सवाल: कौन सी ऐसी चीज है जो शादी होने के बाद सभी लड़कियां अपने पति के साथ साथ पूरे खानदान की लेती है?

UPSC की सिविल सेवा परीक्षा की बात करें तो ये तीन चरणों में पूरी होती है जिसमे पहले दो लिखित एग्जाम प्री और मेंस होते है और इसके बाद उम्मीदवार का इंटरव्यू होता है और इस इंटरव्यू में दिमागी सवाल पूछे जाते है जिससे उम्मीदवार के प्रेसेंस ऑफ़ माइंड को परखा जाता है और आज हम आपके लिए कुछ जरूरी सवाल जवाब लेकर आये है जो की काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है तो आइये डालते है इसपर एक नजर

सवाल : सौरमंडल में क्षुद्र ग्रह छोटे खगोलीय पिंड हैं , वे किन दो ग्रहों के मध्य पाए जाते हैं ?
जवाब : मंगल और बृहस्पति के मध्य

सवाल : पृथ्वी के आकाशगंगा के सबसे शीतल और चमकीले तारों के समूह को क्या कहते हैं ?
जवाब : ऑरियन नेबुला ( Orian Nebula )

 

सवाल : मंगल पर जीवन की उपस्थिति के लिए कौनसी एक अवस्था सबसे सुसंगत है ?
जवाब : बर्फ घटकों और हिमशीतित जल की उपस्थिति

सवाल : हमारी आकाशगंगा के केन्द्र में स्थित अत्यधिक गुरुत्वाकर्षण का वह क्षेत्र , जो अपने क्षेत्र में आने वाले प्रत्येक पदार्थ को अपनी ओर खींच लेता है , क्या कहलाता है ?
जवाब : कृष्ण विवर ( ब्लैक होल )

सवाल : पृथ्वी अपनी धूरी पर घूमती है , यह सर्वप्रथम किसने प्रतिपादित किया ?
जवाब : कॉपरनिकस ने

सवाल : किस ग्रह के सर्वाधिक उपग्रह हैं ?
जवाब : बृहस्पति के

सवाल : भूगोल के लिए ज्योग्रैफिका ‘ ( Geographica ) शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया ?
जवाब : इरैटोस्थनीज

सवाल :समाज की विभिन्न इकाइयो ,समूहो, संस्थाओं,समितियों,सामाजिक संबधो के निर्मित एक प्रतिमानित एंव क्रमबद्ध ढाचे को क्या कहा जाता है?
जवाब : समाज की विभिन्न इकाइयो ,समूहो, संस्थाओं,समितियों,सामाजिक संबधो के निर्मित एक प्रतिमानित एंव क्रमबद्ध ढाचे को संघ कहा जाता है

सवाल : सागर की सतह पर जहाज हमेशा क्रमशः किस ओर बढ़ता प्रतीत होता है ?
जवाब : नीचे की ओर

सवाल : 1851 में किस फ्रांसीसी भौतिकविद् ने पृथ्वी के घूर्णन की वास्तविक तस्वीर को सार्वजनिक रूप से प्रस्तुत किया गया ?
जवाब : जीन बर्नार्ड लियोन फोकॉल्ट

सवाल : फोकाल्ट ने 28 किग्री भार की एक केनन बाल को कहाँ 67 मीटर तार के माध्यम से लटकाया ?
जवाब : पेरिस के पेन्थियन

सवाल : NBTB ( National Biotechnology Board ) व DBT ( Department of Biotechnology ) की स्थापना कब हुई ?
जवाब : क्रमश : 1982 एवं सन् 1986 में ।

सवाल : संयुक्त राष्ट्र संघ के औद्योगिक विकास संगठन ( UNIDO ) द्वारा सन् 1983 में नई दिल्ली में किसकी स्थापना की ।
जवाब : ICGEB ( International centre of Genetic Engineering and Biotechnology ) की ।

सवाल : डोली क्लोन के निर्माण में किस कोशिका के केन्द्रक का उपयोग किया गया ?
जवाब : फिन्न डोरसेट भेड़ की स्तन कोशिका के केन्द्रक का ।

सवाल : आइन्स्टाइन के द्रव्यमान ऊर्जा संबंध को किस समीकरण द्वारा व्यक्त किया जाता है ?
जवाब : E = mc2

सवाल : अण्डा मृदु जल में डूब जाता है , किन्तु नमक के सान्द्र घोल में तैरता रहता है क्यों ?
जवाब : क्योंकि नमक के घोल का घनत्व अण्डे के घनत्व से अधिक हो जाता है

सवाल : ज्यादा ऊंचाई पर श्वांस लेने में कठिनाई क्यों होती है ?
जवाब : वायु के कम दबाव के कारण

सवाल : शिकार , परभक्षियों या बाधाओं का पता लगाने के लिए चमगादड़ अथवा डाल्फिन किस परिघटना का प्रयोग करते हैं ?
जवाब : प्रतिध्वनि निर्धारण

सवाल: कौन सी ऐसी चीज है जो शादी होने के बाद सभी लड़कियां अपने पति के साथ साथ पूरे खानदान की लेती है?
जवाब : सरनेम or title