Site icon NamanBharat

वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के चक्कर में इन लोगों ने पार कर दी सारी हदें, देखें इनकी कुछ दिल दहला देने वाली तस्वीरे…

वैसे तो इस दुनिया में अजीबो गरीब लोगों की कमी नहीं है लेकिन वही वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की बात हो फिर तो ये लोग ऐसी ऐसी  अजीब हरकत कर डालते हैं जिसकी  कोई सीमा ही नहीं है  वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए तो लोग अपने शरीर को भी नहीं छोड़ते। आज हम आपको ऐसे ही अजीबोगरीब  वर्ल्ड रिकॉर्ड्स दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें देखकर आप हैरान रह जाएंगे।अब दिल थाम लीजिये क्योंकि हम आपको कुछ ऐसी तस्वीरे दिखाने वाले हैं जिन्हें देख आप के भी होश उड़ जायेंगे |तो देखिये दुनिया के इन अजीबोगरीब लोगों की तस्वीरें। जानिए उनके बारे में कुछ बातें।

‘द लिजार्ड मैन’

छिपकली का नाम सुनने या देखने पर ही कई लोगो की चीख निकल जाती है लेकिन टेक्सास में रहने वाले एरिक स्प्रेगे को ‘द लिजार्ड मैन ‘ के नाम से जाना जाता है  ये एक ऐसे महान इंसान है जो खुद को ही छिपकली बना लिए है , क्योंकि उन्होंने अपने पूरे शरीर को छिपकली की तरह मॉडिफाई करवा रखा है। उनके नुकीले दांत, कटी हुई जीभ और पूरे शरीर पर बने टैटू बिल्कुल किसी छिपकली की तरह है।

‘स्टाकिंग कैट’

अमेरिका में रहने वाले डेनिस अवनेर और शेरनी के look में आपको ज्यादा अंतर नहीं मिलेगा क्योंकि इन्होने  अपने शरीर में कई तरह के मॉडिफिकेशन करने के बाद एक शेरनी के लुक में तब्दील हो चुके हैं। बता दे अपने इस लुक को पाने के लिए  इन्होने  14 तरह की सर्जरी का सहारा लिया है।

‘जॉम्बी बॉय’

आपने फिल्मों में जॉम्बीज तो जरूर देखे होंगे। कैनेडियन आर्टिस्ट और मॉडल रिक जेनेस्ट ने अपने शरीर के ज्यादातर हिस्सों पर टैटू बनवाकर अपना हुलिया वैसा ही बना लिया है। इसकी वजह से उन्हें जॉम्बी बॉय कहा जाता है।

‘पियर्सिंग वुमन’

हमे एक सुई लगने पर इतना दर्द महसूस होता है लेकिन वही इलाइन डेविडसन को मई 2000 में शरीर में सबसे ज्यादा पियर्सिंग होने के लिए गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया था। उनके शरीर पर अभी तक कुल 3,950 पियर्सिंग हैं। समझ में नहीं आता इन्हें रात में नींद कैसे आती होगी |

‘वैम्पायर वुमन’

मेक्सिको में रहने वाली मारिया जोसे क्रिस्टेर्ना को ‘मैक्सिकन वैम्पायर वुमन’ के नाम से जाना जाता है  उन्होंने अपने शरीर में कुल 49 बॉडी मॉडिफिकेशन्स करा के यह साबित कर दिया है की लड़का अगर जॉम्बी बना तो म्हारी छोरी भी किसी से कम थोड़ी न है।

‘लकी डायमंड रिच’

ग्रेगोरी पॉल के नाम से पैदा हुए लकी डायमंड रिच न्यूजीलैंड के रहने वाले हैं। इन महाशय को सबसे ज्यादा टैटू वाले इंसान के रूप में भी जाना जाता है। इन्होंने अपने शरीर के लगभग 99.9% हिस्से पर टैटू बनवा रखे हैं, इसलिए इनका नाम गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल किया गया है। इस शख्स की फोटो को रात में बच्चों को डराने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

‘लिपर्ड मैन

टॉम लिपर्ड को ‘लिपर्ड मैन ‘ के नाम से जाना जाता है। 1935 में पैदा हुए टॉम की 2006 में मृत्यु हो चुकी है। उन्होंने अपने पूरे शरीर पर चीते की तरह टैटू बनवा रखे थे।

‘द जेबरा मैन’

लंदन के स्लाइड शो परफॉर्मर होरेस रिडलर ने अपने पूरे शरीर पर जेब्रा की तरह टैटू बनवा रखे थे। और तो और उन्होंने खुद से ही अपना नाम भी बदलकर द ग्रेट ओमी या द ग्रेट जेब्रा रख लिया था। 1965 में 83 साल की उम्र में उनकी मृत्यु हो गई थी।

‘द एनिग्मा

टैटू, पियर्सिंग तक तो बात ठीक थी लेकिन इन महाशय ने तो अपने शरीर पर सींग भी उगवा लिए हैं। अमेरिकन साइडशो परफॉर्मर पॉल लॉरेन्स जिन्हें ‘द एनिग्मा’ के नाम से भी जाना जाता है।

हवाऐन काला कैवी

ये हैं हवाऐन काला कैवी जो कि अपने कान में सबसे बड़े छेद करवाने का दावा करते हैं।

चंद्र बहादुर और सुल्तान कोसेन

ये दुनिया के सबसे छोटे और सबसे बड़े आदमी। सबसे छोटे चंद्र बहादुर डांगी ने साल 2014 में सबसे बड़े आदमी सुल्तान कोसेन से मुलाकात की। नेपाल के चंद्र की लंबाई 54.6 सेमी है जबकि टर्की सुल्तान के 8 फीट 3 इंच है।

Exit mobile version