22 साल की उम्र में बनीं IAS , जनता के बीच फेमस हुई यह देश की सबसे खूबसूरत ऑफिसर
कहते हैं मेहनत और संघर्ष आदमी को उसके जायज़ मुकाम तक ले जाता है। हमारे बीच ऐसे कई किस्से और कहानियां हैं जो हमें बताते हैं कि आदमी का संघर्ष उसे किस तरह पत्थर से एक मूर्ति बना देता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम उस आईएएस के बारे में बात करने वाले हैं जिसने अपनी मेहनत के दम पर अपने सपनों को साकार किया है। इस आईएएस को ब्यूटी विद ब्रेन के नाम से भी जाना जाता है। आज हम बात करने वाले हैं आईएएस अफसर स्मिता सभरवाल के बारे में। गौरतलब है कि इनकी सोशल मीडिया पर भी बहुत तगड़ी फैन फॉलोइंग है। आपको बता दें कि ऑफिसर स्मिता सभरवाल को पीपल ऑफिसर भी कहा जाता है और उन्होंने अपनी मेहनत के बदौलत इस बड़े पद को पाया है।
आज समूचे देश में उनका नाम बड़ी इज्जत के साथ लिया जाता है। आपको बता दें कि स्मिता सभरवाल वर्ष 2000 की टॉपर है और उन्होंने 2000 में चौथी रैंक हासिल की थी। उनकी निजी लाइफ की बात करें तो वह एक रिटायर्ड सैन्य अधिकारी कर्नल पीके दास और रविदास की बेटी है। इनकी पढ़ाई के बारे में बात करें तो इन्होंने हैदराबाद से अपनी कक्षा 9वी तक की पढ़ाई पूरी की है। इनके पिता आर्मी में ऑफिसर थे इसी वजह से वह एक जगह पढ़ाई नहीं कर पाई और उन्हें अलग-अलग जगह रहकर अपनी पढ़ाई पूरी करनी पड़ी। पहले प्रयास में तो वह इतनी कठिन परीक्षा को नहीं निकाल पाई थी। लेकिन कड़ी मेहनत के दम पर उन्होंने दूसरे प्रयास में यूपीएससी जैसे एग्जाम को पास कर दिखाया और रैंक भी हासिल की।
आज तक उनकी जिस जगह भी पोस्टिंग हुई है उन्होंने बहुत ही नाम कमाया है। ऐसे में इस अफसर का नाम भी पीपल्स अधिकारी हो गया है। यह जहां भी जाती है बहुत ज्यादा ही मशहूर हो जाती हैं। वहीं दूसरी तरफ लोग इस ऑफिसर की इज्जत भी खूब करते हैं। गौरतलब है कि यह देश के सबसे मशहूर और खूबसूरत आईएएस ऑफिसर में भी शुमार होती हैं। इनकी खूबसूरती के साथ-साथ देशभर में अच्छे कार्यों की भी खूब चर्चा की जाती है। वे कडप्पा रूरल डेवलपमेंट एजेंसी की प्रोजेक्ट डायरेक्टर, वारंगल की नगर निगम कमिश्नर और कुरनूल की संयुक्त कलेक्टर रह चुकी हैं। वे तेलंगाना के वारंगल, विशाखापट्टनम, करीमनगर और चित्तूर में पोस्टेड रह चुकी है। उन्हें हर जगह काफी सम्मान मिला हैं।
इसके साथ ही आपको बता दें कि आईएएस स्मिता तेलंगाना के मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात होने वाली पहली महिला आईएएस अधिकारी हैं। स्मिता ने आईपीएस ऑफिसर डॉ. अकुन सभरवाल (IPS Akun Sabharwal) से शादी की है। उनके दो बच्चे नानक (Nanak Sabharwal) और भुविश हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं। बता दें कि स्मिता सभरवाल का नाम एक विवाद के साथ भी जुड़ा है। उन्होंने आउटलुक मैगजीन को एक आपत्तिजनक कार्टून छापने पर नोटिस भेज दिया था। दरअसल, मैगजीन के कार्टून में स्मिता को रैंप वॉक करते हुए दिखाया था और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव उनकी फोटो खींच रहे थे।