बिहार की बेटी ने आईएएस बनने तक शादी नहीं करने का लिया संकल्प ,अब इस तरह साकार हुआ उनका सपना

आजकल का ज़माना काफी बदल चुका है और इस ज़माने में चाहे वो लड़की हो या लड़का कोई भी किसी से कम नहीं है और ये कहना भी गलत होगा की सिर्फ लड़के ही घर का नाम रोशन करते हैं बल्कि आजकल तो लड़कियां भी किसी से कम नहीं हैं और दुनिया के हर क्षेत्र में आज लड़कों से आगे निकल चुकी हैं और इसी का जीता जगता उदाहरण है अभिलाषा  अभिनव जो की बिहार की बेटी हैं और इन्होनें यूपीएससी परीक्षा में 18वीं रैंक प्राप्त की है  और अब उन्हें इस सफलता पर ढेरों शुभकामनायें मिल रही है |अज के इस पोस्ट में हम आपको अभिलाषा के संघर्ष की  कहानी बताने जा रहे है तो आइये जानते है

आपको बता दे अभिलाषा बिहार की रहने वाली है और जिस छेत्र से अभिलाषा का नाता है उस छेत्र में ज्यादातर ऐसा होता है की हम उम्र में लड़कियों की शादी कर दी जाती है और उन्हें जज्यादा अच्छी शिक्षा भी नही मिल पाती और ऐसा ही अभिलाषा के साथ भी हुआ था और इनके घर वाले भी इनकी जल्दी शादी करना चाहते थे पर अभिलषा ने अपने माँ बाप को ये भरोसा दिलाया की वे अपने जीवन में आगे बढ़ना  चाहती है और वो अपना आईएएस बनने का सपना भी पूरा करना चाहती है जिसके लिए उनके माँ बाप  ने भी उनका साथ दिया और आज अभिलाषा अपना सपना साकार कर चुकी है और अपने माँ बाप का नाम रोशन कर दी है |

बता दे  अभिलाषा  के बारे  में ये  कहा जाता है की ये पढने में काफी तेज़ भी हैं और बचपन से ही इनका ये सपना था की इनको कुछ बहुत बड़ा करना है और अभिलाषा का सपना हमेशा से ही एक अच्छे सरकारी पद पर काम करने का था और उन्होंने इसके लिए कड़ी मेहनत भी की और फिर उन्होनें यूपीएससी की परीक्षा देकर आईएएस ऑफिसर बनने की ठानी ली और जब उन्होंने 2014 में ये परीक्षा दी तब पहली बार में वो क्लियर नहीं कर पाई लेकिन उन्होनें हार नहीं मानी और अपनी मेहनत जारी रखी और फिर  2016 उन्होंने फिर से अपनी किस्मत आजमाई और इसमें उनको 308वीं रैंक मिल गयी |

लेकिन इससे वो  पूरी    तरह से संतुष्ट  नहीं थी और उन्होनें फिर से कोशिश की और फिर तीसरी बार एग्जाम दिया और इसमें उनकी 18वीं रैंक आ गयी जो की काफी अच्छी है और इसको पाने के बाद उनको इतनी ख़ुशी मिली है जितनी वो अपने शब्दों में बयां नहीं कर पा रही हैं|

अभिलाषा बचपन से ही पढने में तेज़ थी और उनको हमेशा से ही कुछ कर दिखाने  की इच्छा  थी  और इसमें उनके परिवार वालों ने भी उनका साथ दिया और अभिलाषा ने दसवी और बारहवीं की परीक्षा में भी टॉप किया था| और फिर उन्होंने बी टेक किया और इसके साथ ही उन्होंने अपनी तैयारी भी की जी हाँ उन्होंने हमेशा से ही अपनी तैयारी पर काफी जोर दिया और अपनी पढाई भी जरी रखी|

बता दे अभिलाषा आज जो मुकाम हांसिल की है वो अपने कड़ी मेहनत और लगन के दम पर की है और  उनके संघर्ष का अंदाजा इस बात से बिह लगाया जा सकता है की किस तरह वे प्रतियोगी परीक्षा की  तैयारी करते हुए  नौकरी भी करती थी ताकि माँ बाप पर किसी भी तरह का पैसे का बोझ न बने और आज इसका नतीजा सबके सामने है |जब से उन्होंने ये परीक्षा निकली है तब से तो उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं है और कुछ यही हाल उनके माता पिता का भी है वो भी अपनी बेटी की कामयाबी से काफी खुश हैं|

बता दे अभिलाषा ने अपने माँ बाप का गौरव  बढाया है  और उनका  नाम रोशन किया है और इसके साथ ही अपने देश का भी नाम रोशन किया है  और अभिलाषा की कड़ी मेहनत और लगन बेहद ही काबिले तारीफ है |