभिन्न इकाइयो ,समूहो, संस्थाओं,समितियों,सामाजिक संबधो के निर्मित एक प्रतिमानित एंव क्रमबद्ध ढाचे को क्या कहा जाता है?
जवाब : समाज की विभिन्न इकाइयो ,समूहो, संस्थाओं,समितियों,सामाजिक संबधो के निर्मित एक प्रतिमानित एंव क्रमबद्ध ढाचे को संघ कहा जाता है
सवाल :समाजशास्त्र में सामाजिक संरचना की अवधारणा का प्रयोग सर्वप्रथम किस विद्वान द्वारा किया गया?
जवाब : समाजशास्त्र में सामाजिक संरचना की अवधारणा का प्रयोग सर्वप्रथम हरबर्ट स्पेंसर के द्वारा किया गया था
सवाल : SAIL क्यों प्रसिद्ध है ?
जवाब :SAIL स्टील उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है|
सवाल : मंडल कमीशन किस प्रधान मंत्री के कार्यकाल में लागू हुआ ?
जवाब : मंडल कमीशन वी. पी मे सिंह के कार्यकाल में लागू हुआ था
सवाल : मुद्रा संकुचन का महत्वपूर्ण कारण कौन सा है?
जवाब : माल एवं सेवाओं की पूर्ति की तुलना में मुद्रा की पूर्ति में कमी
सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जिसको आप खा भी लेते है फिर भी वो पूरी ही रहती है ?
जवाब : पूरी