दिल जीत लेगी इस CEO की दरियादिली, नौकर-ड्राइवर को खरीदना था घर, गिफ्ट कर दिए 3.95 करोड़ के शेयर

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं हर इंसान अपना घर परिवार चलाने के लिए कहीं ना कहीं नौकरी करता है। जहां भी इंसान नौकरी करता है वहां पर वह अपने मालिक से कुछ ना कुछ उम्मीद जरूर रखता है। वहीं मालिकों को भी अपने स्टाफ से बहुत उम्मीदें होती हैं। ऐसा कहते है कि अगर इंसान अपना काम इमानदारी और मेहनत के साथ करे तो उसका फल मीठा ही होता है।

इसी बीच इस बात का एक मजबूत उदाहरण आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC FIRST Bank) के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ वी वैद्यनाथन (V Vaidyanathan) हैं, जिन्होंने अपने कर्मचारियों की निष्ठा और मेहनत की कद्र करते हुए उन्हें 3.95 करोड़ रुपए से अधिक के शेयर उपहार के रूप में दिए हैं।

प्राइवेट सेक्टर के आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC FIRST Bank) के CEO और MD वी वैद्यनाथन ने दरियादिली की ऐसी मिसाल पेश की है कि यह चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, उन्होंने अपने नौकर और ड्राइवर को घर खरीदने में मदद की है और उन्हें 3.95 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य के शेयर गिफ्ट किए हैं। आखिर यह पूरा मामला क्या है चलिए जानते हैं इसके बारे में…

गिफ्ट के तौर पर दिए 9 लाख शेयर

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ वी वैद्यनाथन ने दरियादिली की ऐसी मिसाल पेश की हो जो चर्चा में बनी हुई है। ऐसा बताया जा रहा है कि वी वैद्यनाथन ने 3.95 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के बैंक के 9 लाख शेयर उपहार में देकर अपने कर्मचारियों की सराहना की है। उन्होंने इन शेयरों को घर खरीदने में मदद करने के लिए अपने ड्राइव,र हाउस हेल्प, ट्रेनर समेत दो अन्य लोगों को उपहार दिया है। फ्री प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार, इन पांच लोगों का निजी बैंक के सीईओ से कोई भी संबंध नहीं है।

इन पांच लोगों को बांटे शेयर

रिपोर्ट्स के अनुसार, बैंक के सीईओ ने अपने ट्रेनर रमेश राजू को 3 लाख रुपए के मूल्य का शेयर उपहार के रूप में दिया है। इसके अलावा उन्होंने हाउस होल्ड हेल्पर प्रांजल नार्वेकर और ड्राइवर अल्गारसामी सी मुनापर को दो-दो लाख रुपए के मूल्य के शेयर उपहार में दिए। उन्होंने ऑफिस सपोर्ट स्टाफ दीपक पठारे और हाउस हेल्प संतोष जोगले को भी एक-एक लाख रुपए के शेयर उपहार के रूप में दिए।

वैद्यनाथन द्वारा उपहार में दिए गए 9 लाख शेयरों का मूल्य ₹3,95,10,000 है। यह सभी शेयर 21 फरवरी 2022 को दिए गए थे। बैंक के द्वारा ऐसा कहा गया कि इस तरह आईडीएफसी फर्स्ट बैंक लिमिटेड के कुल 11 लाख इक्विटी शेयर गिफ्ट और सोशल एक्टिविटीज के लिए दिए गए हैं।

पहले भी कर्मचारी को गिफ्ट में मिल चुकी है मर्सिडीज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shaji Ak (@shaji_ak)

आपको बता दें कि ऐसा पहला मामला सामने नहीं आया है जब किसी employer ने अपने कर्मचारियों को उनकी मेहनत के लिए गिफ्ट देकर आश्चर्यचकित कर दिया हो। हाल ही में सीआर अनीश (CR Anish) नाम के एक कर्मचारी को उसके बॉस एके शाजी (AK Shaji) ने एक मर्सिडीज-बेंज एसयूवी उपहार के रूप में देकर चौंका दिया था। बता दें कि सीआर अनीश पिछले 22 सालों से कंपनी के chief business development officer के रूप में निष्ठा पूर्वक कार्य कर रहे हैं। अनीश की सालों की वफादारी से खुश होकर मालिक द्वारा यह कदम उठाया गया।