Site icon NamanBharat

खुद का घर बनाने का सपना देखने वालों के लिए आई अच्छी खबर, 1400 रुपए में जमीन दे रहा आवास योजना, पढ़ें पूरी जानकारी

मौजूदा समय में हर इंसान यही चाहता है कि उसका खुद का घर हो। अपना घर बनाने के लिए इंसान दिन-रात कड़ी मेहनत करता है और हर संभव कोशिश करके वह घर बनाने का अपना सपना पूरा करना चाहता है परंतु अक्सर देखा गया है कि ज्यादातर लोगों का घर बनाने का सपना अधूरा ही रह जाता है। अगर आप भी अपना घर बनाने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर निकल कर सामने आई है।

जी हाँ, जो लोग राजधानी लखनऊ में घर बनाने का सपना देख रहे हैं। मकान बनाने के लिए सरकारी आवास योजना में जमीन की तलाश कर रहे हैं उनके लिए बेहद अच्छी खबर निकल कर सामने आई है। आवास विकास परिषद नई जेल रोड के पास आवासीय योजना लॉन्च करेगा। इस योजना के अंतर्गत आपको बहुत सस्ते रेट में प्लॉट मिलने वाले हैं।

आवास विकास आवासीय योजना काफी लंबे समय के बाद लांच की गई है। इस योजना के तहत उपभोक्ता को 1400 रुपए से 1500 रुपए स्क्वायर फीट की दर से प्लॉट दिए जाने वाले हैं। आपको बता दें कि अभी तक आवास विकास या एलडीए की किसी भी योजना में जमीन का रेट इतना कम नहीं है। लखनऊ में जमीन की कीमतों के मुताबिक आवास विकास के प्लॉट की कीमतें बहुत कम हैं। ऐसी स्थिति में लोगों को काफी सस्ती दरों पर प्लॉट मिल सकता है।

आपको बता दें कि आवास विकास नई जेल रोड आवास योजना को 15 दिसंबर को लॉन्च करने जा रहा है। आवास विकास की योजना 265 एकड़ में डिवेलप की जाएगी। जमीन के आवंटन के लिए 80% किसानों की सहमति मिल चुकी है। जमीन का अधिग्रहण लैंड पूलिंग योजना के तहत किया जाएगा। प्रदेश में यह पहली बार है कि जब लैंड पूलिंग योजना के तहत किसानों से जमीन ली जाएगी।

इस योजना के तहत जिन भी किसानों की जमीन ली जाएगी, उन्हें योजना के डिवेलप होने के पश्चात योजना में ली गई जमीन की 25% जमीन दे दी जाएगी, जिसे किसान अपने हिसाब से बेच सकते हैं। यानी कि आवास विकास की इस योजना की वजह से यहां के क्षेत्र के किसानों को तो फायदा होगा ही, इसके साथ-साथ सस्ती जमीन मिलने से लखनऊ में घर बनाने का सपना देखने वालों को भी सस्ती कीमतों पर भी घर मिल जाएगा।

आवास आयुक्त का ऐसा बताना है कि योजना में जमीन की दर कम से कम रहे इसका पूरा प्रयास किया जा रहा है। योजना में आने वाले कई तरह के खर्च को कम किया जा चुका है। बता दें कि अभी तक प्रदेश में कहीं भी लैंड पूलिंग पर आवासीय योजना नहीं आई। लैंड पूलिंग पर आवास विकास की यह पहली योजना होगी।

आवास आयुक्त अजय चौहान का ऐसा बताना है कि नई जेल रोड आवासी योजना को एक से डेढ़ माह के भीतर लॉन्च करने की तैयारी है। रेरा रजिस्ट्रेशन सहित सभी जरुरी कार्यवाही हो रही है।

आपको बता दें कि नई जेल रोड आवासीय योजना से पहले आवास विकास परिषद की प्लॉट आवंटन की योजना करीब तीन दशक पहले वृंदावन योजना आई थी, उसके पश्चात करीब 10 वर्ष पहले अवध विहार योजना तो आई परंतु उसमें प्लॉट आवंटित नहीं किए गए। योजना की लॉन्चिंग बहु मंजिला अपार्टमेंट से ही की गई। फ्लैटों की कम बिक्री और कोरोना संक्रमण के पश्चात परिषद ने बीते 2 सालों में 2 बार में करीब 200 प्लॉटों का आवंटन अवध विहार में लाटरी के माध्यम से किया ताकि मंदी के दौर में उसकी आमदनी बढ़ पाए।

 

 

Exit mobile version