Site icon NamanBharat

UPSC Success Story: कनिष्का सिंह पहले अटेम्प्ट में हुईं फेल, नहीं मानी हार, फिर ऐसे बनीं IFS अधिकारी

हर कोई अपने जीवन में एक अच्छी कामयाबी पाना चाहता है परंतु सिर्फ सोचने से ही कामयाबी नहीं मिलती है। इसके लिए कड़ी मेहनत करने के साथ-साथ संघर्ष भी करना पड़ता है। बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) देश में सबसे बड़ी और कठिन परीक्षा मानी जाती है। इस परीक्षा की तैयारी करना अभ्यर्थी के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होता है। यह तैयारी करने वालों के लिए सबसे कठिन दौर होता है।

सालों के प्रयास के बाद भी लाखों छात्रों को सफलता नहीं मिल पाती है। इस असफलता की वजह से ज्यादातर उम्मीदवार हार मान लेते हैं और अपनी तैयारी छोड़ देते हैं। परंतु कई अभ्यर्थी ऐसे भी हैं, जो असफल होने के बावजूद भी हिम्मत नहीं हारते हैं और अपना प्रयास जारी रखते हैं। आखिर में वह इस कठिन परीक्षा को पास करके सफलता का स्वाद चख ते हैं।

आज हम आपको आईएफएस अधिकारी कनिष्का सिंह (IFS Officer Kanishka Singh) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने 2018 में अपने दूसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास की। कनिष्का सिंह अब रूस के मास्को में भारतीय दूतावास में कार्य करती हैं।

IFS अधिकारी कनिष्का सिंह ने मनोविज्ञान की डिग्री की थी हासिल

आपको बता दें कि कनिष्का सिंह दिल्ली की रहने वाली हैं। कनिष्का सिंह ने स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद प्रतिष्ठित लेडी श्री राम कॉलेज में दाखिला लिया। यहां से कनिष्का ने मनोविज्ञान की डिग्री हासिल की। पढ़ाई के दौरान ही कनिष्का सिंह ने यूपीएससी की तैयारी करने का फैसला ले लिया था। इसके लिए उन्होंने कोर्स के दौरान ही तैयारी शुरू कर दी।

कनिष्का सिंह पहली बार 2017 में यूपीएससी की परीक्षा में बैठीं। लेकिन पहले प्रयास में उन्हें सफलता नहीं मिली। फिर कनिष्का सिंह ने 2018 में यूपीएससी परीक्षा में अपना दूसरा प्रयास किया था, जिसमें उन्होंने कामयाबी हासिल की। कनिष्का सिंह ने अपने पहले प्रयास में की गई गलतियों को लेकर एनालिसिस किया। आगे की पढ़ाई कैसे करें और किन चीजों पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने अपनी गलतियों से सीखा।

पहले प्रयास में कनिष्का से हुई थी ये गलती

कनिष्का मानती हैं कि पहले अटेम्प्ट की सबसे बड़ी गलती यह थी कि उन्होंने प्रीलिम्स परीक्षा के लिए जरूरत के अनुसार मॉक टेस्ट नहीं दिए थे, जिसकी वजह से वह प्रीलिम्स भी क्लियर नहीं कर पाईं। कनिष्का सिंह 2017 में प्रीलिम्स में पास नहीं कर पाई थीं। उन्होंने कहा कि परीक्षा के लिए उनकी तैयारी अच्छी नहीं थी और कई मॉक टेस्ट नहीं देना उन्हें महंगा पड़ा।

उन्होंने अपनी गलतियों को नोट किया और फिर से परीक्षा की तैयारी में जुट गईं। कनिष्का सिंह ने उम्मीदवारों को यह सलाह दी कि वह मॉक टेस्ट पर अपनी गलतियों पर ध्यान दें। इससे सफल होने की संभावना बढ़ती है।

दूसरे में सफल होने पर लोगों को दिया यह सुझाव

कई इंटरव्यू में कनिष्का सिंह ने यह कहा कि यूपीएससी मेन्स परीक्षा के लिए राइटिंग बहुत जरूरी है। अभ्यास करते रहें और एक समय में एक ही विषय पर ध्यान लगाएं। उम्मीदवारों को अपनी क्षमता के अनुसार यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए। जवाब को लगातार रिवाइज करें और लिखना महत्वपूर्ण है। साथ ही समय का प्रबंधन भी अच्छी तरह से करना चाहिए।

 

 

 

 

Exit mobile version