Site icon NamanBharat

IAS Interview सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जिसे औरत पहन भी सकती है और खा भी सकती है ?

भारत देश में हर साल लाखों की संख्या में नौजवान आईएएस (IAS ) या आईपीएस (IPS) की प्रतिष्ठित परीक्षाओं में शामिल होते हैं जिसमें से बहुत कम ही ऐसे ही उम्मीदवार होते हैं जो इस 3 चरणों में होने वाली परीक्षा को पास करके मेरिट लिस्ट में अपना स्थान बनाते हैं| यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का सबसे अंतिम चरण यानी कि इंटरव्यू राउंड इस परीक्षा का सबसे महत्वपूर्ण और कठिन राउंड माना जाता है और और इस इंटरव्यू में उम्मीदवार से काफी ट्रिकी और पेचीदे सवाल पूछे जाते है और आज हम आपके लिए कुछ ऐसे में सवाल और उनके जवाब लेकर आये है तो आइये डालते है इनपर एक नजर

सवाल – विश्व बैक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2020 में कौन सा देश प्रेषण का सबसे बड़ा प्राप्तकर्ता रहा
जवाब – भारत

सवाल – नवीनतम डाटा रिपोर्ट के अनुसार पृथ्वी का सबसे गहरा बिंदु किस महासागर में है
जवाब – प्रशांत महासागर

सवाल – 2021 ब्रिट अवॉर्ड्स में ग्लोबल आइकॉन अवार्ड प्राप्त करने वाली पहली महिला कलाकार कौन बनी
जवाब – टेलर स्विफ्ट

सवाल – किस मंत्रालय ने “वैद्य आपके द्वार“ नामक योजना की शुरुआत की
जवाब – आयुष मंत्रालय

सवाल – अमेरिकी व्हाइट हाउस का वरिष्ठ सलाहकार किस भारतीय को नियुक्त किया गया
जवाब – नीरा टंडन

सवाल – वर्ष 2020 के प्रतिष्ठित बसवश्री पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया
जवाब – डॉ के कस्तूरीरंगन

सवाल – जापान देश की सरकार के द्वारा किस भारतीय को ऑर्डर ऑफ द राइजिंग सन सम्मान से सम्मानित किया गया
जवाब – नृपेन्द्र मिश्रा

सवाल – किस कंपनी ने निशुल्क वीडियो स्ट्रीमिग सेवा “Mini TV” सेवा लांच की
जवाब – Amazon

सवाल – साल 2022 फीफा विश्व कप से किस देश ने खुद को बाहर किया
जवाब – उत्तर कोरिया

सवाल – किस देश ने महासागर अवलोकन उपग्रह हैयांग 2D रॉकेट का सफलतापूर्वक परीक्षण किया
जवाब – चीन

सवाल – किस देश में होने वाले विश्वकप टी–20 टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल तक स्थगित किया गया
जवाब – श्रीलंका

सवाल – अडानी ग्रीन ने कितने डॉलर में सॉफ्टबैंक समर्थित SB एनर्जी को खरीदा
जवाब – 3.5 अरब डॉलर

सवाल – किसे फिनलैड के नोबेल विज्ञान पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया
जवाब – शंकर बालासुब्रमण्यम और डेविड क्लेनरमैन

सवाल – किस राज्य में 10 करोड़ साल पहले सॉरोपाड डायनासोर की हड्डियों के जीवाशम मिले है
जवाब – मेघालय

सवाल – किसने चैकमेट कोविड पहल शुरुआत की
जवाब – ऑल इंडिया चैस फाइडरेशन

सवाल – किस कंपनी ने याहू इंक को खरीदने के लिए 6 बिलियन डॉलर का ऑफर दिया
जवाब – माइक्रोसॉफ्ट

सवाल – 2021 बिलबोर्ड म्यूजिक अवार्डस मे आइकन अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया
जवाब – सिंगर पिंक

सवाल : टाइम्स मैगजीन की 100 सबसे प्रभावशाली कंपनियों की सूची में किन भारतीय कंपनी को जगह मिली
जवाब : जियो और बॉयजू

सवाल : मैडम तुसाद म्यूजियम में प्रदर्शित होने वाली पहली अमेरिकी महिला उपराष्ट्रपति कौन बनी
जवाब : कमला हैरिश

सवाल : किस कंपनी ने महाराष्ट्र में ऑक्सीजन ऑन व्हील्स परियोजना की शुरुआत की
जवाब : महिंद्रा ग्रुप

सवाल : दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर 25 बार चढने वाली दुनिया की पहली पर्वतारोही कौन बने
जवाब : कामी रीता शेरपा

सवाल : QS विश्वविद्यालय रैंकिंग 2021 में कौन-सा संस्थान शीर्ष स्थान पर रहा
जवाब : मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी ( USA )

सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जिसे लड़की खाती भी है और पहनती भी है ?

जवाब : लौंग(clove)

Exit mobile version