IAS इंटरव्यू सवाल : किस जगह कबूतरों को दाना खिलाना गैर कानूनी है?
आईएए (IAS) या आईपीएस (IPS) ऑफिसर बनने का सपना तो हमारे देश के ज्यादातर युवा देखते है पर ये सपना उन्ही का पूरा होता है जो की इस परीक्षा की तैयारी पुरे जी जान से करते है और अपना शत प्रतिशत देते है और वही आईएए (IAS) या आईपीएस (IPS) ऑफिसर बनने के लिए UPSC की बेहद ही कठिन परीक्षा को पास करना होता है और इस परीक्षा में कई बार तो उम्मीद्वार का लिखित निकल जाता है पर इंटरव्यू रह जाता है और बिना इंटरव्यू निकाले UPSC में आपका सिलेक्शन नहीं हो पता है और UPSC के इस इंटरव्यू में उम्मीद्वार से काफी ट्रिकी सवाल पूछे जाते है जिनका जवाब उम्मीद्वार को बहुत ही सूझ बुझ से देना होता है और आज हम आपके लिए इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आये है तो आइये डालते है इसपर एक नजर
सवाल: ऐसा कौन-सा ग्रह जो आलू की तरह दिखता है.
जवाब: हाउमिया (Haumea- एक माइनर ग्रह है)
सवाल: ऐसा कौन-सा अक्षर है, जो अमेरिका के किसी राज्य के नाम में नहीं आता?
जवाब: क्यू (Q)
सवाल: ट्विटर पर दिखने वाली चिड़िया का क्या नाम है?
जवाब: लैरी
सवाल: जहांगीर के काल में मुगल दरबार में आने वाला पहला अंग्रेज कौन था?
जवाब: कैप्टन विलियम हॉकिंस
सवाल: तेंदुलकर समिति का गठन किसलिए किया गया था?
जवाब: कृषि उत्पादन मापने के लिए
सवाल: कौन सा राज्य भारत के वृहद प्रायद्वीपीय पठार का भाग नही है?
जवाब: मध्यप्रदेश
सवाल: स्वेज नहर के खुलने से किन दो महाद्वीपो के बीच का मार्ग छोटा हो गया?
जवाब: यूरोप से एशिया और पूर्वी अफ्रीका
सवाल: संघ शासित प्रदेश अंडमान निकोबार द्वीप समूह की राजधानी कौनसी राज्य है।
जवाब: पोर्टब्लेयर
सवाल: भारत के सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश और अन्य न्यायाधीशों की नियुक्ति किसने की?
जवाब: भारत के राष्ट्रपति
सवाल: अनुच्छेद 336 में केंद्रीय सेवाओं के लिए किस समुदाय को विशेष प्रावधान मिलता है?
जवाब: एंग्लो-इंडियन कम्युनिटी
सवाल: अरुणाचल प्रदेश में संविधान के किस संशोधन को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया गया था?
जवाब: 55th
सवाल 5 : ऐसा कौन सा जानवर है जो कभी कूद नहीं सकता है ?
जवाब 5 : हाथी, हाथी बहुत बड़ा और भारी जानवर होता है जिसकी वजह से वह कूद नहीं सकता है।
सवाल 6 : विटामिन डी (D) किस Food से मिलता है ?
जवाब 6 : विटामिन डी (D) के मुख्य स्रोत, अंडे का पीला भाग, मछली का तेल, डेरी प्रोडक्ट जैसे दूध मक्खन आदि, और सुबह की धूप से भी विटामिन डी मिलता है।
सवाल: भारत की स्वतंत्रता से पहले, दादरा और नगर हवेली किसके प्रशासनिक नियंत्रण में थे?
जवाब: पुर्तगाली
सवाल: कौन सा संवैधानिक अनुच्छेद एससी और एसटी के लिए एक राष्ट्रीय आयोग के प्रावधान को समाप्त करता है?
जवाब: अनुच्छेद 338
सवाल: SC और ST के लिए राष्ट्रीय आयोग किस संवैधानिक संस्था द्वारा बनाया जाएगा?
जवाब: संसद
सवाल: गोवा, दमन और दीव के क्षेत्रों को किस संशोधन विधेयक द्वारा भारतीय संविधान में शामिल किया गया था?
जवाब: बारहवीं संशोधन 1962
सवाल: भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में उल्लेख किया गया है कि लोकसभा में एक अध्यक्ष और एक उपाध्यक्ष होना चाहिए?
जवाब: अनुच्छेद 93
सवाल: भारत के संविधान की कौन—सी अनुसूची भारत के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सूचीबद्ध करती है
जवाब: पहली अनुसूची
सवाल: किस जगह कबूतरों को दाना खिलाना गैर कानूनी है?
जवाब: सैन फ्रांसिस्को