Site icon NamanBharat

भारतीय रेलवे ने टिकट बुकिंग के नियमों में किए बड़े बदलाव, यात्रा से पहले जरूर जान लें ये बातें

रेलवे आए दिन कई सारे बड़े बदलाव कर रही है जिसकी वजह से लोगों को काफी सुविधाएं तो मिल ही रही हैं लेकिन नियमों में बदलाव होने की वजह से कई सारी जानकारियों को लेकर समस्या आ रही है। दरअसल ये तो आप भी जान रहे होंगे को जल्द ही क्रिसमस और नया साल आने वाला है, ऐसे में हर कोई सर्दियों में वेकेशन की तैयारी कर रहा है। ऐसे में उन लोगों के लिए ये खबर बेहद जरूरी है जो अपने वेकेशन के लिए टीकट बुक करने जा रहे हैं। क्योंकि भारतीय रेलवे ने ट्रेन की टिकट बुकिंग के नियमों को लेकर कुछ बदलाव किया है जिसके बारे में आपको जान लेना चाहिए।

जानकारी के लिए बताते चलें कि इंडियन रेलवे ने टिकट बुकिंग को आसान और बेहतर बनाने के लिए नई सुविधाएं शुरू की है इसके अलावा रेलवे ने आईआरसीटीसी की वेबसाइट में कई बदलाव किए हैं। ये बदलाव के यूजर्स को टिकट बुक करने में आ रही समस्याओं की वजह से किया गया है, जिससे कि अब वो आसानी से टिकट बुक कर सकेंगे। जी हां भारतीय रेलवे ने आईआरसीटीसी वेबसाइट के इंटरफेस में कई बड़े बदलाव किए हैं, इसके अलावा रेलवे ने नई सुविधाओं की शुरुआत भी की है।

क्या हुए हैं बदलाव

आईआरसीटीसी की साइट पर नए अपडेट के साथ अब ट्रेन टिकट सर्च करने का ऑप्शन होम स्क्रीन पर रख दिया गया है।यानी कि अब टिकट बुक करने वाले यात्रियों को ट्रेन खोजने और बुकिंग के लिए वेबसाइट पर लॉग-इन करना जरूरी नहीं होगा। इतना ही नहीं इसके अलावा अब यूजर्स को बुक योर टिकट का ऑप्शन भी वेबसाइट के बांयी तरफ दिया गया है। जिसमे जाकर आपको अपनी यात्रा की जानकारी भरनी होगी, इसके लिए जैसे आप पहले टिकट बुक करने के लिए जानकारी देते थे, वैसे ही देनी है। यात्रा की तारीख के साथ बोर्डिंग स्टेशन और गंतव्य स्टेशन की जानकारी भरनी होगी।

होगा ये फायदा

इतना ही नहीं अब यूजर्स को अगर उनका टिकट पहले से बुक है और पीएनआर स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो वह विकल्प भी अब आपको आईआरसीटीसी के होम स्क्रीन पर ही मिलेगा। पीएनआर स्टेटस चेक करने के लिए बुक योर टिकट के नीचे दिए गए विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके अलावा ट्रेन में सीट उपलब्धता की जानकारी भी बिना लॉग-इन किए मिलेगी, आईआरसीटीसी इसका भी विकल्प दिया गया है। इससे यात्री को पता चल सकेगा कि उसके द्वारा चुने गए ट्रेन में सीट है या नहीं। हालांकि आपको टिकट बुक करने के लिए वेबसाइट पर लॉग-इन करना पड़ेगा।

इतना ही नहीं बल्कि पैसेंजर्स को सीट/बर्थ की उपलब्धता के बारे में भी बिना लॉग इन किए ही पता किया जा सकता है। IRCTC की वेबसाइट पर ‘Charts/Vaccancy’ चेक करने की भी सुविधा है। इसके लिए आपको वेबसाइड पर मौजूद ऑपशन में ट्रेन नंबर या ट्रेन का नाम देना होगा और बोर्डिंग स्टेशन चुनने के बाद ‘Charts/Vaccancy’ के विकल्प पर​ क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको पता चल जाएगा कि चुने गए ट्रेने में सीट की उपलब्धता है या नहीं। अब तो आप समझ ही गए होंगे कि इससे आपको क्या क्या फायदा होगा।

Exit mobile version