सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है, जहां पर अक्सर हमें कई प्रकार के वीडियो देखने को मिलते हैं। कुछ वीडियो इतने भावुक कर देने वाले होते हैं कि लोग अपनी आंखों के आंसू रोक नहीं पाते हैं। वैसे देखा जाए तो इंटरनेट की दुनिया पर आईएएस अधिकारियों के भी वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं। कई वीडियो लोगों को गुदगुदाता है, तो कई वीडियो ऐसे भी होते हैं, जिसे देखकर हर कोई इमोशनल हो जाता है।
इन दिनों कुछ ऐसा ही एक भावुक कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, यह वीडियो आईएएस रोशन जैकब ( IAS Roshan Jacob) का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि डिविजनल कमिश्नर (लखनऊ) रोशन जैकब अस्पताल में एक गरीब और असहाय मां के बेटे की पीड़ा देखकर अपनी आंखों के आंसू रोक नहीं पाती हैं और वह भी रोने लगती हैं।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के ईसानगर क्षेत्र में बुधवार की सुबह एक ट्रक और निजी बस के बीच भीषण टक्कर हो गई थी। इस हादसे में कम से कम 10 लोगों की जान चली गई तथा 41 अन्य घायल हो गए थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद आईएएस अफसर रोशन जैकब भी उनसे के लिए पहुंचीं।
जब आईएएस अफसर रोशन जैकब अस्पताल में घायल यात्रियों से मिलने के लिए पहुंचीं, तो उनकी नजर एक बेड पर पड़ती है, जिस पर एक बच्चा दर्द से कराह रहा होता है। बच्चे की मां बेड के पास असहाय खड़ी होकर रो रही थी। ऐसा बताया जा रहा है कि बच्चे की मां ने आईएएस रोशन जैकब से यह शिकायत की थी कि उनके बेटे को सरकारी अस्पताल में उचित इलाज नहीं मिल पा रहा है।
जिसके बाद उस बच्चे की मां के साथ रोशन जैकब वार्ड में गईं, जहां उन्होंने देखा कि एक 10 वर्षीय बच्चा बिस्तर पर पड़ा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो सदर कोतवाली के क्षेत्र के बाजपेई गांव में कच्ची दीवार गिरने की वजह से यह बच्चा घायल हो गया था।
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें आईएएस रोशन जैकब गंभीर रूप से घायल बच्चे की स्थिति पर अस्पताल के अधिकारियों से पूछती हैं कि अभी तक किसी ने मरीज की जांच क्यों नहीं की। एक व्यक्ति यह आश्वासन देता है कि उसने अभी-अभी रोगी की जांच की है, जिसके बाद आईएएस अफसर पूछती हैं कि “ये हिल नहीं पा रहा है… कुछ फ्रैक्चर होगा यहां पे।”
आगे वह वीडियो में कहती है, “नहीं इसको रेफर नहीं कर सकते गरीब आदमी है, कहां जाएगा।” वह यह भी पूछती हैं कि क्या यह संभव है कि डॉक्टर को यहां बुला लिया जाए।” इसके बाद जैकब वहां मौजूद स्टाफ को निर्देश देती हैं “एक आदमी जिम्मेदारी से साथ में जाएगा, बच्चे को चेक करवाएगा और जहां इसको इलाज की जरुरत होगी वहां इसको भर्ती करवाएंगे। यह हमारी जिम्मेदारी है।” उन्होंने अस्पताल प्रशासन के लोगों से यह भी कहा कि वह रेड क्रॉस के फंड इलाज कराने में मदद करें।
वीडियो हुआ वायरल
आपको बता दें कि यह वीडियो बुधवार को ही इंटरनेट पर वायरल हो गया। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स आईएएस अधिकारी रोशन जैकब की खूब तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि “सच्चा सरकारी अधिकारी।” एक यूजर ने यह लिखा कि “हमें जमीनी स्तर पर बदलाव लाने के लिए ऐसे और अधिक संवेदनशील प्रशासकों और अधिकारियों की जरूरत है।” इसी प्रकार से लगातार कई सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं।