आईएएस बनने का सपना हर किसी इंसान का होता है परंतु आईएएस की परीक्षा पास करना इतना सरल नहीं है। लोग इसकी लिखित परीक्षा तो पास कर लेते हैं परंतु इसका आईएएस इंटरव्यू बहुत कठिन माना जाता है। इंटरव्यू में कुछ ऐसे सवालों के जवाब पूछे जाते हैं जिसको अच्छे से अच्छा व्यक्ति भी नहीं दे पाता है। कई बार आईएएस इंटरव्यू में पूछे गए सवाल इतने ट्रिकी होते हैं कि लोगों को उनके आसान से जवाब भी पता नहीं होते हैं। आपको बता दें कि आईएएस इंटरव्यू में पहेली, लॉजिक, रीजनिंग के सवाल पूछे जाते हैं इतना ही नहीं बल्कि कई बार तो इंटरव्यू में जोक सुनाने को भी कह दिया जाता है।
यूपीएससी सिविल परीक्षा के इंटरव्यू को पास करने के बाद ही नौकरी मिल पाती है। दरअसल, इंटरव्यू बोर्ड विभिन्न मामलों पर उम्मीदवार के विचार जानने का प्रयत्न करती है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से आईएएस इंटरव्यू में पूछे गए कुछ सवाल बताने वाले हैं जिनको सुनकर आपका दिमाग भी घूम जाएगा।
सवाल- अगर आपको पता चले कि आपकी पत्नी का किसी दूसरे शख्स के साथ अफेयर है तो आप क्या करोगे?
जवाब- इस सवाल का जवाब देते हुए उम्मीदवार ने कहा कि “सर, मैं एडल्टरी के लिए धारा-497 में प्रावधान के तहत गैर पुरुष के ऊपर पत्नी के साथ संबंध बनाने के आरोप लगाकर केस करूंगा। इस धारा से उस पुरुष के खिलाफ केस किया जा सकता है। साथ ही हमारे रिश्ते फिर से संभल जाए, इसके लिए मैं अपनी पत्नी को समझाने की कोशिश करूंगा।
सवाल- वह क्या है जो खाने के बाद लगातार और बढ़ता जाता है?
जवाब- इस सवाल का सही जवाब है लालच। अगर किसी इंसान को लालच चढ़ गया तो यह लगातार बढ़ता ही जाएगा।
सवाल- अगर किसी ने गलती से हैंड सैनिटाइजर पी लिया तो क्या होगा?
जवाब- अगर कोई इंसान गलती से अल्कोहल वाले हैंड सैनिटाइजर को पी लेता है तो इसकी वजह से शरीर में नर्वस सिस्टम को नुकसान पहुंचने की संभावना रहती है। अगर व्यक्ति पूरी बोतल पी लेता है तो इससे नशा चढ़ सकता है। इसके अतिरिक्त लो ब्लड शुगर, कोमा और दौरे भी बढ़ने की संभावना रहती है।
सवाल- एक घड़ी लगातार तेज हो रही है, रविवार सुबह 8:00 बजे 5 मिनट पीछे थी, यदि वह मंगलवार सुबह 8:00 बजे 7 मिनट आगे थी तब इसने सही समय कब दिखाया होगा?
जवाब- इसका सही जवाब है 11:30
सवाल- शरीर का ऐसा कौन सा अंग है, जो बचपन से बूढ़े होने तक कभी नहीं बढ़ता?
जवाब- इस सवाल का सही जवाब है “आंख” शरीर का ऐसा अंग होता है, जो बचपन से बूढ़े होने तक नहीं बढ़ता है।
सवाल- एक ट्रक ड्राइवर रॉन्ग साइड पर जा रहा है था लेकिन पुलिस ने नहीं रोका आखिर क्यों?
जवाब- यह सवाल थोड़ा दिमाग घुमाने वाला है। अगर आप इस सवाल को ध्यान से पढ़ेंगे तो आपको इसका जवाब खुद ही मालूम हो जाएगा। इस सवाल का सही जवाब है क्योंकि ट्रक ड्राइवर पैदल जा रहा था।
सवाल- ऐसी कौन सी चीज है जो पानी पीते ही मर जाती है?
जवाब- इस सवाल का सही जवाब है “प्यास” पानी पीते ही मर जाती है।