IAS टीना डाबी जिस गाड़ी से चलती हैं, उसकी आई इतनी डिमांड कि कंपनी को बंद करनी पड़ी बुकिंग
संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा 2015 में टॉप रहीं और 2016 के बैच की आईएएस अधिकारी टीना डाबी (IAS officer Tina Dabi) किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। टीना डाबी ने महज 22 साल की उम्र में ही आईएएस एग्जाम में टॉप किया था। आईएएस एग्जाम टॉप करने पर वह देशभर के लड़कियों के लिए रोल मॉडल बनीं। बता दें कि फिलहाल वह जैसलमेर की डीएम हैं। डीएम के तौर पर उनकी यह पहली पोस्टिंग हैं।
सबसे खास बात यह है कि हाई पोस्ट पर होने की वजह से उन्हें ऑफिशियल कार भी मिली हुई है। आईएएस अधिकारी टीना डाबी जिस कार की सवारी करती हैं, वह टोयोटा इनोवा क्रिस्टा जी (Toyota Innova Crysta G) है। टोयोटा इनोवा क्रिस्टा जी आईएएस टीना डाबी की ऑफिशयल कार है, जो जैसलमेर के डीएम के नाम पर है। यह कार जैसलमेर जिला कलेक्टर के नाम पर रजिस्टर है।
आपको बता दें कि इस गाड़ी को 6 दिसंबर 2019 को जिला कलेक्टर के नाम पर रजिस्टर कराया गया था। हालांकि, आईएएस टीना डाबी को जैसलमेर की डीएम के तौर पर इसी साल पोस्टिंग मिली है, इसलिए अब वह भी इसी कार का इस्तेमाल करती हैं। टीना डाबी की अधिकारिक कार टोयोटा इनोवा क्रिस्टा में 2393 cc के डीजल इंजन के साथ मिलती है। तो चलिए हम आपको इस कार की सारी जानकारी डिटेल में देते हैं। इसके साथ ही बताते हैं टोयोटा की इस कार में क्या खास है…
टोयोटा के फीचर्स
आईएएस टीना डाबी की ऑफिशियल कार Toyota Innova Crysta में 2393 cc का डीजल इंजन लगा है। टोयाटो की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, टोयाटो इनोवा क्रिस्टा का इंजन 110kW (150 PS) @ 3400 rpm मैक्सिमम पावर जनरेट करता है। हालांकि, टॉर्क जनरेट करने के आंकड़े वेरिएंट के आधार पर अलग-अलग हैं। टोयाटो इनोवा क्रिस्टो (Toyota Innova Crysta) में 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है।
अगर हम कार की लंबाई की बात करें, तो वह 4.735 m है। वहीं चौड़ाई की बात की जाए तो 1.830 m है और इस कार की ऊंचाई 1.795 m है। इसका व्हीलबेस 2.750 m का है। इसकी टर्निंग रेडियस 5.4 m है और इस गाड़ी में 55 लीटर की कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक दिया है।
आईएएस अधिकारी टीना डाबी के पास Toyota Innova Crysta का जो G वेरिएंट है, उसमें ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सहित तीन एयरबैग हैं। कार में सेफ्टी के लिए EBD के साथ ABS, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल समेत कई जबरदस्त फीचर्स मिलते हैं। आईएएस टीना डाबी की टोयाटो इनोवा क्रिस्टा सफेद रंग की है। अगर आप भी इस गाड़ी को खरीदने का मन बना चुके हैं तो अभी यह मुमकिन नहीं होगा, क्योंकि टोयोटा ने इनोवा क्रिस्टा के डीजल मॉडल की बुकिंग बंद कर दी है।
टोयाटो ने बुकिंग की बंद
टोयोटा ने इनोवा क्रिस्टा के डीजल वेरिएंट की बुकिंग बंद कर दी है। कंपनी ने आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी है। जापानी वाहन निर्माता ने बुकिंग रोकने का कारण इनोवा क्रिस्टा के डीजल वेरिएंट की हाई डिमांड को कहा है। यानी कि अब आपको इसके लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है।