बेशुमार दौलत होने के बावजूद भी सरकारी नौकरी करते है ये ये 7 इंडियन क्रिकेटर ,कोई इनकम टैक्स ऑफिसर है तो कोई है इंडियन आर्मी का जवान

भारतीय टीम के खिलाड़ियों की बात करें तो आज ये देश में किसी बॉलीवुड एक्टर या एक्ट्रेस के बराबर ही मशहूर है” और ऐसे में ये एक बेहद ही लग्जरीयस लाइफस्टाइल एन्जॉय करते हैं” पर हम आज आपको कुछ ऐसे खेल जगत के सितारों से मिलाने जा रहे हैं जो के क्रिकेट खेलने के साथ साथ सरकारी नौकरी भी करते हैं” तो चलिए हम एक एक करके बात करते हैं भारतीय टीम के इन खिलाडियों के बारे में और साथ ही आपको बताते हैं के आखिर ये कौन शी जॉब्स करते हैं …

महेंद्र सिंह धोनी

अपनी कप्तानी के लिए विश्व भर में विख्यात महेंद्र सिंह धोनी आज किसी पहचान के मोहताज़ नही है” धोनी की खेल प्रदर्शन से तो आज शायद ही कोई अनजान होगा क्योंकि अपनी कप्तानी में इन्होने भारत को दो विश्व कप दिलाये हैं और इसके अलावा टेस्ट सीरीज में भी भारतीय टीम को इन्होने पहला स्थान दिलाया था” इसके अलावा माही के पास भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल का पद भी है”

सचिन तेंदुलकर

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज़ रह चुके सचिन तेंदुलकर नें खेल जगत में अपनी एक अहम पहचान बनाई है” सचिन की बात करें तो इन्हें अपनी सफलता के लिए भारतीय वायु सेना की तरफ से भी सम्मान मिल चूका है” इन्हें भारतीय वायु सेना में बतौर ग्रुप कैप्टन असाइन किया जा चूका है”

हरभजन सिंह

बीते वक्त के बेहद ही मशहूर और शानदार गेंदबाज़ रहे हैं हरभजन सिंह जो के भारतीय क्रिकेट टीम का एक बेहद ही अहम हिस्सा रहे हैं” हरभजन सिंह की बात करें तो भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा होने के साथ साथ पंजाब पुलिस में इन्हें डीएसपी का पड़ भी दिया गया है”

कपिल देव

भारत को पहली बार विश्व कप दिलाने वाली खिलाड़ी कपिल देव आज भी अपने खेल प्रदर्शन के लिए याद किये जाते हैं” बता दें के क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद इन्होने भारतीय सेना को जॉइन कर लिया है और ये भारतीय सेना में बतौर लेफ्टिनेंट कर्नल कार्यरत है”

जोगिंदर शर्मा

भारतीय टीम के बीते वक्त के एक और उम्दा खिलाड़ी रहे जोगिन्द्र शर्मा भी इस सूची में शामिल हैं” जोगिन्दर नें क्रिकेट की दुनिया में कई बार दिल जीतने वाला प्रदर्शन किया” हालाँकि आज जोगिन्दर हरियाणा पुलिस का हिस्सा बन चुके हैं और पुलिस में ये डीएसपी के पद पर है”

उमेश यादव

सूची में अगला नाम है भारतीय टीम के दमदार गेंदबाज़ उमेश यादव जिन्होंने चैम्पियंस ट्राफी में गजब का प्रदर्शन दिया था” उमेश यादव की बात करें तो हम आपको बता दें स्पोर्ट्स कोटा के तहत इन्हें भारतीय रिजर्व बैंक में असिस्टेंट मैनेजर का पद दिया गया है “ साथ ही अगर इनके बीते वक्त की कहें तो ये कांस्टेबल के पद के लिए भी तैयारी कर रहे थे”

युजवेंद्र चहल

बेहद कम वक्त में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बने युज्वेंद्र चहल नें आज गजब का नाम कमाया है” चहल की कहें तो टीम में इन्हें बतौर स्पिन बॉलर देखा जाता है” हालाँकि इसके अलावा चहल ‘इनकम टैक्स डिपार्टमेंट’ में बतौर इंस्पेक्टर भी काम करते हैं”