मालाबार हिल्स में 9 मंजिला आलीशान विला की मालकिन हैं जूही चावला, देखें घर के अंदर की तस्वीरें
जूही चावला बॉलीवुड इंडस्ट्री किस टॉप अभिनेत्रियों के लिस्ट में आती हैं। उन्होंने अपने समय में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। दर्शक जूही चावला के अभिनय के साथ-साथ उनकी खूबसूरती की तारीफ करते हुए नहीं थकते थे। जूही चावला ने अपनी दिलकश मुस्कान और चुलबुले अंदाज से लोगों का दिल जीत लिया था। 90 के दशक की यह मशहूर अभिनेत्री थीं। बता दें कि साल 1984 में मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद साल 1986 में उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था। फिल्म “सल्तनत” उनकी पहली फिल्म थी परंतु 1988 में आई फिल्म “कयामत से कयामत” तक से जूही चावला को अच्छी खासी पहचान मिली।
जूही चावला का फिल्मी करियर बेहद सफल रहा है परंतु अब जूही चावला ने फिल्म इंडस्ट्री से दूरियां बना ली है। फिल्मी दुनिया से दूर अब जूही चावला सक्सेसफुल बिजनेस वुमन बन चुकी हैं। आज हम आपको जूही चावला की लग्जरी लाइफ स्टाइल के बारे में बताने वाले हैं।
जैसा कि हम सभी लोग यह बात अच्छी तरह से जानते हैं कि जूही चावला के पति का नाम जय मेहता है, जो देश के सबसे अमीर उद्योगपतियों में से एक माने जाते हैं। जूही चावला अपने पति जय मेहता के साथ मुंबई के मालाबार हिल्स के पॉश इलाके में एक आलीशान बंगले में रहती हैं। जूही चावला और जय मेहता के बच्चे लंदन में पढ़ते हैं।
जूही चावला और जय मेहता का यह आलीशान विला मालाबार हिल्स में स्थित है, जो 9 मंजिला है। जूही चावला सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और वह कोई ना कोई पोस्ट साझा करती रहती हैं। उसी समय के दौरान जूही चावला ने कई बार अपने इस शानदार घर की झलकियां भी दिखाई हैं। जूही चावला का यह आलीशान घर अंदर से बेहद खूबसूरत लगता है।
जूही चावला के इस आलीशान घर में आर्टवर्क और ट्रेडिशनल इंडियन इंटीरियर का अच्छा कॉन्बिनेशन देखने को मिलता है। आपको बता दें कि जूही चावला और उनके पति जय मेहता इस इमारत के दो फ्लोर इस्तेमाल में लाते हैं बाकी के फ्लोर्स से फैमिली के अन्य सदस्यों के पास है।
जूही चावला को गार्डनिंग और खेती करने का भी बहुत शौक है। जूही चावला के इस आलीशान घर के अंदर एक छोटा सा गार्डन भी है। इस गार्डन में जूही चावला ने कई प्रकार की सब्जियां उगाई हैं। इतना ही नहीं बल्कि इस गार्डन में कई तरह के फूलों के पौधे भी हैं।
जूही चावला के इस आलीशान घर का एक एरिया और भी है जो बहुत खूबसूरत है। इनके घर का सीटिंग एरिया काफी हरा-भरा और खूबसूरत नजर आता है। इसके अलावा जूही चावला के घर के अंदर उनका वर्कस्टेशन काफी प्रोफेशनल लुक में दिखाई देता है और काफी आकर्षक भी है।
जूही चावला के आलीशान बंगले के अंदर एक सुंदर फव्वारा भी मौजूद है, जो सफेद रंग के मार्बल से तैयार किया गया है। यह इस विला की खूबसूरती को और बढ़ाने में मदद करता है। इस फव्वारे के पीछे की दीवार पर नक्काशी, इसे किसी महल जैसा लुक देती है।
अगर हम जूही चावला के इस आलीशान घर के दरवाजों की बात करें तो दरवाजों को भी एंटीक लुक दिया गया है। दरवाजों पर खूबसूरत नक्काशी बनी हुई है।
जूही चावला के घर का टेरेस बेहद खूबसूरत है। यह दसवीं मंजिल पर स्थित है। टेरेस एरिया को जूही चावला और जय मेहता ने शानदार लुक दिया है।
जूही चावला के पूरे घर में सफेद मार्बल की फ्लोरिंग है जो इसे और भी ज्यादा खूबसूरत लुक देती है। इसके साथ ही घर के अंदर का वुडन वर्क इसके लुक को और रिच बना देता है। इतना ही नहीं बल्कि घर के अंदर शानदार और कीमती पेंटिंग्स भी हैं।