परिवार को मिलेगी ये मुफ्त सुविधा, अगर आपके पास भी है रसोई गैस कनेक्शन, जानिए डिटेल्स
आजकल के समय में एलपीजी (LPG) गैस का उपयोग सबसे अधिक किया जा रहा है। घर के गैस से लेकर बड़े-बड़े व्यापार उद्योगों में एलपीजी गैस का उपयोग किया जा रहा है। जैसे-जैसे समय आगे बढ़ रहा है, इसी के साथ एलपीजी गैस का उपयोग भी तेजी से बढ़ता जा रहा है क्योंकि एलपीजी गैस गुणवत्ता में सबसे अच्छी होती है। वैसे देखा जाए तो एलपीजी गैस का इस्तेमाल करने से कई प्रकार के लाभ होते हैं। एलपीजी के उपयोग से पर्यावरण भी स्वच्छ रहता है।
अगर हम रसोई गैस कनेक्शन (LPG connection) लेने की बात करें तो एक वक्त ऐसा था जब इसे लेना इतना आसान बिल्कुल भी नहीं था परंतु अब रसोई गैस कनेक्शन लेना बहुत ही सरल हो चुका है। इतना ही नहीं बल्कि अब तो गैस कंपनियों के द्वारा इसके लिए कई स्किम भी चलाई जाती हैं। इसके साथ ही कनेक्शन के ऑनलाइन ट्रांसफर की सुविधा भी अब उपलब्ध हो चुकी है।
अगर आपके परिवार के किसी भी सदस्य के नाम पर पहले से कोई भी गैस कनेक्शन है तो अब उसी के आधार पर दूसरा कनेक्शन भी आप आसानी से ले सकते हैं। जी हां, परिवार के मौजूदा कनेक्शन के आधार पर दूसरा कनेक्शन अगर लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपना आधार कार्ड और कनेक्शन के दस्तावेजों की एक कॉपी गैस एजेंसी में देनी पड़ेगी।
अगर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) के अनुसार देखें तो आप चाहे देश के किसी भी हिस्से में रह रहे हैं, लेकिन अपने परिवार के एलपीजी कनेक्शन के आधार पर दूसरा कनेक्शन आसानी से लिया जा सकता है। इतना ही नहीं बल्कि आपको मौजूदा गैस कनेक्शन पर जिस तरह सब्सिडी का लाभ प्राप्त हो रहा है, उसी प्रकार दूसरे कनेक्शन पर भी प्राप्त होगा।
कई गैस कनेक्शन ले सकते हैं एक ही एड्रेस पर
जैसा कि हम सभी लोग यह बात अच्छी तरह से जानते हैं कि मौजूदा समय में सभी गैस कनेक्शन आधार से जुड़े हुए हैं, इसी वजह से किसी भी प्रकार की गड़बड़ी हो जाए, ऐसी बिल्कुल भी गुंजाइश नहीं रहती है। ऐसे सरकार के द्वारा एक ही एड्रेस पर कई गैस कनेक्शन की सुविधा भी दी जा रही है।
इसके तहत अगर आपके माता-पिता, भाई-बहन के नाम पर पहले से ही कोई गैस कनेक्शन है, तो ऐसे में इसी पते पर के आधार पर दूसरा कनेक्शन भी लिया जा सकता है। आपको बता दें कि इसके लिए आपको मौजूदा कनेक्शन वाली कंपनी में इसके दस्तावेज जमा करवाने पड़ेंगे। इसके बाद कंपनी के द्वारा एड्रेस वेरीफिकेशन किया जाएगा। जब यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, तो कंपनी आपको गैस कनेक्शन दे देगी।
उज्जवला योजना के तहत भी ले सकते हैं ऐसी सुविधा
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के तहत भी आप ऐसे गैस कनेक्शन की सुविधा रह सकते हैं। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के द्वारा इसकी सुविधा दी जा रही है। इसके लिए आपको कोई एड्रेस प्रूफ देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपको बस इतना करना है कि आप नए कनेक्शन के लिए आवेदन कर दें। जब वेरिफिकेशन हो जाएगा, तब आपको कनेक्शन दे दिया जायेगा।