तपती धुप में बिलखते बच्चों को देख कर पुलिसवाले ने किया ऐसा नेक काम कि अब तारीफ करते थक नहीं रहे हैं लोग
इंदौर के डांसिंग कॉप के नाम से जाने जाने वाले रंजीत को को भला कौन नहीं जानता. रंजीत सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं ऐसा इसलिए है क्योंकि वह डांसिंग के जरिए ट्रैफिक कंट्रोल करते हैं जिसके चलते आए दिन सोशल मीडिया पर उनके डांस इनकी कोई न कोई वीडियो वायरल होती रहती है. रंजीत सिंह इंदौर के ट्रैफिक पुलिस में एक सिपाही है. लेकिन एक बार फिर से यह ट्रैफिक पुलिस वाले सुर्खियों का हिस्सा बन गए हैं लेकिन इस बार यह अपनी किसी डांसिंग वीडियो की वजह से नहीं बल्कि अपने एक नेक काम की वजह से चर्चा का विषय बने हुए हैं और इनके इस काम की लोग सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं. आज हम आपको अपने आर्टिकल के जरिए रंजीत सिंह के इसी में काम के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं तो चलिए जानते हैं.
इस पूरी घटना के बारे में ट्विटर के एक्यूजर शाहबाज अंसारी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘जो तस्वीर में शेयर कर रहा हूं वह तस्वीर इंदौर के एक ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी की है. इंदौर के इस जांबाज पुलिस अफसर का नाम रंजीत सिंह है.’ दरअसल तस्वीर में दिखाई दे रहे यह दो बच्चे सड़क पार करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन सिग्नल में हरी बत्ती जलने की वजह से बच्चे सड़क पार नहीं कर पा रहे थे. तपती गर्मी में सड़क इतनी गरम हो चुकी थी कि जो बच्चा नंगे पाव था उसके पैर चलने लगे और बच्चे ने पुलिस कर्मचारी रंजीत सिंह से कहा कि, ‘साहब मेरे पैर जल रहे हैं प्लीज सड़क पार करवा दीजिए.’ जिसके बाद रंजीत सिंह ने जो बच्चा नंगे पांव था उससे कहा कि अभी तो ट्रैफिक चल रही है. जब तक ट्रैफिक रुक नहीं जाती तब तक तुम मेरे पैरों के ऊपर अपने पैर रख लो. बात यहीं नहीं खत्म होती रंजीत सिंह ने इस बच्चे को नई चप्पल खरीद कर दी ताकि दोबारा बच्चे की गर्मी की वजह से पैर ना जले.
वायरल हो रही तस्वीरों के पीछे की कहानी जानने के लिए रंजीत सिंह से संपर्क किया गया तो रंजीत सिंह का कहना था कि यह पूरी घटना 19 मई दोपहर 2:00 बजे के आसपास की है. उन्होंने बताया कि, ‘मैंने देखा कि 2 बच्चे भाग कर सड़क पार करने की कोशिश कर रहे हैं जब मैंने उन्हें रोककर मैंने पूछा तो उनमें से एक बच्चा बोला साहब मेरे पास चप्पल नहीं है और मेरे पांव जल रहे हैं. जिसके बाद मैंने बच्चे से कहा कि तुम मेरे जूतों पर पांव रख लो और बच्चे ने 30 सेकंड तक मेरे जूतों पर पांव रखें. बस तभी किसी ने मेरी यह फोटो क्लिक कर ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. जब मैंने बच्चों से उसका नाम पूछा और पांव में चप्पल ना होने का कारण पूछा तो बच्चे ने कहा कि मेरा नाम लकी है और यह मेरा दोस्त है हमारे पास एक ही जोड़ी चप्पल है जिसको थोड़े समय यह पहनता और थोड़े समय मैं पहनता हूं.’ जिसके बाद रंजीत सिंह ने अपने स्पोटिंग स्टॉप की मदद से इन बेचारे बच्चों के लिए चप्पल खरीदी. रंजीत सिंह ने जो किया वह सच में काबिले तारीफ है.