कमाई और शोहरत हर मामले में अमिताभ बच्चन को मिलती है छोटे भाई अजिताभ बच्चन से कड़ी टक्कर
सदी के महानायक और बॉलीवुड के बिग बी के नाम से मशहूर अमिताभ बच्चन को आज किसी के परिचय की जरूरत नहीं है। जहां अमिताभ बच्चन ने सिनेमा में 50 साल का सफर पूरा कर चुके हैं। खास बात तो ये है कि अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के एकमात्र ऐसे एक्टर है जो इतने लंबे समय के बावजूद एक्टिव हैं। अमिताभ बच्चन न सिर्फ फिल्मों में बल्कि सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। वैसे अमिताभ बच्चन के परिवार को हर कोई जानता है लेकिन बहुत ही कम होंगे जो अमिताभ बच्चन के भाई के बारे में जानते हों।
जी हां, अमिताभ के एक भाई भी हैं जिनका नाम अजिताभ बच्चन है। जो अमिताभ बच्चने से 5 साल बड़े हैं। लेकिन कमाई और शोहरत में अमिताभ बच्चन को कड़ी टक्कर देते हैं उनके बड़े भाई अजिताभ बच्चन। तो चलिए आपको अजिताभ बच्चन के बारे में कुछ खास बाते बताते हैं।
लाइमलाइट से दूरी रखते हैं अजिताभ बच्चन-
अक्सर आने अमिताभ बच्चन को मीडिया कैमरों से घिरे हुए देखा होगा। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन काफी एक्टिव रहते हैं। लेकिन अगर उनके बड़े भाई अजिताभ बच्चन की बात करें तो वो अमिताभ के बिल्कुल उलट हैं। अजिताभ बच्चन को लाइमलाइट में रहना बिल्कुल पसंद नहीं है। सदी के महानायक के भाई होने के बावजूद अजिताभ को कैमरे से दूर रहना ही अच्छा लगता है। हालांकि अजिताभ बच्चन देश के जाने माने बिजनसमेन में से एक है। इतना ही नहीं अजिताभ विदेशों में भी अपना बिजनेस स्किल दिखा चुके हैं। बता दें कि अजिताभ बच्चन ने 15 सालों तक लंदन में बिजनेस किया है और बिजनेस के क्षेत्र में देश-विदेश में उनका काफी रूतबा है।
सोशलाइट रमोला हैं अजिताभ की पत्नी-
बता दें कि अजिताभ की शादी एक बिजनेस विमेन और सोशलाइट रमोला से हुई है। दोनों 4 बच्चों के माता-पिता हैं। अजिताभ और रोमाला की तीन बेटिआं नीलिमा, नम्रता और नैना हैं और उनका एक बेटा भी है जिसका नाम भीम है। भले ही अजिताभ बॉलीवुड से नाता नहीं रखते लेकिन उनकी बेटी नैना की शादी बॉलीवुड एक्टर कुणाल कपूर से हुई है जबकि उनकी दूसरी बेटी नम्रता की शादी भी जाने माने पेंटर से हुई हैं। अक्सर उनकी पेटिंग दिल्ली और मुंबई में एग्जिबीशन में लग चुकी हैं। वहीं उनके बेटे भीम पेशे से एक बैंकर हैं।
कमाई में अमिताभ को देते हैं कड़ी टक्कर अजिताभ-
अमिताभ बच्चन और अजिताभ बच्चन दोनों ही भाई एक दूसरे से कई सालों से दूर रहते हैं। हालांकि इन दोनों के बीच की दूरी कोई मनमुटाव या झगड़े जैसा कारण नहीं हैं लेकिन अपने अपने कामों के चलते दोनों एक दूसरे के लिए बहुत कम समय ही निकाल पाते हैं। वहीं दोनों भाई जितना दूर हैं उतना ही दोनों में प्यार भी है। बताया जाता है कि दोनों भाईयों के परिवारों में भी काफी गहरा और मजबूद रिश्ता है। वहीं अगर दोनों की कमाई की बात करें तो इस मामले में अजिताभ अपने छोटे भाई अमिताभ को कड़ी टक्कर देते हैं। लंदन में रहकर अजिताभ ने अपने बिजनेस के जरिए खूब कमाई की है और इज्जत भी बनाई है।
अमिताभ के जबरा फैन हैं अजिताभ-
यूं तो बिग बी का हर कोई फैन है लेकिन उनके बड़े भाई और भाभी भी अमिताभ की एक्टिंग के जबरा फैन हैं। अजिताभ अपनी पत्नी के साथ हमेशा अपने भाई की हर फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने जाते हैं। वहीं अमिताभ बच्चन की फिल्म शोले अजिताभ की फेवरेट फिल्म है। बताया जाता है कि अजिताभ ने अमिताभ बच्चन के बॉलीवुड के शुरुआती दिनों में बहुत मदद की थी।