IAS Interview सवाल : ऐसा कौन सा देश है जहाँ सिर्फ 40 मिनट की ही रात होती है?

संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी (UPSC)एग्जाम का इंटरव्यू सबसे अहम और सबसे मुश्किल माना जाता है और इस इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवालों का जवाब देने में कैंडिडेट के पसीने छूट जाते हैं| यूपीएससी एग्जाम के लिखित परीक्षा के तरह ही इसके इंटरव्यू राउंड को क्लियर करने के लिए भी काफी मेहनत करनी होती है और इस इंटरव्यू में उम्मीदवार से ज्यादातर सवाल किताबी नहीं बल्कि दिमागी तौर पर पूछे जाते हैं और इस इंटरव्यू में कैंडिडेट का आईक्यू चेक करने के लिए कई तरह के ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं और यह सवाल उम्मीदवार के रीजनिंग एबिलिटी, तर्कशक्ति और प्रेजेंस ऑफ माइंड को परखने के लिए भी पूछे जाते हैं| आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं तो आइए डालते हैं इन पर एक नजर

सवाल :अगर आपके सीनियर आपसे गलत काम करने को कहें तो क्या करेंगे?
जवाब : नहीं, मैं नहीं करूंगा। लेकिन अगर रिटेन में दिया जाता है तो मैं नोटिफिकेशन देते हुए लिखूंगा कि ये काम गलत है लेकिन सीनियर द्वारा कहने पर मैं कर रहा हूं।

सवाल : बजट से पहले हलवा सेरेमनी क्यों होती है?
जवाब : इसके पीछे कोई आधिकारिक कारण नहीं है ये केवल एक परंपरा है। ऐसा कहा जाता है कि कुछ अच्छा करने से पहले मुंह मीठा करते हैं।

सवाल : पॉम आयल दुनिया में सबसे ज्यादा कहां होता है
जवाब : इंडोनेशिया

सवाल : एक लड़का अगर किसी लड़की से अपने प्रेम का इजहार करे तो क्या इसे  क्राइम माना जाएगा?
जवाब : नहीं, आईपीसी के किसी भी सेक्‍शन में प्रपोज करने को क्राइम की श्रेणी में नहीं रखा गया है।

सवाल : हाइवे और एक्सप्रेस वे में क्या अंतर है?
जवाब : हाइवे और एक्सप्रेस में कई अंतर हैं। हाइवे में 100 kM की स्पीड होती है। एक्सप्रेस में 120 तक स्पीड होती है। हाइवे में कई राज्य जुड़ते हैं जबकि एक्सप्रेस दो स्थानों को जोड़ा जाता है।

सवाल : भारत का स्वदेश निर्मित (Indigenously built) दूसरी पीढ़ी का पहला उपग्रह कौनसा है?
जवाब : इनसेट-2A

सवाल : सूर्य के प्रकाश की सहायता से शरीर में किस विटामिन का निर्माण होता है?
जवाब : विटामिन एका
.
सवाल : हैली पुच्छल तारा (Halley’s Comet) प्रति कितने वर्ष बाद दिखाई पड़ता है?
जवाब : 76 वर्ष .

सवाल : किन तरंगों की सहायता से चमगादडे (Bats) रात में सुरक्षित उड़ती हैं?
जवाब : पराश्रव्यUltrasonic) तरंगों की सहायता से .

सवाल : तेल का जल के तल पर फैल जाने का क्या कारण है?
जवाब : तेल का पृष्ठ तनाव जल की अपेक्षा कम होने के कारण .

सवाल : सड़क पर चलने की अपेक्षा बर्फ पर चलना कठिन क्यों होता है?
जवाब : उत्तर बर्फ में सड़क की अपेक्षा घर्षण कम होता है।

.सवाल : ऊँचे स्थानों पर पानी 100°C से कम ताप पर क्यों उबलता है?
जवाब : उत्तर क्योंकि वहाँ वायुमण्डलीय दाब कम होता है।

सवाल: की-बोर्ड के Key ‘F’ और ‘Z’ पर छोटी-सी उभरी लकीर क्यों बनी होती है?
जवाब: ताकि बिना देख कीबोर्ड को आसानी से चलाया जा सके.

सवाल : अकबर के इतिहासकारों में किसने अकबर को इस्लाम का शत्रु कहा?
जवाब :बदायूँनी’

सवाल : भक्ति को दार्शनिक आधार प्रदान करने वाले प्रथम आचार्य कौन थे?
जवाब : भक्ति को दार्शनिक आधार प्रदान करने वाले प्रथम आचार्य “शंकराचार्य” थे

सवाल- वह कौन सा जानवर है जो कभी पानी नहीं पीता?
जवाब- चूहा, कंगारू

सवाल- . भारत के किन राज्यों में उर्दू को द्वितीय भाषा का दर्जा प्रदान किया गया है ?
जवाब- बिहार और उत्तर प्रदेश

सवाल: सड़क पर पीली पट्टी का क्या मतलब होता है?
जवाब: नेशनल हाईवे

सवाल : कौन सा ऐसा फल है जिसमे छिलका और बीज दोनों नहीं होते हैं?
जवाब : अंगूर

सवाल : ऐसा कौन सा देश है जहाँ सिर्फ 40 मिनट की ही रात होती है?

जवाब : नार्वे में हेमरफेस्ट शहर में 12 बजकर 43 मिनट पर रात होती है और 40 मिनट बाद सूरज वापस निकल जाता है।