पोस्ट ऑफिस की इस धमाकेदार स्कीम में मिलेंगे 16 लाख रुपए, लगाने होंगे 10 हजार, यहां जानिए डिटेल्स

अक्सर देखा गया है कि लोग अपनी मेहनत से कमाया गया पैसा कहीं ना कहीं निवेश करने के बारे में सोचते हैं परंतु किसी भी प्रकार के निवेश में जोखिम अधिक रहता है। रिस्क लेना हर किसी के बस की बात नहीं है। हर कोई यही चाहता है कि जहां पर वह अपना पैसा निवेश करें, वहां पर वह सुरक्षित रहे और कम जोखिम में लोगों को अच्छा रिटर्न मिल सके।

वैसे देखा जाए तो ऐसी बहुत सी स्कीम हैं जिसमें आप लोग अपना पैसा निवेश कर सकते हैं। क्विटी मार्केट में जोखिम सबसे अधिक है तो रिटर्न भी बाकी इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट्स से ज्यादा है। लेकिन अगर आप जोखिम लेना नहीं चाहते हैं तो इसके लिए पोस्ट ऑफिस की योजनाओं में निवेश करना एक बेहतर विकल्प है।

पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाएं आपके लिए काफी अच्छी साबित होंगी। इसमें जोखिम बहुत कम होता है। इतना ही नहीं बल्कि रिटर्न भी बहुत बढ़िया मिलता है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से एक ऐसे निवेश के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें जोखिम ना के बराबर है और रिटर्न भी अच्छा खासा प्राप्त होता है। जी हां, ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट (Post Office Recurring Deposit) उनमें से एक निवेश का रास्ता है।

ऐसे शुरू कर सकते हैं पोस्ट ऑफिस RD में निवेश

पोस्ट ऑफिस RD डिपॉजिट अकाउंट एक सरकार की गारंटी योजना है। इसमें बेहतर ब्याज दर के साथ ही छोटे किस्तों में पैसा जमा कर सकते हैं। इसमें सिर्फ ₹100 के छोटे से अमाउंट से निवेश शुरू किया जा सकता है और आप जितना चाहे इसमें पैसा जमा कर सकते हैं, निवेश की अधिकतम सीमा नहीं है। 5 सालों के लिए इस स्कीम में अकाउंट खोला जाता है।

हालांकि, बैंक 6 महीने, 1 साल, 2 साल, 3 साल के लिए रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट की सुविधा प्रदान करती है। आपको बता दें कि इसमें जमा धन राशि पर ब्याज कैलकुलेशन हर तिमाही (सालाना रेट पर) होता है और इसे हर तिमाही के आखिर में आपके अकाउंट में जोड़ दिया जाता है। भारत सरकार अपनी सभी छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें हर तिमाही में तय करती हैं। फिलहाल, रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम पर 5.8% का ब्याज मिल रहा है। यह नई दर 1 अप्रैल 2020 से लागू है।

10 हजार लगाएं और पाएं 16 लाख रुपये

अब आपको यह बताते हैं कि आप पोस्ट ऑफिस की RD की स्कीम में 16 लाख रुपए से भी ज्यादा कैसे प्राप्त कर सकते हैं। मान लीजिए अगर आप हर महीने इस स्कीम में 10 हजार रुपए 10 साल तक निवेश करते हैं तो आपको 10 साल बाद 5.8% की ब्याज दर पर 16 लाख रुपए से भी अधिक धनराशि प्राप्त होती है। 10 साल बाद मेच्योरिटी अमाउंट 16,28,963 रुपए मिलेंगे।

आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपको अपने खाते में रेगुलर पैसा जमा करते रहना होगा। यदि आप पैसा नहीं जमा करते तो हर महीने एक परसेंट जुर्माना देना पड़ेगा। 4 किस्तें अगर आप नहीं भरते हैं तो इसके बाद आपका खाता बंद कर दिया जाता है।

पोस्ट ऑफिस RD पर टैक्स

आपको बता दें कि रिकरिंग डिपॉजिट में अगर आप निवेश करते हैं तो इस पर TDS भी कटता है। अगर आप ₹40000 से ज्यादा जमा करते हैं तो इस पर सालाना की दर से टैक्स 10% लगता है। आरडी पर मिलने वाले ब्याज पर भी टैक्स लगाया जाता है परंतु पूरे मैच्योरिटी अमाउंट पर टैक्स नहीं लगता है। जिन निवेशकों की कोई टैक्सेबल इनकम नहीं है, तो जिस प्रकार FD में होता है, उसी प्रकार वह फॉर्म 15G भरकर TDS पर छूट प्राप्त कर सकते हैं।