Site icon NamanBharat

IAS इंटरव्यू सवाल – वह कौन सी जगह है जहां 100 लोग जाते है मगर आते है 101 लोग?

आईएएस (IAS) या आईपीएस (IPS) बनने के लिए हमारे देश के युवाओं में एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है और अपने इस सपने को साकार करने के लिए हर साल लाखों की संख्या में युवा यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होते हैं और 3 चरणों में होने वाली इस परीक्षा का इंटरव्यू राउंड सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहता है और इस इंटरव्यू में कई तरह के ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं और आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं तो आइए डालते हैं इन पर एक नजर

सवाल : आस्ट्रिया के राजकुमार आर्क ड्यूक फ्रांसिस फर्डिनेस की हत्या किस युद्ध का तात्कालिक कारण बनी
जवाब : प्रथम विश्व युद्ध की

सवाल : किस वंश के सम्राट शिन हुआंगली ने चीन की महान दीवार का निर्माण करवाया था
जवाब : शिनवंश के

सवाल : झारखण्ड में आदिवासी म्यूजियम कहाँ स्थित है
जवाब : रांची में

सवाल : इन्द्रावती राष्ट्रीय बाघ परियोजना किस राज्य में है
जवाब : छत्तीसगढ़ में

सवाल : संयुक्त राज्य अमेरिका ने किस परियोजना के अन्तर्गत परमाणु बम का निर्माण करवाया था
जवाब : मेनहट्टन परियोजना के अन्तर्गत

सवाल : तेलुगु गंगा परियोजना के जल में हिस्सेदार कौन से राज्य है
जवाब : आन्ध्र प्रदेश, महाराष्ट्र एवं कर्नाटक

सवाल : नर्मदा और ताप्ती नदियों से घिरा कौनसा पर्वत है
जवाब : सतपुड़ा पर्वत

सवाल : जैव ईंधन (Biofuel) द्वारा संचालित पहला व्यावसायिक वाणिज्यिक प्रक्षेपण कौन सा है?
जवाब : स्टारडस्ट 1.0 (Stardust 1.0) यूएस स्टेट मैने (US State Maine) द्वारा पहला व्यावसायिक लॉन्च है और पूरी तरह से जैव ईंधन (Biofuel) पर आधारित है.

सवाल : राज्य के किस वन विभाग ने पहली बार जल पक्षियों की जनगणना की है?
जवाब : पश्चिम बंगाल के वन विभाग ने हाल ही में राज्य के आसपास के 54 विभिन्न स्थानों में अपनी पहली जल पक्षी जनगणना की है.

सवाल : किस मिट्टी को रेगुर मिट्टी के नाम से जाना जाता है ?
जवाब :काली मिट्टी को रेगुर मिट्टी के नाम से जाना जाता है

सवाल :हमारी आकाशगंगा के केन्‍द्र की परिक्रमा करने में सूर्य को अनुमानत: कितना समय लगता है?
जवाब :25 मिलियन वर्ष

सवाल :चावल की खेती के लिए आदेर्श जलवायु परिस्थितियाँ मानी जाती है?
जवाब : 100 सेमी से ऊपर वर्षो तथा 250C से ऊपर का तापक्रम

सवाल : किस ग्रह के दिन का मान और उसके अक्ष का झुकाव पृथ्‍वी के समतुल्‍य होता है?
जवाब : मंगल (Mars) का

सवाल : विली-विली क्‍या है?
जवाब :ऑस्‍ट्रलिया में चलने वाला उष्‍णकटिबन्‍धीय तूफान

सवाल :हमारी आकाशगंगा के केन्‍द्र की परिक्रमा करने में सूर्य को अनुमानत: कितना समय लगता है?
जवाब :25 मिलियन वर्ष

सवाल :चावल की खेती के लिए आदेर्श जलवायु परिस्थितियाँ मानी जाती है?
जवाब :100 सेमी से ऊपर वर्षो तथा 250C से ऊपर का तापक्रम

सवाल :किस ग्रह के दिन का मान और उसके अक्ष का झुकाव पृथ्‍वी के समतुल्‍य होता है?
जवाब :मंगल (Mars) का

Businesswoman talking with visitor face to face at the table.

सवाल :विली-विली क्‍या है?
जवाब : ऑस्‍ट्रलिया में चलने वाला उष्‍णकटिबन्‍धीय तूफान

सवाल :बेंगई क्‍या है?
जवाब : पश्चिम एश्यिा की जनजाति

सवाल :विश्‍व का सबसे ऊँचा जलप्रपात किस देश में है?
जवाब :वेनेजुएला (दक्षिण अफ्रीका) में

सवाल :गंगा डेल्‍टा के शीर्ष पर कौनसी पहाडि़याँ स्थित है?
जवाब :राजमहल पहाडि़याँ

सवाल :खासी और जेन्तियाँ की पहाडि़याँ किस राज्‍य में स्थित है?
जवाब :मेघालय में

सवाल :अमरकंटक पठार से निकलकर अलग-अलग दिशाओं में बहने वाली दो प्रमुख नदियाँ है?
जवाब :नर्मदा और सोन नदियाँ

सवाल : वह कौन सी जगह है जहां 100 लोग जाते है मगर आते है 101 लोग?
जवाब : बारात में

Exit mobile version