Site icon NamanBharat

IAS इंटरव्यू सवाल :यदि कोई गलती से हैंड सैनिटाइजर पी लेता है तो क्या होता है ?

हमारे देश में होने वाली UPSC की परीक्षा सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है और IAS और IPS अधिकारी बनने के लिए  UPSC का एग्जाम और इंटरव्यू दोनों ही क्लियर करना होता है और वही यूपीएससी इंटरव्यू (UPSC Interview) में कैंडिडेट से ज्यादातर  ट्रिकी सवाल  पूछे जाते है और इस सवालों का जवाब देने में अच्छे अच्छों की हालत खराब हो जाती है और आज के इस  पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आये है जो की काफी इम्पोर्टेन्ट है तो आइये डालते है इसपर एक नजर

1.सवाल : जैव ईंधन (Biofuel) द्वारा संचालित पहला व्यावसायिक वाणिज्यिक प्रक्षेपण कौन सा है?
जवाब : स्टारडस्ट 1.0 यूएस स्टेट मैने द्वारा पहला व्यावसायिक लॉन्च है और पूरी तरह से जैव ईंधन पर आधारित है.

2.सवाल : पिनाका एमके -1किसके द्वारा विकसित किया गया है?
जवाब : पिनाका एमके -1 मिसाइल को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित और डिज़ाइन किया गया है.

3.सवाल : राज्य के किस वन विभाग ने पहली बार जल पक्षियों की जनगणना की है?
जवाब : पश्चिम बंगाल के वन विभाग ने हाल ही में राज्य के आसपास के 54 विभिन्न स्थानों में अपनी पहली जल पक्षी जनगणना की है.

4.सवाल : GI टैग अब तक कितने उत्पादों को मिला है?
जवाब : अब तक 361 उत्पादों को जीआई टैग जारी किया गया है. जीआई टैग का नवीनतम प्राप्तकर्ता कश्मीरी केसर है.

 

5.सवाल : भौगोलिक संकेत (GI) टैग किस एक्ट के अनुसार दिया जाता है?
जवाब : भौगोलिक संकेत (पंजीकरण और संरक्षण) एक्ट, 1999

6.सवाल : राष्ट्रीय ध्वज में हरा रंग क्या दर्शाता है?
जवाब : देश के शुभ, विकास और उर्वरता को दर्शाता है.

7.सवाल : ध्वज पर बने चक्र का प्रारूप कहां से लिया गया है?
जवाब : सारनाथ में अशोक के सिंह स्तंभ पर बने चक्र से लिया गया है.

8.सवाल : गणतंत्र दिवस का समापन समारोह को क्या कहा जाता है?
जवाब : बीटिंग रिट्रीट (Beating Retreat)

9.सवाल : हाल ही में किस राज्य की विधानसभा ने कैग की रिपोर्ट के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित किया है?
जवाब : केरल

10.सवाल : शाहीन मिसाइल (Shaheen missile range) रेंज का संबंध किस देश से है?
जवाब : पाकिस्तान

11.सवाल : LiFi का क्या अर्थ है?
जवाब : Li-Fi (Light Fidelity), Wi-Fi (Wireless Fidelity) के समान है, लेकिन रेडियो तरंगों के बजाय डेटा ट्रांसमिशन (Data transmission) के लिए प्रकाश का उपयोग करती है.

12.सवाल : रूस के किस शहर से नॉर्ड स्ट्रीम 2 (Nord 2 stream) को शुरू किया जा रहा है?
जवाब : Ust-Luga

13.सवाल : दुनिया का पहला बैड बैंक (Bad Bank) कौन सा है?
जवाब : मेलॉन बैंक (Mellon Bank)

14 .सवाल : भारत में स्पेस सिचुएशनल अवेयरनेस कंट्रोल सेंटर (Space Situational Awareness Control Centre) कहाँ लॉन्च किया गया है?
जवाब : बेंगलुरु

15. भारत में सेना दिवस (Army Day) कब मनाया जाता है?
जवाब : भारत में सेना दिवस (Army Day) हर साल 15 जनवरी को मनाया जाता है

16. सवाल- अगर किसी ने गलती से हैंड सैनिटाइजर पी लिया तो क्या होगा?

जवाब- यदि किसी व्यक्ति ने गलती से अल्कोहल वाले हैंड सैनिटाइजर को पी लेता है  तो इससे व्यक्ति के नर्वस सिस्टम पर असर पड़ता है और ये नर्वस सिस्टम के लिए काफी नुकसानदायक होता है और यदि किसी ने हैंड सैनिटाइजर  की पूरी बोतल  पी ली है तो इससे नशा होने लगता है और इसके साथ ही लो ब्लड शुगर, कोमा और दौरे बढ़ने की भी  ज्यादा समस्या बनी रहती है |

Exit mobile version