‘इंडियन आइडल’ फेम रेणु नागर की हालत गंभीर, प्रेमी के निधन के बाद से ICU में भर्ती
सोनी टीवी का प्रसिद्ध रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ आज देशभर में कईं गायकों की उत्पत्ति कर चुका है. इन्ही में से रेणु नगर भी एक ऐसी ही गायका हैं, जिन्हें इस स्टेज ने उनकी असल पहचान दिलवाई थी. बता दें कि रेणु ने शो के दसवें सीजन में हिस्सा लेकर सबका दिल जीत लिया था. पिछले काफी समय से वह लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई थी. इसका कारण उनका उनके गुरु के साथ अफेयर था. वहीँ अब प्रेमी रवि नट के ज़हरीला पदार्थ खा कर जान देने के बाद रेणु काफी सदमे में हैं और उसकी हालत लगातार गंभीर बनी हुई है. रेणु के अचानक से बेहोश होने पर परिवार वालों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया है जहाँ उसे आईसीयू में रखा गया है.
प्रेमी का सदमा नहीं हुआ सहन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेणु नागर राजस्थान के अलवर जिले से ताल्लुक रखती हैं. वह इंडियन आइडल के 10वें सीजन में नज़र आईं थी और जजों का दिल जीत कर वापिस गई थीं. बताया जा रहा है कि कल देर रात रेणु के प्रेमी रवि नट ने ज़हरीला पदार्थ खा कर अपनी जान दे दी. तबियत अचानक से बिगड़ने पर जब उसके परिवार वाले उसे नजदीकी अस्पताल ले कर गए तो वहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. रवि नट के पिता के अनुसार वह बेटे के इस कदम के पीछे क्या वजह थी, नहीं जानते. वहीँ इस घटना की जानकारी फ़िलहाल पुलिस को दे दी गई है और पुलिस ने अपनी तहकीकात शुरू कर दी है.
घर से हो चुके थे फरार
बता दें कि रवि नट मूल रूप से राजस्थान के भरतपुर जिले के नगर कसबे में रहता था और वह अलवर के एक किराये के मकान में रह रहा था. रवि पहले से शादीशुदा था और उसके दो बच्चे भी थे. घटना के समय वह अपने गाँव वाले घर में ही था. अलवर में वह रेणु को तबला सिखाने जाया करता था. यहीं से दोनों की दोस्ती हुई और नजदीकियां बढ़ते बढ़ते दोनों एक दुसरे को दिल हार बैठे. इससे पहले रवि नट पर रेणु के पिता ने बहला-फुसला कर घर से भागने का आरोप भी लगाया था. ऐसे में पांच दिन पहले ही दोनों जन वापिस अपने घरों को लौटे थे.
हालाँकि रेणु नागर ने प्रेमी रवि नट के लिए ही बयान दिया था इसलिए पुलिस ने उसे रिहा भी कर दिया था. लेकिन बीती देर रात रवि के मन में जाने ऐसा क्या ख्याल आया जो उसने अपनी जान दे दी. रवि के निधन की खबर सुनते ही इधर रेणु का हाल बेहाल है और उसे अस्पताल के आईसीयू वार्ड में रखा गया है. पुलिस को फ़िलहाल रवि के घर से कोई अंतिम पत्र प्राप्त नहीं हुआ है. ऐसे में अभी यह कह पाना मुश्किल है कि रवि ने अपनी जान किसलिए दी. पुलिस ने शव बरामद कर लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है ताकि आगे की करवाई शुरू की जा सके.